
Daily Static GK Current Affairs UPSC SSC Exam News Update Motivation Notes
27.1K subscribers
About Daily Static GK Current Affairs UPSC SSC Exam News Update Motivation Notes
© Official UPSC, SSC, Railway, GD, RPSC, BPSC, UPPCS, BANKING, TET & All Exams 📞 Contact For Any Queries / Paid Promotion 👇🏻👇🏻 [email protected] T.me/Pratap_Chouhan #currentaffairs #staticgk #liveclass #pdf #gknotes #quiz
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*भारत की जनगणना 2027 हेतु अधिसूचना जारी। इसके साथ जनगणना की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है।* *संदर्भ तिथि: सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों हेतु 1 मार्च 2027; परंतु लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित क्षेत्रों के लिए 1 अक्टूबर, 2026 होगी ।*


*🔥Today Motivational Thoughts💪*

*🔲16वीं जनगणना की अधिसूचना* ◼️जारी - 16 जून को केंद्र सरकार द्वारा ◼️महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त - *मृत्युंजय कुमार नारायण* ◼️जनगणना प्रारंभ - जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे बर्फीले क्षेत्रों में 1 अक्टूबर 2026 तथा देश के बाकी हिस्सों में 1 मार्च 2027 से ◼️अनुमानित खर्च - लगभग *13 हजार करोड़* रूपये ◼️पहली बार डिजिटल माध्यम से जनगणना होगी *◼️दो चरणों - पहला ( 1 अक्टूबर 2026) और दूसरा (1 मार्च 2027)* ◼️16 साल बाद होने जा रही हैं जनगणना। ◼️इस बार जनगणना के साथ जाति गणना भी होगी। ◼️90 साल बाद (1931 के बाद) जातिगत आंकड़े जुटाए जाएंगे। ◼️जनसंख्या गणना में 28 कॉलम होंगे




*🌍 भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर* Q – दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? *उत्तर – उत्तर प्रदेश में* Q – नैन्सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है? *उत्तर – फ्रांस का* Q – भारत को कितने पिन कोड जोन या क्षेत्र में बॉंटा गया है? *उत्तर – आठ* Q – कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है? *उत्तर – एण्डीज पर्वत श्रेणी (इक्वेडोर में)* Q – तस्मानिया द्वीप किस देश/महाद्वीप के पास है? *उत्तर – आस्ट्रेलिया के दक्षिण में* Q – तीसता नदी किस वृहत् नदी व्यवस्था के अन्तर्गत है? *उत्तर – ब्रह्मपुत्र* Q – बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है? *उत्तर – पद्मा नदी के नाम से* Q – कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? *उत्तर – उत्तरांचल राज्य में* Q – कुपड़ा जल विद्यत परियोजना किस राज्य में है? *उत्तर – तमिलनाडु में* Q – विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहाँ है? *उत्तर – जेनेवा में* Q – शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ पूर्व में किन दो स्थानों को (आदि-अन्त में) जोड़ती है? *उत्तर – कलकत्ता और पेशावर* Q – ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है? *उत्तर – प्लूटोनिक चट्टानों में* Q – दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? *उत्तर – ब्राजील* Q – गुजरात में बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुर खान से कौनसा पत्थर निकाला जाता है? *उत्तर – सफेद संगमरमर* Q – गंगा नदी कहाँ से कहाँ तक नौगम्य है? *उत्तर – इलाहाबाद से हल्दिया तक* Q – इन्द्रावती किस नदी की सहायक नदी है? *उत्तर – गोदावरी की* Q – भू-ताप ऊर्जा पर आधारित मनीकरण ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है? *उत्तर – हिमाचल प्रदेश में* Q – भारत में मौसम चित्र बनाने का मुख्य कार्यालय कहाँ स्थित है? *उत्तर – पूणें में* Q – एशिया का ‘मृत सागर’ (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है? *उत्तर – रिफ्ट घाटी का* Q – विक्टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्य स्थित है? *उत्तर – तंजानिया, कीनिया और जायरे* Q – भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्या है? *उत्तर – जून से सितम्बर* Q – प्राकृतिक बाँध जो उच्च घाटी में पाए जाते है, उसे क्या कहते है? *उत्तर – तटबंध* Q – गंगा नदी के दो प्रमुख स्त्रोत बताए? *उत्तर – भागीरथी और अलकनन्दा* Q – लेंसडाउन हिल स्टेशन किस राज्य में स्थित है? *उत्तर – उत्तरांचल*

