
BJP Delhi
31.5K subscribers
Verified ChannelAbout BJP Delhi
Official Channel of BJP Delhi
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

दिल्ली के लिए 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सस्ती दवाओं के लिए 17 नए जनऔषधि केंद्र, सिर्फ 100 दिन में केंद्र सरकार की संकल्पशक्ति और दिल्ली की नई सरकार की कार्यशक्ति का परिणाम है। 17 जून, 2025 - दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति का दिवस #DelhiArogyaMandir


लालू प्रसाद जी और उनके परिवार का अहंकारी आचरण तो सब जानते हैं मगर अहंकार में चूर होकर लालू जी बाबा साहेब का ऐसा अपमान करेंगे? 🤔 शर्मनाक।

"ईश्वर की भक्ति और प्रजा की भलाई... यही मेरे जीवन का उद्देश्य है।" #AhilyaBaiHolkarAt300

.@BJP4Delhi के समस्त नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।

शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल के साथी पूर्व विधायक ऋतुराज झा को देखिए, सड़क के किनारे ही गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे हैं.. दिल्ली को शराब की नगरी बनाने के बाद अब ये आपियें पंजाब को बर्बाद करने में लग गये हैं !

भाजपा के राज में #दिल्ली_बदल_रही_है

सपने नहीं - हम हकीकत बुनते हैं #काम_करने_वाली_सरकार

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर ने कहा था कि "यह कार्य स्त्रियां नहीं कर सकती, ये धारणा ही सबसे बड़ा अन्याय है।" उनके इसी मंत्र को आत्मसात करते हुए मोदी सरकार द्वारा हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। #AhilyaBaiHolkarAt300