शिक्षक समाज हरियाणा WhatsApp Channel

शिक्षक समाज हरियाणा

71.8K subscribers

About शिक्षक समाज हरियाणा

हरियाणा शिक्षा विभाग की लेटस्ट खबरें व विभागीय पत्र , पंचांग (लेटेस्ट नित्य घटनाओं सहित) , राशिफल , प्रेरक प्रसंग (प्रार्थना सभा आदि के लिए ) , बालगीत / कविता , शिक्षा , रोजगार समाचार , सामान्यज्ञान तथा नेशनल व हरियाणा की मुख्य खबरों के लिए इस पब्लिक चैनल को ज्वाइन करें... चैनल लिंक https://whatsapp.com/channel/0029VaA6qkB7oQhib8XbL83m Telegram channel link https://t.me//sikshahsamajharyana अगर इस पब्लिक चैनल का प्रत्येक साथी एक एक सदस्य भी इसमें शामिल करें तो संख्या दोगुनी हो जाए..फिर और भी तल्लीनता से ग्रुप चलाने पर हम और भी मजबूर हो जाएँगे.. इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करें और स्टेटस वाली जगह पर क्लिक करके वहां पर इसको पढ़ें

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/20/2025, 12:17:33 PM

Screening Result Assistant Professor Chemistry https://t.me/sikshahsamajharyana/28440

Post image
Image
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/20/2025, 12:17:16 PM

Screening Result Assistant Professor Physics https://t.me/sikshahsamajharyana/28441

Post image
❤️ 1
Image
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/20/2025, 12:15:20 PM

*Process and schedule of Rationlization and Re distribution of PGTs and ESHM / TGT / C& V of Secondary Education and Elementary Education Department respectively for the academic session 2025-26*

Post image
Image
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 3:24:33 AM

*आंगनवाड़ी में फेस रिकग्निशन के बाद घर ले जा सकते है राशन*

Post image
❤️ 👍 😂 😢 5
Image
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 3:24:57 AM

*हिसार में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल*

Post image
👍 2
Image
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 3:25:18 AM

*सरकारी नौकरी...करें तैयारी....हरियाणा में सीईटी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिजली विभाग में 6,239 कर्मचारियों की होगी भर्ती* *दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 6239 पदों पर भर्ती करेगा। निगम में तृतीय श्रेणी के 7706 पद खाली हैं जिनमें से 6225 सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। चतुर्थ श्रेणी के सभी 14 पद भी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा सीईटी परीक्षा के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निगम ने आयोग को मांगपत्र भेज दिया है।* *दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 6239 पदों पर भर्ती होगी। निगम में दोनों वर्गों में कुल 8176 पद खाली हैं। इनमें से 1506 पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा, जबकि अन्य पदों पर सीधी भर्ती होगी।* *हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा तृतीय श्रेणी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.प्रहलाद। प्रदेश में 13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने सीईटी के लिए आवेदन किया है। अब आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।* *इसी बीच दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए मांगपत्र कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया है। सीईटी होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे।* *पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी अब सीईटी के नतीजों के बाद ही होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7706 खाली पदों का ब्योरा आयोग के पास भेजा है।* *इनमें से 6225 पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिये भरेगा। इसी तरह से ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली हैं। इन पदों को सीधी भर्ती के जरिये ही भरा जाएगा। इसकी डिमांड भी आयोग के पास भेजी जा चुकी है। इनमें से 6225 पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिये भरेगा। इसी तरह से ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली हैं। इन पदों को सीधी भर्ती के जरिये ही भरा जाएगा। इसकी डिमांड भी आयोग के पास भेजी जा चुकी है।* *ग्रुप-डी के पदों में वर्क-मैट, टी-मैट, स्किल्ड हेल्पर, प्लंबर व पाइप फिटर शामिल हैं। ग्रुप-सी के पदों में जेई-।, जेई-फील्ड, जेएसई, जेई (सिविल), जेई (आइटी), फोरमैन, एएफएम, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, एसए, सीनियर लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टेक्निशियन शामिल हैं।*

👍 1
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 3:30:03 AM

*हरियाणा सरकार में दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी मुरथल के पार्ट टाइम /वीकेंड के पास बीटेक / एमटेक सर्टिफिकेट स्वीकार करने का पत्र जारी किया*

Post image
Image
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 3:23:42 AM

