Veducation : Project Golden Bird
6.8K subscribers
About Veducation : Project Golden Bird
Free वैदिक लाइब्रेरी ऐप पर 1008+ शास्त्र पढ़ें 👇🏻 : play.google.com/store/apps/details?id=com.veducation&pcampaignid=web_share B.O.S.S, वैदिक दिनचर्या और ब्रह्मचर्य पुस्तक 👇🏻 : https://www.veducation.world/store/books गदा, मुगदर, शस्त्र और रुद्राक्ष तुलसी माला आदि 👇🏻 : www.yoddha.store _____ हमने अपने जीवन काल में 1,08,000 गुरुकुल बनाने की प्रतिज्ञा ली है। जिनमें से 16 गुरुकुल बन गए हैं। और आगे बनाने के लिए हम दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं। परंतु यह काम हम अकेले नहीं कर सकते। आप सभी सनातनियों की सहाय मात्र से ही यह संभव है। अतः आप सभी से विनती है की आप जिस प्रकार बन सके इस प्रोजेक्ट का भाग बनें। जो यथा शक्ति सहयोग कर पाएं, कृपया करें। यदि कुछ न हो पाए तो कम से कम इस चैनल को और इसमें दी जाने वाले वीडियो और लिंक आदि को अधिक से अधिक अपने ग्रुप में शेयर करें और सम्पूर्ण भारत तक पहुंचने में हमारी सहाय करें। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखें, www.veducation.world नारायण 🙏🏻
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                प्रश्न 026: माता जगदंबा के धाम का नाम क्या है?
                                    
                                🍁 प्रश्न 025 का उत्तर, प्रश्न: शंकर भगवान को भांग प्रिय है यह किस शास्त्र में बताया है? उत्तर: किसी भी शास्त्र में नहीं व्याख्या अपना नशा बहुत लोग शिवजी के नाम पर थोपते है.. उन्हीं की जागृतता के लिए यह प्रश्न बनाया गया है। कोई भी शास्त्र यह नहीं कहता की शिवजी को भांग प्रिय है या वे नशा करके आनंद लेते है। और कह भी नहीं सकता क्योंकि शिवजी योगीश्वर हैं, वे समाधी का आनन्द लेनेवाले वाले हैं... वे सामान्य व्यक्ति की तरह भांग में आनन्द नहीं खोजेंगे। और योग के प्रथम चरण यम नियम में ही नशामुक्ति होती है। इसलिए जानिए की सामान्य योगी भी कभी नशा नहीं करता। ये तो योगियों के भी ईश्वर है। इसलिए ऐसी बकवास को जो फैलाए उसे तुरंत रोकें और Veducation से जोड़ शास्त्रीय ज्ञान से उनका अज्ञान दूर करें। नारायण 🙏🏻 __________________________ 📚 अधिक जानकारी के लिए वैदिक लाइब्रेरी App से 1008+ शास्त्र Free में पढ़ें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.veducation&pcampaignid=web_share
                                    
                                किसके जन्म दिवस पर उनको हैप्पी एनिवर्सरी नहीं कहना चाहिए। और ये तो ठहरे हमारे प्रिय महादेव, उनके भक्त और सेवक होने के नाते उनके महोत्सव में हमे छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना चाहिए। यह बात पहले ज़्यादातर लोग जानते थे। परंतु आज के टिकटोक युग में जितना ज़्यादा तेज़ी से ज्ञान फैलता है उससे भी दुगुना तेज़ी से अज्ञान फैलता है। तो कुछ लोगो की सुनी सुनाई बातों से फिर यह ट्रेंड बन गया कि महाशिवरात्रि को शिव जी का विवाह है, तो उसके रिल्स बनाओ। परंतु एक सनातनी और शिवजी के भक्त होने के नाते यह आवश्यक है की हम सही समय पर सही उत्सव मनाएँ। इसलिए इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करके इस सही ज्ञान को फैलाने में हमारी सहाय करें। हर हर महादेव बोलिए महाशिवरात्रि महामहोत्सव की…. जय!!
                                    
                                🍁 प्रश्न 024 का उत्तर, प्रश्न: महाभारत में जिस लाक्षागृह में कुंती और पांडव रह रहे थे उसमे आग किसने लगाई? उत्तर: दुर्योधन के षड्यंत्रक पुरोचन ने व्याख्या दुर्योधन और पुरोचन के षड्यंत्र को.. विदुरजी की सहाय से पांडव पहले ही जान गए थे। इसलिए उन्होंने चपलता से एक साल तक महल के बीच से ही सुरंग खोदा। एक दिन एक शराबी भीलनी और उसके शराबी पाँच बेटे मद होकर उसी महल में सो गए तब भीमसेन ने ही पुरोचन सोया था वहीं से आग लगा दी। फिर मुख्यद्वार पर, ऐसे महल के चारों ओर आग लगाकर वे सुरंग से निकल गए। नारायण 🙏🏻 __________________________ 📚 अधिक जानकारी के लिए वैदिक लाइब्रेरी App से 1008+ शास्त्र Free में पढ़ें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.veducation&pcampaignid=web_share
                                    
                                https://youtu.be/ntmSQkrgdOU?si=4Ju6EjewPd7ssj7l
                                    
                                🍁 प्रश्न 023 का उत्तर, प्रश्न: रावण का नाम रावण किसने दिया? उत्तर: शिवजी ने व्याख्या जब अहंकारी रावण ने कैलाश उठाया, तब शिवजी ने अपने अंगूठे से रावण को कैलाश तले दबा दिया। जिससे रावण भयानक रूप से रोने लगा। इस 'राव' से तीनों लोकों के प्राणी डर गए, जिससे शिवजी ने उसका नाम 'रावण' रखा। – वाल्मीकिरामायण, उत्तरकांड 16.36-37 नारायण 🙏🏻 __________________________ 📚 अधिक जानकारी के लिए वैदिक लाइब्रेरी App से 1008+ शास्त्र Free में पढ़ें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.veducation&pcampaignid=web_share
                                    
                                विशेष प्रश्न: महाशिवरात्रि को क्या हुआ था?
                                    
                                प्रश्न 025: शंकर भगवान को भांग प्रिय है यह किस शास्त्र में बताया है?
                                    
                                प्रश्न 024: महाभारत में जिस लाक्षागृह में कुंती और पांडव रह रहे थे उसमे आग किसने लगाई?