
RAJASTHAN GK RPSC REET RAS PATWAR JAIL PRAHARI FOURTH GRADE LDC POLICESECOND TEACHER BSTC CET EXAM™
46.1K subscribers
About RAJASTHAN GK RPSC REET RAS PATWAR JAIL PRAHARI FOURTH GRADE LDC POLICESECOND TEACHER BSTC CET EXAM™
*Download App For All Rajasthan Exam Mock Test* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onnhap.yxpshb राजस्थान सामान्य ज्ञान, चतुर्थ श्रेणी भर्ती पटवारी, पुलिस, अध्यापक, व्याख्याता, उत्कर्ष, तैयारी, दृष्टि, खान, विजन, टारगेट, Rajasthan General Knowledge (GK) History of Rajasthan, Geography of Rajasthan Rajasthan Art & Culture Rajasthan Economy Polity & Administration Current Affairs of Rajasthan Exams RPSC RAS RPSC Assistant Professor Exam RPSC Sub-Inspector (SI) Exam School Lecturer First Paper Junior Accountant Exam Rajasthan Police Constable REET Pre Main Exam (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) Jail Prahari, Driver, Fourth Grade Exam RSMSSB Patwari, Vdo, LDC, Gram Sevak, Lab Assistant Exam Rajasthan High Court LDC & Stenographer Exam Utkarsh, Ceramic , mindmap, abhigyan, pathshala, sankalp, Lakshya, Sanjiv, Sikhwal, Chronology, Dhindhwal, Avani, Dhurina, spirang board, Kalam Academy, Moomal,Nanak, Arihant, Daksh, Mangal, Nath, Chetak Rbd, Sikhwal, First Rank, Gyan Sarovar, Booster, Chronology, Raj Panorama Kumar Gourav, gyandhara, Mukesh pancholi, sanjay choudhary, vikas suthar Ashu Gk trick, Newari, Subhash charan,Alokraj, Vikas Gupta, Rajveer, Ganpatsingh, Ramniwas Rajiv Bheda Sir, mahiya, mgsu, mdsu, RU University, Bhajanlal Sharma, Ashok Gahlot, Madan Dilawar, Reet Main Exam, B L Meena, Gaurav Sharma, Vivek Godara, Lakshya Chaudhary, Rajendra Yadav, Praveen Meena, Mohit Sharma, Vishnu Saini, Sunil Choudhary, Ravi Meena, Jitendra Godara, Mahipal Rathore, Ramesh Meena, Kailash Yogi, Bhawani Singh, Lokesh Saran, Gajendra Sharma, Sandeep Meena, Kavita Nagar, Ashish Yadav, Manoj Sharma, Pankaj Choudhary, Vinod Meena, Naresh Kumar, Dinesh Choudhary, Ramdev Yadav, Ankit Choudhary, Devendra Meena, Suresh Tanwar, Rajkumar Jat, Narpat Singh, Anil Meena, Ajay Nagar, Mukesh Gurjar, Prakash Sharma, Hemant Kumawat, Gajendra Rathore, Ashok Bishnoi, Tarun Sharma, Shivraj Meena, Surendra Jat, Rajveer Singh, Mahesh Sharma, Gopal Dhaker, Kamlesh Jat, Vikram Singh, Ravi Dangi, Karan Singh,
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

1.राजस्थान राज्य अभिलेखागार 1955 में इसकी स्थापना जयपुर में की गई थी बाद में 1960 में इसका मुख्यालय जयपुर से बीकानेर स्थानान्तरित कर दिया गया। 2.राजस्थान साहित्य अकादमी 1958 में इसकी स्थापना उदयपुर में की गई थी। इसकी मासिक पत्रिका मधुमति तथा इसका सर्वोच्च पुरस्कार मीरा पुरस्कार है। 3.प्राच्य विधा प्रतिष्ठान 1955 में इसकी स्थापन जोधपुर में की गई थी।

