
🇮🇳DAILY NEWS & EDUCATION CHANNEL🇮🇳
3.9K subscribers
About 🇮🇳DAILY NEWS & EDUCATION CHANNEL🇮🇳
*🌎🇮🇳यहअधिकारिक NEWS CHANNEL नहीं है, यह PUBLIC WHATSAPP CHANNEL है, इसका एकमात्र उद्देश्य सरकार से प्राप्त नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ देश दुनियां की जानकारी साझा करना*🇮🇳🌎
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

चीन में 1500 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से चार घंटे में तय हो रही है। भारत में ट्रेन से उतरने की जगह नहीं मिल रही, यही सत्य है।

आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची में होगा मुकाबला


*🌨️मौसम विभाग ने #JammuKashmir में 3 मार्च तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है----* 🌨️विभाग ने कहा है कि दो और तीन मार्च तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

🔰 *भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी* 🔰 📔 *𝗤1.* पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि से किया जाता है? *𝐀𝐧𝐬:* यूरेनियम-सीसा डेटिंग 📕 *𝗤2.* विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? *𝐀𝐧𝐬:* ग्रीनलैंड 📗 *𝗤3.* भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है? *𝐀𝐧𝐬:* मौसिनराम, मेघालय 📘 *𝗤4.* कौन सा महासागर 'सागरों का सागर' कहलाता है? *𝐀𝐧𝐬:* प्रशांत महासागर 📙 *𝗤5.* भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है? *𝐀𝐧𝐬:* गंगा 📗 *𝗤6.* कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है? *𝐀𝐧𝐬:* 8 राज्यों से 📔 *𝗤7.* विश्व का सबसे गहरा महासागर कौन सा है? *𝐀𝐧𝐬:* प्रशांत महासागर 📙 *𝗤8.* भारत में ब्लैक स्वान घटना किससे संबंधित है? *𝐀𝐧𝐬:* जलवायु परिवर्तन 📕 *𝗤9.* कौन सा मरुस्थल 'ठंडा मरुस्थल' कहलाता है? *𝐀𝐧𝐬:* गोबी मरुस्थल 📘 *𝗤10.* नील नदी किस महाद्वीप में बहती है? *𝐀𝐧𝐬:* अफ्रीका Daily ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिए join करें👇👇 ︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘

*अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्ड कार्ड वीज़ा' का एलान किया है जिसमें लोग 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपए देकर अमेरिका की नागरिकता हासिल कर पाएंगे. अमेरिका पहला देश नहीं है जो पैसों के बदले नागरिकता दे रहा है. इससे पहले भी ऐसी स्कीम या इससे मिलती जुलती स्कीमें दुनिया के कई देशों में चलती आई है.*✍️

*👉BREAKING | CM फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे में बढ़ी तकरार* - शिंदे सरकार के समय हुई अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू महाराष्ट्र में 3200 करोड़ का ठेका फडणवीस सरकार ने किया रद्द

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 📸: JioHotstar


*चीन ने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसे इनर मंगोलिया क्षेत्र में देखा गया।*

*🔯💁🏻♂️महंगाई का झटका! देशभर में एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा* _तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। सिलेंडर पर 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में सिलेंडर की नई कीमत 1803 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1913 रुपये और मुंबई में 1755.50 रुपये कीमत है।_
