Star Educational Hub WhatsApp Channel

Star Educational Hub

7.2K subscribers

About Star Educational Hub

Follow us on Whatsapp 👇 https://whatsapp.com/channel/0029Va5xlaB6LwHddhCVc23g You can follow us on YouTube 👇 https://youtube.com/@stareducationalhub?si=pcI0tpg4gaJVQGMN Follow on facebook 👇 https://www.facebook.com/share/dWibXy2aDy4HMSf9/

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 1:33:50 AM

*CET स्टेटस रिपोर्ट....हरियाणा CET 2025 रजिस्ट्रेशन का आज लास्ट डे : अब तक 162472 आवेदन; एक दिन में 6 लाख बढ़े, रात 11.59 तक खुला पोर्टल* *हरियाणा में ग्रुप-सी भर्ती के लिए होने जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के रजिस्ट्रेशन का आज लास्ट डे है। अब तक हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के आधिकारिक पोर्टल पर 162472 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.। हैरानी की बात यह है कि रजिस्ट्रेशन का ये आंकड़ा 11 जून की रात 12 बजे तक का है। जबकि 10 जून को 108013 अभ्यर्थियों ने सीईटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 24 घंटे के बाद ही अभ्यर्थियों की संख्या में तेजी से छह लाख तक की बढ़ोतरी हुई।* *इन आंकड़ों की पुष्टि आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि आयोग रजिस्ट्रेशन संबंधी सही आंकड़ा आपको बताना चाहता है। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में कितनी सत्यता है।* *एक मिनट में करीब 80 रजिस्ट्रेशन हो रहे* *आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक पोर्टल पर एक मिनट में करीब 80 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 जून को रात 12.00 12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं। इन आंकड़ों से यह पता भी चलता है कि सीईटी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है साथ ही रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी अच्छी तरह काम कर रहा है।* *ई-दिशा पोर्टल से डाउनलोड होंगे जाति प्रमाण पत्र* *बीसी, ओबीसी, एससी और डीएससी (नौकरी से जुड़े) प्रमाण पत्रों की फाइलें लंबित थीं, उनका काम अब ई-दिशा पोर्टल (www.edisha.gov.in) के बैक एंड से पूरा कर लिया गया है। अब जिन लोगों ने ये प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रमाण पत्र सीधे इसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।* *इस काम के लिए saralharyana.gov.in साइट पर न जाएं। जिनके प्रमाण पत्र तैयार हो गए हैं, उन्हें मैसेज के जरिए लिंक भेजा जा रहा है, ताकि वे आसानी से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकें। ईडब्ल्यूएस, डीएससी (एजुकेशन) और एससी प्रमाण पत्र saralharyana.gov.in से ही पहले की तरह डाउनलोड किए जाते रहेंगे।*

😢 1
Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 1:25:31 AM

https://whatsapp.com/channel/0029Va5xlaB6LwHddhCVc23g दिनांक 21 जून 2025 को अर्न्तराष्ट्ीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन जिला कुरूक्षेत्र मे आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर दिनांक 15.06.2025 को मैराथान का आयोजन किया जाएगा। जिसमे माननीय मुख्यमन्त्री जी मुख्य अतिथि कि तौर पर सम्मिलित होगें। सभी से अनुरोध है कि इस मैराथन मे भाग लेकर हरियाणा सरकार की योग युक्त - नशा मुक्त अभियान का हिस्सा बनें । मैराथन के लिए लिंक पर रजिस्ट्ेशन अवश्यक करें। *Link for Registration 👇* https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeREyBPbWJ9d5fORqSaiLvHdUZsEvS-uQlRoTtyiy0Q7on-Mg/viewform?usp=header https://whatsapp.com/channel/0029Va5xlaB6LwHddhCVc23g