*🔳 उद्देशिका से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले* *◼️बेरूबाड़ी संघ मामला, 1960:* उद्देशिका संविधान का भाग नहीं *◼️केशवानंद भारती मामला, 1973:* उद्देशिका संविधान का भाग एवं संशोधन योग्य *◼️एल. आइ. सी. ऑफ इंडिया मामला, 1995:* उद्देशिका संविधान का आंतरिक भाग *◼️42वां संविधान संशोधन, 1976:* समाजवाद,पंथनिरपेक्ष और अखंडता *🔳 97वां संशोधन अधिनियम, 2012* ◼️“सहकारी समितियों” का प्रावधान करने के लिए संविधान में भाग IX-B जोड़ा गया। ◼️भाग IV के तहत सहकारी समितियों के निर्माण को प्रोत्साहित किया गया। ◼️सहकारी समितियों के निर्माण को अनुच्छेद 19 के तहत मौलिक अधिकार बनाया गया। ◼️संविधान में बदलाव करके सहकारी समितियों को संरक्षण देने के लिए अनुच्छेद 19(1)(सी) में संशोधन किया गया है और उनसे संबंधित अनुच्छेद 43 B(DPSP) जोड़ा गया है।

*Good Night 😴💤🌃*


*🔳 विश्व की सर्वाधिक लंबी पांच नदियां और उनकी लंबाई इस प्रकार है-* *1. नील नदी-* 6,650 किमी. *2. अमेजन नदी-* 6,400 किमी. *3. यांग्त्जी (चेंग जियांग)-* 6,300 किमी. *4. मिसीसिपी-मिसौरी-जेफरसन* 6,275 किमी. *5. यानीसी-अंगारा-सेलेंग-* 5,539 किमी *🔳 विश्व का मरुस्थल और उनके विस्तार देश/क्षेत्र* *◼️अटाकामा मरुस्थल-* चिली, पेरू, बोलिविया, अर्जेंटीना *◼️कालाहारी मरुस्थल-* बोत्सवाना, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका *◼️अरब मरुस्थल-* जॉर्डन, इराक, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यमन *◼️गोबी मरुस्थल-* मंगोलिया, चीन *◼️ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल-* ऑस्ट्रेलिया *◼️पेटागोनियन मरुस्थल-* अर्जेंटीना, चिली *◼️थार मरुस्थल-* भारत, पाकिस्तान *◼️सीरियाई मरुस्थल-* सऊदी अरब, जॉर्डन, सीरिया, इराक *◼️चिहुआहुआ मरुस्थल-* मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका

*📕 ऐतिहासिक स्थल से प्राप्त वस्तु और स्थान* *• हाथीदांत का स्केल-* लोथल *• हाथी दांत की कंघी -* कालीबंगा से *• हाथी के अवशेष -* रोजदी(गुजरात) से *• हाथी का कपालखंड -* मोहनजोदड़ों से *• अलंकृत हाथी की खिलौनें -* चन्हूदडौ़ से *• घोड़े के दांत,और मृण्मूर्ति -* मोहनजोदड़ो से *• घोड़े की लघु मृण्मूर्ति -* लोथल से *• घोड़े की हड्डियां/अस्थियां -* सुरकोटडा़ (गुजरात) से *• ऊंट की हड्डियां -* मोहनजोदड़ो से *• ऊंट की अस्थियां -* कालीबंगा से भी मिलीं।

*🔳 सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित प्रमुख अनुच्छेद* *◼️अनुच्छेद 124 –* सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना *◼️अनुच्छेद 125 –* न्यायाधीशों के वेतन *◼️अनुच्छेद 126 -* कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति *◼️अनुच्छेद 127 -* तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति *◼️अनुच्छेद 128 –* उच्चतम न्यायालय की बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश की उपस्थिति *◼️अनुच्छेद 129 -* उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना *◼️अनुच्छेद 136 –* उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए विशेष इजाजत *◼️अनुच्छेद 137 –* उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय या आदेशों की समीक्षा *◼️अनुच्छेद 141 –* भारत के सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी