
ALL INDIA NEWS ✅
7.3K subscribers
About ALL INDIA NEWS ✅
*KEEPING AN EYE ON EVERY MOVEMENT OF THE COUNTRY PARDESH, GOVT. JOB, GOVT SCHEM & EDUCATIONAL UPDATES, NEWS... Etc* *देश-प्रदेश की हर हलचल पर नज़र, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएँ और शैक्षिक अपडेट, समाचार... आदि* https://whatsapp.com/channel/0029VaP2nhrHltYAioY54q0U 👆Follow this link 👆 *लिंक पर क्लिक करें दाएं तरफ ऊपर FOLLOW करें*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*🌾🌺दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* हम ऐसे भारत के निर्माण में जुटे, जहां किसान समृद्ध और सशक्त हो', बोले प्रधानमंत्री मोदी *2* पीएम मोदी बोले- दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं; विपक्ष को भी घेरा *3* भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे लुटियन जमात पर आश्चर्य हो रहा है, ये खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे। ये हमारी सरकार है जिसने गुलामी के कालखंड के कानून को खत्म किया। *4* आज भारत बहुत बड़े टारगेट्स रख पा रहा है, उनको अचीव कर रहा है... तो इसके मूल में एक खास मंत्र है। ये मंत्र है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेस। ये कुशल और प्रभावी शासन का मंत्र है। बीते एक दशक में हमने करीब 1,500 ऐसे कानूनों को खत्म किया है, जो अपना महत्व खो चुके थे। इनमें से बहुत सारे कानून अंग्रेजी शासन के दौरान बने थे। पीएम मोदी *5* केंद्रीय मंत्री बोले- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू, उन्हें भाजपा में क्यों लेना चाहिए, चोरों का सरदार TMC में ही अच्छा है *6* मणिपुर-राष्ट्रपति शासन के बाद आज गृह मंत्री की पहली बैठक, हथियार सरेंडर करने की समय सीमा 6 मार्च तक बढ़ी; कल भी हुई थी गोलीबारी *7* सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर; तलाशी अभियान जारी *8* उत्तराखंड एवलांच, अब तक 47 मजदूर बचाए गए, 8 की तलाश जारी, सभी UP-बिहार समेत 6 राज्यों के; PM ने CM धामी से बात की *9* कैंसर के मामले औऱ मृत्य के आंकड़े बढ़ने की आशंका,अध्ययनों से पता चलता है कि साल-दर-साल इस रोग का जोखिम बढ़ता जा रहा है और अगर 20 साल और भी चुनौतियां बढ़ाने वाले हो सकते हैं। वैज्ञानिकों की टीम ने अभी की दर को देखते हुए अनुमान लगाया है कि साल 2045 तक कैंसर के मामले 50 प्रतिशत और मौत की संख्या 62 प्रतिशत तक बढ़ सकती है *10* अजमेर बंद के दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर को थप्पड़ जड़े, बिजयनगर रेप-ब्लैकमेलकांड का विरोध, कलेक्ट्रेट में बैरिकेड पर चढ़े, गाड़ियों की हवा निकाली *11* सूरत कपड़ा मार्केट आग- 800 राजस्थानी बर्बाद, व्यापारी बोले- 32 साल की मेहनत से करोड़पति बने थे, एक ही रात में रोड पर आ गए *12* हरियाणा के कारोबारी दूल्हे ने 21 लाख लौटाए, राजस्थान से ₹1 में भिवानी लाया दुल्हन; बोला-दहेज से सास-बहू में अनबन रहती है *13* कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6 तक महंगा, इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट के नियम बदले; आज से हुए 4 बदलाव *14* हिमाचल में बर्फबारी, 600 सड़कें बंद, जम्मू-कश्मीर में बारिश से नदियों का लेवल 3-4 फीट बढ़ा, 10वीं-12वीं की एग्जाम डेट आगे बढ़ाई *15* चैंपियंस ट्रॉफी में SA vs ENG, साउथ अफ्रीका जीता तो सेमीफाइनल खेलेगा; इंग्लैंड बड़े अंतर से जीता तो अफगानिस्तान के चांस *16* 'करारा तमाचा पड़ा...' ट्रंप-जेलेंस्की की लड़ाई पर रूस ने लिए मजे; यूक्रेन पर कसा तंज *==============================*

