
Anugrah Memorial College, Gaya
5.6K subscribers
About Anugrah Memorial College, Gaya
School Code: 21003 College Code: 101 WhatsApp: https://tinyurl.com/AnugrahWP Telegram: https://t.me/AMCollegeGaya Owner: Rishav Mehta ✓ We do not officially represent the College, this channel is only for students help purpose.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा चार वर्षीय स्नातक (CBCS) सत्र 2023-27 तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में इस महाविद्यालय से सम्मिलित होने वाले सभी छात्रा-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक (CBCS) सत्र 2023-27 चतुर्थ सेमेस्टर (Semester- IV) में नामांकन ऑनलाईन माध्यम से महाविद्यालय पोर्टल online.amcollegegaya.ac.in पर दिनांक 26.05.2025 से 06.06.2025 तक लिया जायेगा।*


*इंटरमीडिएट सत्र-2023-25 के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपका मूल मार्कशीट एवं प्रोविजनल प्रमाण पत्र आपके कॉलेज में भेजा जा चुका है। आप अपनी मार्कशीट एवं प्रोविजनल प्रमाण पत्र अपने कॉलेज से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।* *नोट:- मार्कशीट और प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको अपना मूल एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।*

*Programme of B. Sc. Part - III (Chemistry) Practical Examination - 2025* *(Session: 2022-2025) Chemistry (Hons): Paper-VIII (Practical)*


*Programme of B.A. Part- III exam-2025 Sub:- Psychology Practical, paper-VIII, 2022-2025*


*हमलोग आधिकारिक तौर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व नहीं करते है, यह चैनल सिर्फ छात्रों के सहायता के लिए है।*

*अगर आप भी गया जी से है तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना।* *देखने के लिए:👇* *https://whatsapp.com/channel/0029Vb29l6tJpe8cb36wJg2H*

*एतद् द्वारा महाविद्यालय के वैसे छात्रा-छात्राओं जिन्होने अभीतक किसी कारणवश स्नातक (CBCS) सत्र 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर में नामाकन नहीं ले सके है को सूचित किया जाता है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए स्नातक (CBCS) सत्र: 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन हेतु तिथि दिनांक 28.05.2025 से 30.05.2025 तक विस्तारित किया जाता है। शेष नियम व शर्ते पूर्ववत रहेगी।*
