
Engineer's Study Classes
7.0K subscribers
About Engineer's Study Classes
✍️ अगर आप *सरकारी नौकरी* की तैयारी कर रहे हैं, तो लिंक से सभी Aspirants चैनल ज्वाइन कर लें, यहाँ आपको Daily *The Hindu Vocabulary, VVI GK GS Current Affairs daily, सलेक्टेड स्टूडेंट्स का Smart Notes, सभी कुछ मिल जाएगा* जिससे कि आप अपनी एग्जाम की तैयारी में सबसे आगे होंगे और select हो जाएंगे, प्रतिदिन पर्याप्त क्विज मिलेगी जिसे आप कभी भी फ्री टाइम में सॉल्व करके लगातार पढ़ाई के टच में रहें तथा स्वयं को बाकी लोगों से एक कदम आगे रखें..!! https://whatsapp.com/channel/0029Va8eLoqAojYy9wMgy51R 👉🏻✍️और साथ ही साथ यही पर सारी जॉब का नोटिफिकेशन भी सबसे बता दिया जाता हैं 👇 https://whatsapp.com/channel/0029Va8eLoqAojYy9wMgy51R 👉🏻छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा बिना किसी शुल्क के यह मुहिम शुरू की गई है, अतः आप लोग इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने वाले छात्रों को शेयर जरूर करें.!!.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*(Q) कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है?* *(Q) In Which State Is Kamakhya Temple Located ?* *(A) मेघालय (Meghalay) 😥* *(B) मणिपुर (Manipur)🙏* *(C) असम (Assam) ❤️* *(D) त्रिपुरा (Tripura) 👍*

C ) *कामाख्या मंदिर:- असम* भारत के प्रमुख मंदिर :- काशी विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी, उत्तर प्रदेश (भगवान शिव को समर्पित) बृहदेश्वर मंदिर – तंजावुर, तमिलनाडु (राजराज चोल द्वारा बनवाया गया) मेणकापुर सूर्य मंदिर – बिहार (भगवान सूर्य को समर्पित, छठ पूजा से प्रसिद्ध) कोणार्क सूर्य मंदिर – ओडिशा (13वीं सदी में गंग वंश द्वारा निर्मित) सोमनाथ मंदिर – गुजरात (12 बार आक्रमण और पुनर्निर्माण) अमरनाथ मंदिर – जम्मू-कश्मीर (शिवलिंग बर्फ से बनता है) वैष्णो देवी मंदिर – जम्मू-कश्मीर (त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित) रामेश्वरम मंदिर – तमिलनाडु (रामनाथस्वामी मंदिर, चार धामों में एक) जगन्नाथ मंदिर – पुरी, ओडिशा (पुरी रथ यात्रा प्रसिद्ध) केदारनाथ मंदिर – उत्तराखंड (पंच केदारों में एक) बद्रीनाथ मंदिर – उत्तराखंड (चार धामों में एक, भगवान विष्णु को समर्पित) अक्षरधाम मंदिर – दिल्ली (आधुनिक वास्तुकला का उदाहरण) स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) – अमृतसर, पंजाब (सिखों का प्रमुख तीर्थ) दिलवाड़ा जैन मंदिर – माउंट आबू, राजस्थान (जैन स्थापत्य का अद्भुत उदाहरण) कामाख्या मंदिर – असम (तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध शक्ति पीठ) खजुराहो मंदिर – मध्य प्रदेश (कामुक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध, विश्व धरोहर) लिंगराज मंदिर – भुवनेश्वर, ओडिशा (शिव को समर्पित) मीनाक्षी मंदिर – मदुरै, तमिलनाडु (भगवती मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर) विट्ठल मंदिर – पंढरपुर, महाराष्ट्र (विठोबा को समर्पित) तुंगनाथ मंदिर – उत्तराखंड (दुनिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर)

*C)Gautam बुद्ध ने पहला उपदेश सारनाथ UP में दिया!* *important facts* 👉गौतम बुद्ध का जन्म – 563 ई.पू. में लुंबिनी (वर्तमान नेपाल) में हुआ। 👉बुद्ध का असली नाम – सिद्धार्थ गौतम था। 👉बुद्ध के पिता का नाम – शुद्धोधन (शाक्य गण के राजा)। 👉बुद्ध की माता का नाम – महामाया (कोलिय वंश की राजकुमारी)। 👉बुद्ध का पालन-पोषण – मौसी गौतमी ने किया। 👉पत्नी का नाम – यशोधरा, पुत्र – राहुल। 👉गृहत्याग (महाभिनिष्क्रमण) – 29 वर्ष की उम्र में किया। 👉ज्ञान प्राप्ति (बोधि) – 35 वर्ष की उम्र में गया (बिहार) में बोधि वृक्ष के नीचे। 👉ज्ञान प्राप्त करने के बाद नाम – बुद्ध या तथागत। 👉प्रथम उपदेश – सारनाथ (वाराणसी) में पंचवर्गीय भिक्षुओं को (धर्मचक्र प्रवर्तन)। 👉बुद्ध की मृत्यु (महापरिनिर्वाण) – 483 ई.पू. में कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। 👉बौद्ध धर्म के त्रिरत्न – बुद्ध, धर्म, संघ। 👉बुद्ध का मुख्य उपदेश – अष्टांगिक मार्ग, चार आर्य सत्य, मध्य मार्ग। 👉बुद्ध ने मूर्तिपूजा का विरोध किया – आत्मज्ञान पर बल दिया।

Q.नाथू ला दर्रा भारत को उसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है?

✍ RRB Technician Short Notice Out 2025 👉Technician Grade-III = 6000✅ 👉Technician Grade-I = 180✅ 😁 Full Notification on 28 June ✍ JOIN US FOR FASTEST UPDATE https://whatsapp.com/channel/0029Va8eLoqAojYy9wMgy51R ✍ CLICK HERE FOR ANY JOB UPDATE 👇 https://t.me/engineers1classes/2408


Q. हिमालय की सबसे बाह्य पर्वतमाला है … The outermost range of the Himalayas is ...

*𝐐. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?*