Aapni Pathshala
974 subscribers
Verified ChannelAbout Aapni Pathshala
आपणी पाठशाला चूरू (घुमंतू , बालश्रम में धकेले, भिक्षावृत्ति में लिप्त झुग्गी- झौंपड़ियों व कच्ची बस्ती के शिक्षा से वंचित बच्चों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर उनको शिक्षा से जोड़ने का मिशन है) जिसमें वर्तमान समय में भी ऐसे 300 बच्चों को अनौपचारिक रूप से शिक्षा से जोड़े हुए है। जिन्हे केवल जन सहयोग से ही रोज भोजन स्टेश्नरी,ड्रेस,बैग, शिक्षक गणों की टीम का मानदेय, दूर दूर छितरी झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के आवागमन के लिए 2 वैन इत्यादि समस्त सुविधाएं पिछले साढे 7 साल से निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। Website :- https://aapnipathshala.org/ Facebook page :- https://www.facebook.com/Aapnipathshalaa Instagram :- https://www.instagram.com/aapni_pathshala_churu_ Email :- [email protected]
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                https://x.com/cop_dharmveer/status/1929028097610752171?s=46&t=BYRqjORjAgM8XwT9gXO8ng
                                    
                                https://youtu.be/OEylQv056CA?si=qmvA5-w5Z3qr_B1Q&sfnsn=wiwspwa
                                    
                                जयपुर में …. *कारोबार करनें वाले बड़े भाई साहब श्री इंद्रचंद नानकराम जाखड़ धोलपालिया श्री डूंगरगढ़ बीकानेर नें आज जयपुर में आपणी पाठशाला के संचालन में 11000 का सुंदर साथ निभाया ।* भाई साहब सामाजिक कार्यों में सदैव अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते रहे हैं और पुर्व में भी निर्माण आदि के लिए 1,01,000/- का सपोर्ट किया गया था । गर्व है ऐसे बड़े भाईयों पर 7568349218
                                    
                                *दुबई वाले जांगिड भाईयों की ओर सें ...* दुबई में बिजनेस संभालनें वाले *अठवास,फतेहपुर शेखावाटी के प्रभु जी जांगिड व नरेन्द्र जी जांगिड नें आज अपनी माता जी के आशीर्वाद सें 40 क्विंटल गैंहू वंचित, घुमंतू ,बेसहारा व अति निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए जनसहयोग से संचालित आपणी पाठशाला में भेंट किये हैं।* प्रभु जी और नरेंद्र जी जांगिड ने दुबई सें पुर्व में भी आपणी पाठशाला निर्माण में 1 लाख का शानदार सहयोग yes jangir technical Dubai की ओर से किया था । *आज अठवास सें माता जी के साथ साथ बेटियां,भाई परमेश्वर जी जांगिड, केशरदेव जी जांगिड,शिव कुमार जाखड़,परमेश्वर जी प्रजापत भी उपस्थित रहे।* 75683-49218