
Ramesh Kumar Verma Edu. Group
3.7K subscribers
About Ramesh Kumar Verma Edu. Group
official whatsapp channel : Ramesh Kumar Verma Edu . Group Chhattisgarh 🚨🚨🚨🚨 *इस चैनल के एडमिन पैनल और टीम के सदस्य ध्यान रखे की इस चैनल में मैसेज या पोस्ट करने का टाइम सुबह 8 बजे से 10 बजे और रात्रि 8 बजे से 10 बजे ही रहेगा* *तथा हमारे इस चैनल से जुड़े समस्त प्रतिभागी भी यह ध्यान रखे की हमारे chat bot नंबर पर मैसेज करने का टाइम पहले सुबह 10 से 5 बजे तक था जो अब सुबह 10 से 2.30 बजे तक होगा* *वे प्रतिभागी जो सुबह 10 से 2.30 बजे तक मैसेज करेंगे उन्हें ही chat bot number से रिप्लाई दिया जायेगा* 📌 *निर्धारित समय में हम से जुड़ने वाले निर्धारित प्रतिभागी से ही हमे मतलब होता है हमे भीड़ से मतलब नही बल्कि योग्य प्रतिभागियों से मतलब है जो लक्ष्य प्राप्ति हेतु समर्पित हो कर हमसे जुड़े*। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 *जय हिन्द*🙏🙏🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

🚨🚨🚨🚨 *इस चैनल के एडमिन पैनल और टीम के सदस्य ध्यान रखे की इस चैनल में मैसेज या पोस्ट करने का टाइम सुबह 8 बजे से 10 बजे और रात्रि 8 बजे से 10 बजे ही रहेगा* *तथा हमारे इस चैनल से जुड़े समस्त प्रतिभागी भी यह ध्यान रखे की हमारे chat bot नंबर पर मैसेज करने का टाइम पहले सुबह 10 से 5 बजे तक था जो अब सुबह 10 से 2.30 बजे तक होगा* *वे प्रतिभागी जो सुबह 10 से 2.30 बजे तक मैसेज करेंगे उन्हें ही chat bot number से रिप्लाई दिया जायेगा* ✍️विवेक अग्रवाल RKV Edu Group Network Chhattisgarh

https://www.facebook.com/share/p/1GgrsDSvGn/?mibextid=oFDknk *देश का पहला राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक है गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क, जो मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है* 👆👆👆👆

https://topperbazaar.com/ols/products/cgspc-2025-master-pdf-course

*निर्धारित समय में हम से जुड़ने वाले निर्धारित प्रतिभागी से ही हमे मतलब होता है हमे भीड़ से मतलब नही बल्कि योग्य प्रतिभागियों से मतलब है जो लक्ष्य प्राप्ति हेतु समर्पित हो कर हमसे जुड़े जो दूसरों पर निर्भर नही बल्कि स्वयं मेहनत करके सफलता अर्जित कर सके*! हम किसी भी प्रतिभागी के चयन का वादा नही करते... न हम किसी तरह का कोचिंग संस्थान चलाते है और न ही हमारे नोट्स या किताबे हम बाजार में बेचते है इसलिए हम स्वतंत्र होते है की हमे किस प्रतिभागी को सहयोग करना है या किसे नही करना है किसे नोट्स देना है या किसे नही देना है । निर्धारित प्रतिभागियों को ही सहयोग करते है अपने नियम और शर्तों के अनुसार 🙏🙏🙏🙏

आज CGPSC मास्टर पीडीएफ कोर्स ज्वाइन किए प्रतिभागियों को रमेश सर के स्टेटिक GK का पीडीएफ नोट्स उनके ईमेल में सेंड होगा👆👆👆👆


CGPSC 80+10 पीडीएफ स्टूडेट्स जो मार्च 2024 महीने में जुड़े थे या अप्रैल या मई महीने वाले होंगे उन्हे ही 42 के आगे का पीडीएफ re-send होगा जनवरी या फरवरी वालो को अब नही ।

CGPSC 80+10 पीडीएफ के स्टूडेट्स ध्यान दे पीडीएफ no.42 के बाद के पीडीएफ मुख्य परीक्षा के लिए है यदि जो स्टूडेंट को किसी कारण आगे के पीडीएफ नही प्राप्त हुआ हो तो निश्चित रहे अभी 2 बार 5 मार्च तक पीडीएफ re-send भी किया जायेगा कृपया ईमेल में जंक फाइल्स न रखे और spam folder भी चेक किया करे

🚨🚨🚨🚨👇👇👇👇 विगत वर्ष के 80+10 पीडीएफ के स्टूडेट्स और ट्राइबल ग्रुप के स्टूडेट्स तथा नए स्टूडेट्स के अनुरोध पर *CGPSC मास्टर पीडीएफ कोर्स वर्ष 2025* का आर्डर लिंक आज सुबह 9 बजे से कल सुबह 9 बजे तक के लिए ही पुनः ओपन किया जा रहा है जो 24 घंटे के लिए ही ओपन रहेगा *इसके बाद किसी भी तरह का अनुरोध स्वीकार नही करेंगे* जो भी प्रतिभागी यह कोर्स ज्वाइन करके स्टूडेंट कोड प्राप्त नही किए होंगे उनके लिए यह अंतिम बार लिंक ओपन किया गया है व्यापम के आगामी एक्जाम ADEO आदि के नोट्स भी इसी में शामिल है