
+2 High School Piro Bhojpur
4.7K subscribers
About +2 High School Piro Bhojpur
ये चैनल हाई स्कूल पीरो से संबंधित सूचनाओं के प्रसार के लिए है।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

आज बुधवार दिनांक 18 जून, 2025 को विद्यालय का कार्यालय सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुला रहेगा। विद्यालय के कार्यालय से जुड़े किसी कार्य के लिए छात्र- छात्रा और अभिभावक इस अवधि में विद्यालय आ सकते हैं। धन्यवाद

*विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे 21 जून दिन शनिवार को विद्यालय ड्रेस पहनकर सुबह 6:30 बजे तक आ जाएंगे। कॉपी किताब या बस्ता लेकर नहीं आना है।* ध्यान रहे सबको उपस्थित होना जरूरी है।

मैट्रिक का TC *2500084 से 2500237 तक असलम अंसारी सर के पास मिलेगा।* *2500238 से 2500393 तक मो. नौशाद आलम सर के पास मिलेगा।* *2500394 से 2500700 तक रवि शेखर सर के पास मिलेगा।*

*विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रा 21 जून, 2025, दिन-शनिवार को स्कूल ड्रेस में सुबह 6:30 बजे तक विद्यालय पहुंच जाएंगे। कॉपी किताब या बस्ता लेकर विद्यालय नहीं आना है।* *नोट- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का कार्यक्रम है। ध्यान रहे कि सबकी उपस्थिति अनिवार्य है।*

कल मंगलवार दिनांक 17 जून, 2025 को विद्यालय के शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट लेने आरा जाना है। इसलिए कल विद्यालय बंद रहेगा। पुनः बुधवार दिनांक 18 जून, 2025 को विद्यालय का कार्यालय सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुला रहेगा।

सोमवार को विद्यालय 8:30 बजे सुबह से खुला रहेगा 11वीं कक्षा का एडमिशन, सर्टिफिकेट देने का काम, टीसी देने का काम होगा।