Image
Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 3:02:56 AM

Cet की last date extend नही होगी

😮 1
Image
Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 1:51:27 AM

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *गुरुवार - 12- जून -2025* 👇🏻 *===============================* *1* जयशंकर बोले- ओसामा को पाकिस्तान ने छुपाकर रखा, उसपर भरोसा करना मुश्किल; भारत क्या करे किसी को यह तय करने का हक नहीं *2* BSF जांबाजों को जर्जर और गंदे डिब्बे क्यों दिए? रेल मंत्री का फूटा गुस्सा, चार अफसर सस्पेंड,अमरनाथ जा रहे BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मिली, सीटों पर गद्दी नहीं, टॉयलेट टूटा, कॉकरोच थे; *3* झारखंड समेत तीन राज्यों में 6 हजार करोड़ के दो रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, मोदी कैबिनेट का फैसला *4* निगरानी क्षमता बढ़ा रहा भारत, लेकिन तेजी से बदलते खतरे समझने होंगे', CISC एयर मार्शल दीक्षित का बयान *5* भाजपा के नए अध्यक्ष का चुनाव 21 जुलाई तक संभव, अगले हफ्ते से कवायद तेज होगी, 10 राज्यों में भी नए अध्यक्ष चुने जाएंगे *6* भाजपा सूत्रों का दावा-मणिपुर में फिलहाल नई सरकार नहीं बनेगी, मैतेई-कुकी-जो समुदायों में सुलह प्राथमिकता; अभी राष्ट्रपति शासन ही रहेगा *7* तत्काल टिकट- अब आधार जरूरी, 1 जुलाई से नियम लागू, IRCTC की एप-वेबसाइट पर वेरिफिकेशन होगा, पहले 30 मिनट एजेंट्स नहीं कर पाएंगे बुकिंग *8* भाजपा सांसद का मंत्री बेटे के बयान से किनारा, नितेश राणे ने कहा था- देवेंद्र फडणवीस सबके बाप; पिता बोले- महाराष्ट्र CM लोगों के सेवक *9* सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, राजा रघुवंशी की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई, कहा-हमने उससे सारे रिश्ते तोड़े *10* हिंदुओं के घर-दुकानें लूटी गई, ममता राज में पुलिस भी असुरक्षित; शुभेंदु अधिकारी के आरोप *11* कटरा-श्रीनगर वंदे भारत की सभी सीटें 10 दिन तक फुल,वंदे भारत से कश्मीर का सफर 'सुपरहिट', रिकॉर्डतोड़ बुकिंग; टिकटों की लंबी वेटिंग *12* बेंगलुरु भगदड़ मामले पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, RCB के मार्केटिंग हेड की जमानत पर फैसला होगा; कल कर्नाटक सरकार ने टीम-BCCI को जिम्मेदार ठहराया *13* भीषण सड़क हादसे में एक बेकाबू कंटेनर ने टैम्पो टैरक्स को टक्कर मारने के बाद,जयपुर-दौसा हाईवे पर मौत का तांडव, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत,शादी की शहनाई मातम में डूबी! *14* AC का टेम्परेचर 20°C से कम नहीं कर पाएंगे, ग्लोबल वॉर्मिंग और बिजली की खपत रोकने के लिए सरकार नए नियम ला रही *15* देश में राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म,पारा 48°C पहुंचा, दिल्ली में 51°C जैसी गर्मी का एहसास; MP-UP, पंजाब-हरियाणा में भी तापमान 40°C-45°C के बीच रहा *16* मोहभंग या कोई और बड़ी वजह..., बांग्लादेश की अगली सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहम्मद यूनुस; खुद किया एलान *17* पहले पानी की किल्लत और अब गर्मी का प्रकोप... 50 डिग्री पहुंचा पाकिस्तान का तापमान, पाकिस्तान पंजाब में मची त्राहिमाम

Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 12:44:21 AM

*CET रजिस्ट्रेशन के आंकड़े*

Image
Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 2:05:36 AM

दिल्ली में प्रचंड हीटवेव! कल 52 डिग्री वाला टेंपरेचर फील हुआ, आज भी झुलसा सकती है गर्मी

Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 3:29:51 AM

*💠Legal Notice for granting one increment after retirement* *🔹रिटायर कर्मचारियों (Petitioners) के वार्षिक वेतन वृद्धि के मामले अनुभाग अधिकारी की टिप्पणी सहित भिजवाने बारे निर्देश ।*

Image
Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 3:27:12 AM

*हरियाणा न्यूज़ एक नजर* *💠ई-दिशा पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं लंबित जाति प्रमाण पत्र ।* *💠Admissions : दोबारा जारी हुआ शेड्यूल, 26 को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट ।* *💠शिक्षा मंत्री को हिंदी में पत्र नहीं भेजा तो अब अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई ।* *💠Admissions : दाखिले के लिए आवेदन में प्रदेश में पहले स्थान पर कैथल की आईटीआई ।* *💠Promotions : प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 844 शिक्षक पदोन्नत, इनमें चार प्राचार्य शामिल* *💠सिंचाई व जल संसाधन विभाग के 60 भ्रष्ट अफसर होंगे चार्जशीट, 10 पर विभाग खुद तय करेगा एक्शन* *💠सफाई कर्मियों के वेतन में 2100 रुपए की वृद्धि, कबीर जयंती पर सीएम ने की घोषणा ।* *💠रेलवे में तत्काल टिकटों की दलाली पर ओटीपी का बैरियर, रुकेगा खेल ।* *💠CET के लिए आवेदन आज रात तक ही, अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी* *💠हमारे शिक्षक हनुमान, श्रीराम का कार्य कर रहे -शिक्षामंत्री* *💠Transfers : 308 स्कूलों में 16997 छात्रों के विषय अपलोड नहीं, अटक सकते हैं तबादले* *💠HAU के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर, सीएसओ समेत आठ पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस ।* *💠CET : सरल में अटके सर्टिफिकेट, सीईटी पोर्टल में ओटीपी.....अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग* *💠आगामी 9 जुलाई को होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सभी संगठन लेंगे भाग* *💠निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मिली खराब, सिंचाई विभाग के 80 अधिकारी-कर्मचारी चार्जशीट* *💠हरियाणा सरकार हर 10 किलोमीटर के दायरे में खोलेगी नया संस्कृति मॉडल स्कूल -शिक्षामंत्री* *💠Meeting : अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिला शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी का डेलिगेशन ।*

Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 1:16:16 AM

. *जय श्री राम* *गुरुवार, 12 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸मस्क को ट्रंप से झगड़ा पड़ा भारी, सरकारी ठेके गंवाने की कगार पर, बोले- ट्रंप पर किए पोस्ट का पछतावा 🔸भारत के शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज की वजह से एक बार फिर टल गया है. 🔸भारत का निर्यात निश्चित रूप से चालू वित्त वर्ष में 825 अरब डॉलर से अधिक होग: गोयल 🔸Weather: दिल्ली-यूपी समेत प्रचंड गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान में 48 डिग्री के पार तापमान; पंजाब में रेड अलर्ट 🔸'महायुति स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगी', सीएम फडणवीस ने अफवाहों को लगाया विराम 🔸NIA: विदेश भागने की फिराक में थे लॉरेंस के 40 गुर्गे; फर्जी पासपोर्ट का नेटवर्क चलाता था उत्तराखंड का राहुल 🔸गाजा में युद्ध से भयंकर तबाही: अबतक कुल 55,000 से ज्यादा मौतें; इस्राइल ने दो बंधकों के शव किए बरामद 🔸Climate Change: 2030 तक 80% जिलों में दोगुना होगा लू का प्रकोप; दिल्ली-मुंबई समेत आठ शहरों में होगी भीषण गर्मी 🔸अमरनाथ जा रहे BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मिली:सीटों पर गद्दी नहीं, टॉयलेट टूटा, कॉकरोच थे; 5 दिन बाद 4 रेलवे अफसर सस्पेंड 🔸​दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से निष्कासित:पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों के चलते 6 साल के लिए किया बाहर 🔸कटरा-श्रीनगर वंदे भारत की सभी सीटें 10 दिन तक फुल:रेलवे बोला- दो ट्रेनें भी कम पड़ रही हैं, हर दिन बुकिंग की संख्या बढ़ रही 🔸​​​केरल हाईकोर्ट का प्रियंका को नोटिस:वायनाड सीट पर जीत चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब मांगा; संपत्ति छिपाने का आरोप 🔸गोल्डी बराड़ का दावा- मूसेवाला लॉरेंस के संपर्क में था:अहंकार में आकर उसने गलतियां की, हमारे पास और कोई ऑप्शन नहीं था 🔸​मणिपुर: मेईतेई संगठन ने बंद वापस लिया, प्रदर्शन के दौरान फायरिंग के आरोप में एक गिरफ़्तार 🔸​​​​​झारखंड, कर्नाटक और आंध्र को केंद्र सरकार का तोहफा; 6405 करोड़ रुपये के दो रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी 🔸​पीएम मोदी का 11 साल का कार्यकाल बदली हुई सरकार नहीं, बदले युग का प्रतीक : सुधांशु त्रिवेदी 🔸​NRC नागरिकता तय करने के लिए एकमात्र दस्तावेज नहीं हो सकता: CM सरमा 🔸घर में सुरंग खोद एचपीसीएल की लाइन से डीजल चोरी, पिकअप समेत एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर  🔹WTC Final: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 पर सिमटी, साउथ अफ्रीका 43/4 *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

