Arvind Kejriwal
380.9K subscribers
Verified ChannelSimilar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                हमने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा किया था, हम अपना काम कर रहे हैं, और जरूरत पड़ी तो जान भी हाजिर है। तस्करों की संपत्तियों पर अब बुलडोजर चल रहा है। अब पंजाब की 3 करोड़ जनता नशा तस्करों को भगाएगी और नशा मुक्त पंजाब बनाएगी।
                                    
                                पिछले दो दिनों में पंजाब के कई गांवों में लोगों से मिला, उन्होंने बताया कि कैसे नशे ने एक-एक परिवार को तोड़ा, युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद की—ये सब सुनकर तकलीफ होती है। लेकिन अब पंजाब तेज़ी से बदल रहा है। हमारी सरकार की सख्त कार्रवाई और जनता के साथ आने से नशा तस्करों की कमर टूट रही है। हज़ारों लोगों को नशे से बाहर निकालकर उन्हें नया जीवन दिया जा रहा है। आज लुधियाना पहुँची नशामुक्ति यात्रा में भी वही जज़्बा देखने को मिला, जो अब पूरे पंजाब की पहचान बनता जा रहा है। पंजाब नशे को जल्द हरा देगा।
                                    
                                आज होशियारपुर में ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ यात्रा के दौरान जब लोगों ने नशे से उजड़ते परिवारों की कहानियाँ सुनाईं, तो हर आंख भर आई। वो दौर अब बीत गया है, जब पंजाब को नशे के अंधेरे में धकेल दिया गया था। अब सरकार और जनता मिलकर पंजाब को नशे से आज़ाद कर रहे हैं।