
BJP Himachal Pradesh
17.0K subscribers
Verified ChannelSimilar Channels
Swipe to see more
Posts

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में ‘‘विकसित भारत का अमृत काल - सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’’ पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आज थुनाग, बरोहा, बजौरा, टिहरा, डमटाल, इंदौरा और ज्यूरी मे विकसित भारत संकल्प सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। #11YearsOfGaribKalyan


कांग्रेस की सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन...

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आज विभिन्न भाजपा मंडलों में विकसित भारत संकल्प सभा तथा प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इनमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। #11YearsOfGaribKalyan


जरूरतमंद परिवारों के सपनों को साकार कर रही है "प्रधानमंत्री आवास योजना" #11YearsOfGaribKalyan

ये सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सम्मान नहीं, ये दुनिया में बढ़ते हर भारतवासी के कद का सम्मान है

कांग्रेस ने खटाखट किया हिमाचल को कंगाल...

सामाजिक सुरक्षा के विस्तार ने न केवल करोड़ों लोगों के जीवन में स्थिरता और भरोसा बढ़ाया है, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति को भी मजबूती दी है। पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, मातृत्व लाभ और आवास योजनाओं जैसी पहलों ने हर परिवार को राहत दी है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में यह बदलाव दिखाता है कि सही नेतृत्व और नीति से कैसे देश की तस्वीर बदली जा सकती है।

कांग्रेस की सनातन विरोधी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं सीएम सुक्खू!

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाली झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।


पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को अमेरिका में पाकिस्तानियों ने ही किया ट्रोल...