😢 1
Star Educational Hub
Star Educational Hub
6/12/2025, 12:43:26 AM

*आज का राशिफल* *12 जून 2025 , बृहस्पतिवार* मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी पुराने केस में जीत होगी। साथ ही नए केस मिल सकते हैं। बच्चों के लिए अहम फैसला ले सकते हो। आप जीवनसाथी से अपनी समस्या साझा करेंगे और भावनात्मक रुप से थोड़े हल्के भी हो जाएंगे। घर की सजावट पर ध्यान दें सकते हैं जिससे परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) आज आपका दिन उत्तम रहेगा । आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि वालों के लिए दिन उनके अनुकूल रहेंगे। आप जो भी चाहेगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन ऑफर भी आ सकता है। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते है। किसीकी गलत नसीहत आपको अपने तरक्की के मार्ग से विचलित कर सकती है। इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहें है उनके लिए दिन शुभ है। कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते हैं। जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा। आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। कारोबार में आपको उम्मीद के मुताबिक थोड़े ही लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नया वाहन को खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है। सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। छात्र वर्ग किसी से बहस न करें, पढ़ाई के प्रति आपकी रूझान बनी रहेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं। कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार आएगा। प्यार के मामले में थोडी निगेटिविटि फील हो सकती है। अपने साथी के साथ समय बिताये। जो चीजें आपके लिए रूकावट बन रहीं हो उसे नजर अंदाज कर दें। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। लोगों के सामने आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी। आप किसी ऐसे काम में रिस्क नहीं लेंगे जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ता हो। साथ ही पैसों की स्थिति को लेकर मानसिक उथल-पुथल होने के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है उन्हें किसी न किसी तरह से फायदा हो सकता है। बिजनेस में किसी और की गलती का फायदा आपको मिल सकता है। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूर्त जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अच्छा होगा। मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं। लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव जमेगा।अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें। परिवार से मधुर सम्बन्ध बनाए रखें । मन की बातों को अपने किसी करीबी से शेयर करे। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल करना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े और खास मामले आपके सामने आ सकते हैं। कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन आपके लिए उत्तम है। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी। मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से मधुर व्यवहार बनाएँ रखें । ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नत किया जा सकता है। फिजूल खर्च से बचें। आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। आज व्यापार में उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है। आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। 🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। 🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

Link copied to clipboard!