
Ramadhin College, Sheikhpura
4.5K subscribers
About Ramadhin College, Sheikhpura
Ramadhin College, Sheikhpura UG & PG
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*कल दिनांक 16.06.2025 से UG Part - 3 सत्र 2022-25, Backlog (2021-24, 2020-23, 2019-22) के छात्रों की परीक्षा आरंभ होने वाली है। और मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश इस प्रकार से है।:-* *1. परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।* *2. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।* *3. परीक्षार्थी के पास उचित प्रवेश पत्र और वैध कॉलेज पहचान पत्र होना चाहिए।* *4. परीक्षार्थियों को परीक्षा के शुरुआती 1 घंटे और आखिरी 15 मिनट के दौरान परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं है।* *5. परीक्षार्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसे आवंटित सीट पर ही बैठा जाए।* *6. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र और नीले/काले बॉल प्वाइंट पेन को छोड़कर परीक्षा हॉल में कोई भी खाली कागज, नोट्स, स्क्रिबल्स, चिट, किताबें, मोबाइल फोन, पेजर, प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण आदि रखने की अनुमति नहीं है।* *7. परीक्षार्थी उत्तर लिखने के बाद उत्तर पुस्तिका के खाली पृष्ठ (पृष्ठों) पर (x) क्रॉस मार्क्स लगा दें।* *8. परीक्षार्थी द्वारा अपनाए गए किसी भी अनुचित तरीके के लिए आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।* *9. परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के पहले पृष्ठ पर सभी आवश्यक जानकारी स्पष्ट रूप से भरनी होगी।*

*UG Semester - 2 Session 2024-28 & 2023-27 (Backlog) Admission Date Extended on 15.05.2025 To 20.05.2025*
