
RAJASTHAN GK REET RAS CET LDC RPSC 2ND GRADE RBSE GOVT GOB NCERT RSSB CURRENT GK
11.2K subscribers
About RAJASTHAN GK REET RAS CET LDC RPSC 2ND GRADE RBSE GOVT GOB NCERT RSSB CURRENT GK
*Contact Me :_— https://t.ly/HYFTV .* Old channel pr copyright © new channel join fast
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

रेढ़ सभ्यता जो की निवाई टोंक में है वो ढील नदी के किनारे विकसित हुई इसका उत्खनन -केदारनाथ पूरी ने लोहे के ओजार अधिक मात्रा में मिलने के कारण इसे प्राचीन भारत का टाटा नगर कहते है यहाँ से तीन हज़ार आहत मुद्राएँ मिली है इसके अलावा अपोलोडोट्स का सिक्का भी मिला है नोह सभ्यता -रूपरेल नदी बरौर सभ्यता -सरस्वती नदी ओझियाना सभ्यता -खारी नदी के किनारे

Exam view ✅ कोटा की सहायता के लिए मदन पाल (करौली) द्बारा सहायता प्रदान कि गई थी गोगाजी के थान - खेजड़ी वृक्ष के नीचे बीकानेर की स्थापना - आखा तीज के दिन (वैशाख शुक्ल तृतीय) जांभोजी बिश्नोई संप्रदाय के संस्थापक थे वैली किशन रूक्मणी के लेखक - पृथ्वीराज राठौड़ रमा देवी कृष्णा कुमारी सूरज देवी माथुर का सम्बन्ध - जोधपुर से चेचक के दाग - जयपुर शैली छेड़े - शिशु मृत्यु पर जयपुर मीणा सुधार समिति - नीम का थाना मान सिंह का प्रथम सैन्य अभियान - 1569 मैं सुर्जन हाड़ा के खिलाफ था

*⭕ खेलो इंडिया बीच गेम्स (KIBG) – 2025* ▪️संस्करण: प्रथम ▪️आयोजन तिथि: 19 से 24 मई 2025 ▪️ मेजबान राज्य/संघ क्षेत्र: दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव ▪️ टैगलाइन: "खेल के सितारे, दीव के किनार" ▪️ शुभंकर (Mascot): पर्ल पदक तालिका – टॉप 3 राज्य: ▪️ प्रथम मणिपुर ▪️ द्वितीय महाराष्ट्र ▪️ तृतीय नागालैंड राजस्थान का प्रदर्शन: ▪️स्थान: 19वां ▪️कुल पदक: 6

*⭕ विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025* ▪️आयोजक भारत सरकार (कृषि मंत्रालय) द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से ▪️अवधि - 29 मई से 12 जून 2025 ▪️ शुभारंभ: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उड़ीसा के पुरी से किया शुभारंभ। 🧣कुल गांव कवर किए जाएंगे 3959 गाँव 🧣ब्लॉक्स की संख्या 330 ब्लॉक (राजस्थान के सभी जिले) 🧣विजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का "लैब टू लैंड" (Lab to Land) विजन अभियान के उद्देश्य: कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराना।