1.बालू मृदा - उच्च तापमान निम्न वर्षा, निम्न आर्द्रता वाले क्षेत्रों में ग्रेनाइट तथा बलुआ पत्थर चट्टानों के क्षरण से थार के मरूस्थल में निर्मित हुई। 2. लाल मिट्टी - दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में उच्च तापमान, निम्न वर्षा, मध्य आर्द्रता वाले क्षेत्रों में रवेदार आग्नेय व कायान्तरित शैलों जैसे ग्रेनाइट, नीस व क्वार्टजाइट शैलों के क्षरण से लाल मिट्टी का निर्माण हुआ। 3. काली मिट्टी - दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्रों में ढक्कन ट्रेप के बैसाल्ट व लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ। 4. जलोढ़ मृदा का निर्माण अवसादी चट्टानों के अपरदन से हुआ। इसमें ह्युमस की मात्रा सर्वाधिक होती है।

🔅योग दिवस: 21 जून • संस्करण -11वा ✍ पहला अंतराष्ट्रीय योग दिवस - 2015 • 2025 की थीम - एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग ✍ राज्य स्तरीय समारोह • आयोजन - खुहड़ी सैंड ड्यूंस, जैसलमेर ✍ राष्ट्रीय स्तर पर समारोह • आयोजन - विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)


मानसून की दो बातें..... राजस्थान में मानसून का प्रवेश.... अरब सागरीय शाखा से होता है, और पहली बरसात बांसवाड़ा मैं होती है... मानसून से सर्वाधिक वर्षा बंगाल की खाड़ी से होती है..... जो झालावाड़ जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है.....

*राजस्थान के उच्चतम पर्वत शिखर ✓* *➨गुरु शिखर सिरोही 1722 मी.* *➨सेर सिरोही 1597 मी.* *➨दिलवाडा सिरोही 1442 मी.* *➨जरगा उदयपुर 1431 मी.* *➨अचलगढ सिरोही 1380 मी.* *➨आबू पर्वत सिरोही 1295 मी.* *➨कुम्भलगढ़ राजसमंद 1224 मी.* *➨रघुनाथगढ सीकर 1055 मी.* *➨धौनिया - 1183 मीटर*

*1932* - इस वर्ष राजस्थान में पहली चीनी मिल की स्थापना हुई थी जो निजी क्षेत्र की थी यह 1932 में चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में मेवाड़ शुगर मिल के नाम से स्थापित की गई है *1956* में गंगानगर शुगर मिल का सार्वजनिकरण किया गया था *1968* में गंगानगर शुगर मिल में चुकंदर से चीनी बनाने का कार्य शुरू हुआ था *1965* में बुंदी के केशोरायपाटन में सहकारी क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान की तीसरी चीनी मिल स्थापित की गई

⚪️ RPSC SECOND ग्रेड की तैयारी के लिए स्पेशल टेस्ट सीरीज 💠 पूर्णतः नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित 💠 10 टेस्ट Full सिलेबस आधारित 💠 सभी टॉपिक के अलग अलग टेस्ट 💠 RPSC SECOND GRADE 2024 तक के सभी प्रीवियस ईयर पेपर FREE 💠 RPSC/ RSMSSB के सभी परीक्षाओं के Previous Year Question ✅ सभी नई भर्तियों की Mock Test Series "Download APP Now" - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onnhap.yxpshb JOIN TELEGRAM FOR QUIZ https://t.me/Examrise

मेहरानगढ़ (जोधपुर) मयूराकृति होने के कारण 'मयूरध्वजगढ़' कहलाता है। इस दुर्ग का निर्माण 1459 ई. में राव जोधा द्वारा करवाया गया। प्रमुख दर्शनीय स्थलः- (i) चोखेलाव महल (ii) मामा-भांजा की छतरी (iii) रानीसर तालाब (iv) चामुण्डा माता का मंदिर

जजिया कर का विरोध मेवाड़ महाराणा राजसिंह ने किया था....... पहला शासक जिसने चितौड़ दुर्ग की मरम्मत कराई थी....…..... डूंगरजी जवाहरजी ने बीकानेर ओर जोधपुर सेनाओं के साथ संघर्ष किया था...... नसीराबाद छावनी को भी लुटा था..…........

करणी माता बीकानेर राजपरिवार की कुलदेवी मानी जाती हैं। 🔹 इनका प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के देशनोक (बीकानेर) में स्थित है। 🔹 यह मंदिर "चूहों वाले मंदिर" के रूप में भी प्रसिद्ध है, जहाँ सैकड़ों काले व सफेद चूहे पूजनीय माने जाते हैं। 🔹 करणी माता को दुर्गा का अवतार माना जाता है।