🌟 4 राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए आज सुबह से यहां वोटिंग शुरू होगी, जिनके नतीजे 23 जून को सामने आएंगे. 🌟 *बहादुरगढ़: ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन वर्षा गौतम व उनके पति पर सरकारी ग्रांट के दुरुपयोग का आरोप। जांच के आदेश। 24 जून को किया तलब* 🌟 *खाड़ी देशों के संकट के कारण तेल के दाम नहीं बढ़ेंगे। हम 40 देशों से तेल का आयात करते हैं :- पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी* 🌟 *ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- सरेंडर नहीं करेंगे:* ट्रम्प बोले- ईरान पर क्या एक्शन लूंगा, सिर्फ मैं जानता हूं; इजराइली हमले में करीब 600 मौतें 🌟 *इजराइली हैकर्स ने ईरानी न्यूज चैनल हैक किए:* महिलाओं के बाल काटते हुए प्रदर्शन वाले वीडियो चलाए; ट्रम्प का ईरान पर हमले की प्लानिंग का आदेश 🌟 ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत पहुंचे 110 भारतीय छात्र, बोले- सरकार पर गर्व [19/06, 7:53 am] null: एअर इंडिया ने लिया इंटरनेशनल उड़ानें कम करने का फैसला 🌟 राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेस तालकटोरा स्टेडियम में लगाएगी रोजगार मेला राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस तालकटोरा स्टेडियम में आज रोजगार मेला लगाएगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक बेरोजगार युवा मौजूद रहेंगे. 🌟 *भारत के खिलाफ खालिस्तानी कर रहे कनाडा की धरती का इस्तेमाल, पहली बार वहां की खुफिया एजेंसी ने माना* 🌟 'हम इस वर्ष चीन के साथ सैन्य अभ्यास करेंगे', बोले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 🌟 *मणिपुर के राज्यपाल ने केंद्र सरकार से क्यों मांगे 1000 करोड़ रुपये* 🌟 *बहादुरगढ़: ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन वर्षा गौतम व उनके पति पर सरकारी ग्रांट के दुरुपयोग का आरोप। जांच के आदेश। 24 जून को किया तलब* 🌟 *आंध्र प्रदेश के बाद अब कर्नाटक सरकार ने राज्य में काम के घंटों को बढ़ाकर 10 घंटे और अधिकतम 12 घंटे करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कर्नाटक की सरकार प्रस्ताव लाने जा रही है. जिस पर ट्रेड यूनियन ने अपना विरोध दर्ज कराया है*

शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 3:05:23 AM

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *गुरुवार - 19- जून - 2025* 👇🏻 *====================* *1* PM मोदी क्रोएशिया पहुंचे, कहा- आतंकवाद मानवता का दुश्मन, भारतीय समुदाय से मिले; किसी इंडियन प्रधानमंत्री का पहला दौरा *2* रक्षा सहयोग प्लान, डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी... PM मोदी ने क्रोएशिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा *3* ईरान से रेस्क्यू 110 भारतीय छात्र दिल्ली पहुंचे, कहा- वहां हालात खराब होते जा रहे; सभी मेडिकल स्टूडेंट, आर्मेनिया के रास्ते लाए गए *4* अहमदाबाद प्लेन हादसा- 208 DNA मैच, 173 शव सौंपे गए, इसमें 30 ब्रिटिश, 4 पुर्तगाली नागरिक; एअर इंडिया इंटरनेशनल उड़ानें 15% कम करेगी *5* अब 15 दिन में वोटर आईडी कार्ड देगा चुनाव आयोग, नई प्रॉसेस रजिस्ट्रेशन और कार्ड करेक्शन पर भी लागू; पहले 30 दिन से ज्यादा लगते थे *6* आतंक को पालने वाले देश पर कार्रवाई करना हमारा कर्तव्य', भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को फटकारा *7* एयर इंडिया घटा रहा अपनी 15 फीसदी उड़ानें; 6 दिनों में 83 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स हुईं कैंसिल *8* गुजरात, केरल, बंगाल और पंजाब में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला चुनावी मुकाबला *9* सोनम समेत पांचों आरोपियों की आज शिलॉन्ग कोर्ट में पेशी, रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी पुलिस; इंदौर में राजा और राज के परिजन से पूछताछ *10* मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन शेयर बाजार से बैन, टीवी पर सलाह देने से पहले खुद स्टॉक खरीद लेते थे, जांच में फंसे तो ज्योतिष बन गए *11* UP-राजस्थान पहुंचा मानसून; 3 दिन में 6 राज्य कवर किए, आज झारखंड में रेड अलर्ट, रांची में स्कूल बंद; केदारनाथ रूट पर लैंडस्लाइड, 2 की मौत *12* ट्रम्प ने फिर कहा- भारत-पाक युद्ध रुकवाया, मुझे पाकिस्तान से प्यार है; PM मोदी ने कहा था- भारत ने ना मध्यस्थता स्वीकारी थी, ना स्वीकारेंगे *13* ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- सरेंडर नहीं करेंगे, ट्रम्प बोले- ईरान पर क्या एक्शन लूंगा, सिर्फ मैं जानता हूं; इजराइली हमले में करीब 600 मौतें *==============================*