⭐️भारत के प्रमुख ऑपेरशन और उनका उद्देश्य*⭐️ [आने वाली परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण] ➡️ऑपरेशन सिंदूर – 7 मई 2025, रात 2 बजे भारतीय वायु सेना ने POK में एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई। स्ट्राइक में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। ➡️ऑपरेशन शिव - अमरनाथ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए सुरक्षा बलों के द्वारा इस ऑपरेशन को शुरूकिया है ➡️ऑपरेशन ब्रह्मा - भूकंप से तबाही के बीच म्यांमार की मदद के लिए भारत ने यह ऑपरेशन किया ➡️ऑपरेशन टिक्का - जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के तहत घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। ➡️ऑपरेशन कगार - नक्सलियों का उन्मूलन करने और माओवाद की राजनीतिक विचारधारा को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन कगार शुरू किया ➡️ऑपरेशन बॉम्बी बकेट - भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड के जंगल की आग से निपटने के लिए ऑपरेशन बांबी बकेट शुरू किया ➡️ऑपरेशन मेघदूत - भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने उत्तरी लद्दाख क्षेत्र की ऊंचाइयों को सुरक्षित करने के लिए ऑपरेशन मेघदूत शुरू किया है ➡️ऑपरेशन कावेरी - सूडान में हो रही अशांतियों से अपने नागरिकों को बचाने के लिए भारत ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया। ➡️ऑपरेशन गंगा - भारत सरकार के द्वारा युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को भारत लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया । ➡️ऑपरेशन अजय - इसराइल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच भारत ने नागरिकों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय की शुरुआत की ➡️ऑपरेशन अमानत - भारतीय रेल के द्वारा यात्रियों के खोए हुए सामान की ट्रैकिंग हेतु ऑपरेशन अमानत चलाया ➡️ऑपरेशन दोस्त - तुर्की और सीरिया में आए हुए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भारत में ऑपरेशन दोस्त मिशन को शुरू किया ➡️ऑपरेशन इंद्रावती - मार्च 2024 में भारत सरकार ने हेती से भारतीयों को बचाने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू किया ➡️ऑपरेशन ओलिविया - भारतीय तटरक्षक के द्वारा उड़ीसा के ओलिव रिडले कछुओं को बचाने के लिए ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया ➡️ऑपरेशन देवी शक्ति - विदेश मंत्रालय के द्वारा तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन देवी शक्ति चलाया ➡️ऑपरेशन आहट - रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों को तस्करी से बचाने के लिए ऑपरेशन आहट चलाया गया ➡️ऑपरेशन सर्वशक्ति - जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल इलाके में पाकिस्तानी आतंकवादियों से निपटने के लिए सेनानी से ऑपरेशन की शुरुआत की ➡️ऑपरेशन करुणा - चक्रवाती तूफान मोचा से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत सरकार ने यह ऑपरेशन चलाया था. ⭐️भारत के प्रमुख ऑपेरशन और उनका उद्देश्य♾👉 [आने वाली परीक्षा में अति महत्वपूर्ण] ➡️ऑपरेशन सिंदूर – 7 मई 2025, रात 2 बजे भारतीय वायु सेना ने POK में एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई। स्ट्राइक में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। ➡️ऑपरेशन शिव - अमरनाथ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए सुरक्षा बलों के द्वारा इस ऑपरेशन को शुरूकिया है ➡️ऑपरेशन ब्रह्मा - भूकंप से तबाही के बीच म्यांमार की मदद के लिए भारत ने यह ऑपरेशन किया ➡️ऑपरेशन टिक्का - जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के तहत घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। ➡️ऑपरेशन कगार - नक्सलियों का उन्मूलन करने और माओवाद की राजनीतिक विचारधारा को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन कगार शुरू किया ➡️ऑपरेशन बॉम्बी बकेट - भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड के जंगल की आग से निपटने के लिए ऑपरेशन बांबी बकेट शुरू किया ➡️ऑपरेशन मेघदूत - भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने उत्तरी लद्दाख क्षेत्र की ऊंचाइयों को सुरक्षित करने के लिए ऑपरेशन मेघदूत शुरू किया है ➡️ऑपरेशन कावेरी - सूडान में हो रही अशांतियों से अपने नागरिकों को बचाने के लिए भारत ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया। ➡️ऑपरेशन गंगा - भारत सरकार के द्वारा युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को भारत लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया । ➡️ऑपरेशन अजय - इसराइल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच भारत ने नागरिकों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय की शुरुआत की ➡️ऑपरेशन अमानत - भारतीय रेल के द्वारा यात्रियों के खोए हुए सामान की ट्रैकिंग हेतु ऑपरेशन अमानत चलाया ➡️ऑपरेशन दोस्त - तुर्की और सीरिया में आए हुए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भारत में ऑपरेशन दोस्त मिशन को शुरू किया ➡️ऑपरेशन इंद्रावती - मार्च 2024 में भारत सरकार ने हेती से भारतीयों को बचाने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू किया ➡️ऑपरेशन ओलिविया - भारतीय तटरक्षक के द्वारा उड़ीसा के ओलिव रिडले कछुओं को बचाने के लिए ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया

*⭕ जस्टिस के. आर. श्रीराम – राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश* ▪️ सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के. आर. श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित करने की सिफारिश की है। ▪️वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम. एम. श्रीवास्तव को मद्रास हाईकोर्ट का सीजे बनाए जाने की सिफारिश की गई है। ▪️कुल स्वीकृत न्यायाधीश पद 50 ▪️वर्तमान न्यायाधीश (CJ सहित) 37 ▪️रिक्त पद 13 ▪️महिला न्यायाधीश 3 🧣महिला न्यायाधीश: 1. रेखा बोराणा 2. शुभा मेहता 3. नूपुर भाटी

*⭕ विकसित कृषि संकल्प अभियान – 2025* *▪️अवधि:* 29 मई से 12 जून, 2025 ▪️विजन: “Lab to Land” – प्रयोगशाला से खेत तक ▪️आयोजक: केंद्र व राज्य सरकार + ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) + कृषि विभाग, राजस्थान 🧣प्रमुख उद्देश्य: खरीफ फसलों की उन्नत तकनीकों की जानकारी देना 🧣प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जागरूकता

*⭕ सॉफ्ट हॉकी एक्सीलेंसी अवॉर्ड – 2025* ▪️ स्थान: जयपुर ▪️ आयोजन: जयपुर एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया & राजस्थान सॉफ्ट हॉकी एसोसिएशन ▪️ सम्मानित: 16 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ▪️मुख्य अतिथि: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

*⭕ योग्या सिंह राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ तैराक* ▪️ जोधपुर की योग्या सिंह ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी चैंपियनशिप 2025 में 5 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीते। ▪️ उन्होंने 50, 100, 200 मीटर फ्री स्टाइल और 50, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीते। ▪️ उन्हें चौथी बार “राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ तैराक” के खिताब से नवाज़ा गया।

*⭕ एकमुश्त समझौता योजना 2025–26 (राजस्थान)* ▪️उद्देश्य: प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से जुड़े किसानों को अवधिपार ऋण पर राहत देना। ▪️लाभ: अवधिपार ऋण चुकाने पर पूरा ब्याज माफ किया जाएगा। 𝐋𝐢𝐧𝐤 🔗 :- 𝗖ʟɪᴄᴋ 𝗛ᴇʀᴇ 𝗧ᴏ 𝗝ᴏɪɴ❤️