
शिक्षक समाचार बिहार
14.8K subscribers
About शिक्षक समाचार बिहार
▒〄शिक्षक समाचार बिहार 〄▒ *━━━━✧❂✧━━━━* 💠इस व्हाट्सप्प चैनल को बनाने का मुख्य उद्देश्य है बिहार के सभी तरह के शिक्षकों का समस्त लेटेस्ट समाचार सबसे पहले आप तक पहुंचाना।बिहार के नियमित, नियोजित,बीपीएससी, विशिष्ट, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक सभी इस चैनल को अवश्य फॉलो करें। 💠अगर आप किसी न्यूज़ से संबंधित पूछताछ करना चाहते हैं या अपना कोई सुझाव देना चाहते हों तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। आपके द्वारा दिए गए सुझाव को इस चैनल पर डाला जाएगा - मोबाइल नंबर/व्हाट्सप्प नंबर :- 9471930579 राजीव रंजन सिंह 💠 फेसबुक पेज पर "शिक्षक समाचार बिहार" न्यूज़ के लिए निचे दिए गए लिंक को टच कर के like एवं फॉलो करें 👇 https://www.facebook.com/profile.php?id=61567132526452 💠 " X " (ट्विटर) पर "शिक्षक समाचार बिहार" न्यूज़ पाने के लिए निचे दिए गए लिंक को टच कर फॉलो करें 💠👇 Check out शिक्षक समाचार बिहार (@RajeevB63909): https://x.com/RajeevB63909?t=wlWEF4X_31-jwgRiwtFLKg&s=08 💠"शिक्षक समाचार बिहार" व्हाट्सप्प ग्रुप से न्यूज़ पाने के लिए निचे दिए गए लिंक को टच कर जुड़ें👇💠 Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/DFGmXbiZNxSHkFlONpbGRW 💠इस ग्रुप मे कोई भी फर्जी समाचार नहीं डाला जाता है। 💠 *आपका सहयोग, हमारा प्रयास 🙏*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

💠 रोहतास:- *प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज ""सुधीर कांत शर्मा"" व एकाउंटेंट सुभाष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार।*💠


💠 *Curruption in Bihar: शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए BEO और लेखा सहायक* बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहरसा के बिक्रमगंज प्रखंड के शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) सुधीरकांत शर्मा और लेखा सहायक सुभाष कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक शिक्षक से ट्रांसफर, वेतन निकासी या अन्य प्रशासनिक काम के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। शिक्षक ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दी, जिसके बाद पूरी योजना के तहत जाल बिछाया गया। निगरानी विभाग की टीम ने बिक्रमगंज बीईओ कार्यालय में छापेमारी की और दोनों अधिकारियों को मौके पर ही रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया हैं। बीईओ सुधीरकांत शर्मा 7600 रुपए ले रहे थे। लेखा सहायक सुभाष कुमार के पास 7000 रुपए बरामद हुए। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को निगरानी विभाग ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से रिश्वत की रकम, लेन-देन का कारण और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 💠


💠 *UGC के गाइडलाइन के मुताबिक एक साथ दो डिग्री को वैलिड किया गया है मधुबनी जिला में।* 💠