❤️ 1
शिक्षक समाज हरियाणा
शिक्षक समाज हरियाणा
6/19/2025, 4:38:00 AM

*CET एग्जाम प्रशासनिक तैयारी.....हरियाणा CET एग्जाम डेट पर आज मंथन: CS ने बुलाई मीटिंग ; परीक्षा केंद्र भी होंगे फाइनल, जुलाई के सेकेंड वीक में पेपर संभव* *हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम के रजिस्ट्रेशन और फीस जमा होने के बाद सरकार परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है। सरकार जल्द ही एग्जाम डेट फाइनल करने की तैयारी में है। इसके लिए मुख्य सचिव (CS) अनुराग रस्तोगी ने सभी जिलों के डीसी के साथ आज मीटिंग बुलाई है। सेंटरों की सीआईडी से भी रिपोर्ट मांगी हुई है, यह रिपोर्ट आने पर सेंटरों की सही तस्वीर सामने आएगी। इस रिपोर्ट के आधार कुछ सेंटरों को कम या ज्यादा किया जा सकता है।* *संभवना है कि यह जुलाई के सेकेंड वीक में सीईटी एग्जाम की डेट घोषित कर दी जाए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सीईटी के लिए 2300 से ज्यादा सेंटरों की जो सूची तैयार की गई है। इन सेंटरों में चार शिफ्ट में एग्जाम हो सकता है।* *सात दिन पहले लगने लगेंगे कैमरे* *सरकार चाहती है कि CET का एग्जाम पूरी तरह से पारदर्शी हो। इसको लेकर हर एग्जाम सेंटर में कैमरे लगाए जाएंगे। यह प्रक्रिया परीक्षा से ठीक सात दिन पहले शुरू हो जाएगी। कैमरों का कंट्रोल रूम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में बनाया जाएगा। सीईटी के लिए इस बार 13.48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।* *यहां पढ़िए एग्जाम का क्या पैटर्न होगा..* 1.12वीं के स्तर का होगा पेपर हरियाणा सीईटी का पेपर सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं के स्तर का होगा। हालांकि अंग्रेजी और हिंदी विषय का स्तर मैट्रिक यानी 10वीं के लेवल का होगा। परीक्षा OMR शीट पर होगी। यह सीट एग्जाम सेंटर में HSSC देगा। जिसमें आपको सही विकल्प चुनकर गोले भरने होंगे। ये परीक्षा कंप्यूटर पर नहीं होगी। 2. हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा पेपर सीईटी का पेपर हिंदी और अंग्रेजी यानी 2 भाषाओं में होगा। पेपर में 100 सवाल होंगे। हर सवाल के 4 विकल्प यानी ऑप्शन होंगे। जिनमें से सही जवाब चुनकर OMR सीट पर सही विकल्प वाले नंबर पर गोला लगाना होगा। हर सवाल का जवाब देना अनिवार्य होगा।गलत जवाब होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.प्रहलाद। अगर कोई युवा जवाब नहीं देना चाहता तो उसे 5वां गोला या बबल पर निशान लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं किया और किसी सवाल का उत्तर खाली छोड़ा तो 1 नंबर कटेगा। 3. 1 घंटा 45 मिनट का होगा पेपर सीईटी के पेपर में पूरे 100 सवाल होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा। इसे पूरा करने के लिए 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद उसे चेंज नहीं किया जाएगा। अगर आप जनरल कैटेगरी में हैं, तो आपको 50% नंबर लाने होंगे। अगर आप SC, ST और OBC जैसी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी में हैं, तो आपको 40% नंबर लाने होंगे।

❤️ 1
Link copied to clipboard!