
MP Congress
302.5K subscribers
Verified ChannelAbout MP Congress
यह मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का ऑफिसियल व्हाट्सअप चैनल है। मध्यप्रदेश के नवनिर्माण के लिये संकल्पित कांग्रेस पार्टी से जुड़िये और बदलाव का हिस्सा बनिये। हम मिलकर मध्यप्रदेश बनायेंगे, हम मिलकर मध्यप्रदेश बचायेंगे। “जय मध्यप्रदेश, जय कांग्रेस”
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

भाजपा की गुंडई को यह कांग्रेस का जवाब है..

थाली बता रही है, सरकार कितना खा रही है!


जननायक श्री राहुल गांधी जी भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस के "संगठन सृजन अभियान" का शुभारंभ करेंगे। 🗓️3 जून 2025 📍भोपाल


शर्मसार मध्यप्रदेश • बेशर्म मोहन सरकार !!


जननायक श्री राहुल गांधी जी भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस के "संगठन सृजन अभियान" का शुभारंभ करेंगे। 🗓️3 जून 2025 📍भोपाल


जो लोग मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनेंगे, वही कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में चलाएंगे। नए जिला अध्यक्षों के काम को कई तरह से मापा जाएगा, जैसे- • कांग्रेस पार्टी के वोट बढ़ रहे हैं या नहीं? • क्या जिला अध्यक्ष सभी को साथ लेकर चल रहा है? • जब जिले में किसी दलित, आदिवासी पर आक्रमण हुआ तो कांग्रेस वहां खड़ी मिली या नहीं? इसी के साथ जिला अध्यक्षों को कई जिम्मेदारियां और ताकत दी जाएंगी। जिला अध्यक्षों की आवाज स्थानीय चुनाव, विधायकों और सांसदों को चुनने में सुनी जाएगी। अगर कोई सोचता है कि वो जिला अध्यक्षों को अलग कर, कांग्रेस पार्टी में आगे बढ़ सकता है, तो वो गलतफहमी में है। : नेता विपक्ष श्री #RahulGandhi जी. 📍 भोपाल

मोहन सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर तानाशाही पर उतारू है, लेकिन हम अन्याय के विरुद्ध लड़े है और लड़ेंगे !!