
उत्तर प्रदेश पुलिस इंफोर्मेशन✅
85.9K subscribers
About उत्तर प्रदेश पुलिस इंफोर्मेशन✅
उत्तर प्रदेश पुलिस इनफार्मेशन✅
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*क्या इजराइल की तरह दुनिया का कोई भी देश अपने नागरिकों की जान माल की सेफ्टी का ध्यान रखता है?*

*Air India confirmed following countries nationals* Total: 242 (passengers and crew) India: 169 UK: 53 Portugal: 7 Canada: 1 *प्रारंभिक जांच में सभी 242 यात्री की मौत की हुई पुष्टि*


*भारत के लिए काला दिन है।हमने बहुत से अपनो को खो दिया..* *अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर बड़ी खबर* *-मेडिकल कॉलेज के 75 छात्रों की भी मौत, 45 घायल* *-मेडिकल कॉलेज की छत पर क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान* *-विमान में सवार 240 लोगों की मौत, 2 घायल* *ये ख़ौफ़नाक है. मेडिकल कॉलेज के 75 छात्र भी मारे गए हैं, जो डॉक्टर बनने वाले थे*

*बहुत ही दुखद हादसा ,अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान क्रैश 133 की अबतक मौत*....😢 *पूर्व CM विजय रुपानी भी विमान में सवार की सूचना*

*अहमदाबाद : Air India के क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स डॉक्टरों के हॉस्टल की छत पर मिला... इससे पता चलेगा कि क्रैश की वजह क्या रही? अभी तक 265 बॉडी रिकवर हो चुकी हैं...* *ब्लैक बॉक्स एक फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर है...सभी तरह की जानकारी इस ब्लैक बॉक्स में दर्ज होती रहती हैं...*


*दर्द कभी नहीं खत्म होगा...,* *तुम मुस्कुराने की नई वजह ढूंढो।* *.....✍️*

*दुःखद खबर* *अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे में लगभग सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AP ने पुलिस कमिश्नर के हवाले से ये जानकारी दी है।*

*🔴 अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश –अपडेट* *✈️ विमान सीधे BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर गिरा, जिससे वहां भयानक तबाही मच गई।* अब तक की जानकारी के अनुसार: 🔹 20 से ज़्यादा मेडिकल छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। 🔹 हॉस्टल में कई इंटर्न डॉक्टर्स भी रहते थे जो हादसे के समय वहीं मौजूद थे। 🔹 राहत व बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है, लेकिन मलबा हटाने में समय लग सकता है। ये हादसा न सिर्फ प्लेन में सवार यात्रियों बल्कि ज़मीन पर मौजूद मासूम ज़िंदगियों के लिए भी बड़ा झटका बन गया है। घटना की जांच और ऑफिशियल बयान का इंतज़ार है। आपको जैसे ही कोई पुख़्ता अपडेट मिलती है, हम सबसे पहले आपको पहुंचाएंगे।