*हरियाणा निकाय चुनाव, राव इंद्रजीत के VIDEO पर बवाल:* निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थक बोले- यह फर्जी, BJP ने AI से बनाकर जारी किया

ब्रेकिंग न्यूज़ | 28 साल बाद शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट? शेयर बाजार लगातार 5 महीनों की गिरावट की ओर, 1996 के बाद सबसे बड़ी मंदी का खतरा! 📊 सेंसेक्स 74,612.23, निफ्टी 22,545.05 पर फिसला 📉 NBFCs में भारी गिरावट, Mid-Small Cap Stocks भी प्रभावित बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों और महंगे ब्याज दरों का दबाव क्या भारतीय बाजार इस ऐतिहासिक गिरावट को रोक पाएगा? 🤔📉

*जीवन के प्रथम गुरु, जिनकी वजह से दुनिया में अवतार हुआ* *सिर्फ संपति, रुपयों के लिए हैवानियत की हद पार करना* *ऐसे कुपुत्रों से अच्छा है, संतान ही ना हो* *समाज की दशा ओर दिशा में ऐसे कुपुत्रों पर कानूनी कार्यवाही कठोर कदम के साथ प्राथमिक शिक्षा से पाठ्यक्रम संस्कार की सीख कुछ हद तक उबार सकती है..*


> हरियाणा सरकार ने उन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाताओं के लिए 2 मार्च तथा 9 मार्च, 2025 (रविवार) को अवकाश घोषित किया है, जहां नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं। मानव संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के तहत हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों, बोर्डों/निगमों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ राज्य में स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों/श्रमिकों, जो इन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाता हैं, के लिए सवेतन अवकाश रहेगा, ताकि वे अपना वोट डाल सकें।

> Govt: 1 अक्तूबर 2023 के बाद जन्मे लोगों की जन्म तिथि के लिए जन्म प्रमाणपत्र ही मान्य, केंद्र ने जारी किया नोट नई दिल्ली ~ केंद्र सरकार ने पासपोर्ट नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत 1 अक्तूबर, 2023 को या उसके बाद जन्मे पासपोर्ट आवेदकों के लिए उपयुक्त अधिकारियों द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र ही जन्म तिथि का एकमात्र प्रमाण होगा। पासपोर्ट नियम 1980 में संशोधन को प्रभावी करते हुए एक आधिकारिक नोट जारी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि संशोधन के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद नए नियम लागू हो जाएंगे। नए मानदंडों के तहत, जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार, नगर निगम या जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत सशक्त किसी अन्य प्राधिकरण की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र को 1 अक्तूबर, 2023 को या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। अन्य आवेदक जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस या स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र जैसे वैकल्पिक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

गुरुग्राम / निकाय चुनाव में 1109 बूथों पर 4500 पुलिसकर्मी तैनात:कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड, सर्विलांस टीम और क्राइम यूनिट्स की स्पेशल ड्यूटी

"गुरुग्राम / निगम चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन:दीपेंद्र हुड्डा बोले- एक लूटता है, दो संरक्षण देते हैं, मनोहर लाल ने किया पलटवार"

"फरीदाबाद / QR कोड से होगा चालान का भुगतान:सभी थानों समेत 19 जगहों पर सुविधा शुरू; ट्रैफिक DCP बोलीं-समय की बचत होगी"

चण्डीगढ़ / "हरियाणा का बजट होली से एक दिन पहले आएगा:CM सैनी पहली बार पेश करेंगे; 19 दिन के शेड्यूल में 10 दिन छुट्टी रहेगी"