
शिक्षा ही समाधान ( The Public Mood )
8.5K subscribers
About शिक्षा ही समाधान ( The Public Mood )
“Education is one thing no one can take away from you.” — ... Help 📨 [email protected] Imran Chandraka ✍️
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*जरूरी सूचना आप सभी को बता दे कि जिस किसी ने cet ग्रुप-c के फोरम भरे थे वो सब अपना स्टैटस इस लिंक से चैक कर सकते है -https://onetimeregn.haryana.gov.in/login1.php बाद मे मत बोलना कि मेरा फोरम रह गया है । इसके बाद आप स्वयं जिमेवार होंगे । अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ओर पासवर्ड डालके चेक कर सकते है । चैक जरूर करना ।*

*💠Admissions : हरियाणा में कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन आज, 26 जून को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट ।*


🔰 `Kurukshetra University, Kurukshetra (KUK)` *🔹 UG / PG / Diploma / Integrated Course Admission 2025-26* *`आज अंतिम तारीख`* *📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ:* ▪️ Notification जारी: 24/05/2025 ▪️ Form भरने की शुरुआत: 24/05/2025 ▪️ UG/PG के लिए अंतिम तिथि: 15/06/2025 ▪️ UG/PG Exam Form अंतिम तिथि: 30/06/2025 ▪️ Diploma/Certificate अंतिम तिथि: 25/07/2025 ▪️ Entrance Exam: 21 जून – 07 जुलाई 2025 ▪️ Result: Course-wise जारी होगा 📋 *Application Fees:* 🔹 General: ₹1200/- 🔹 SC / BC / PH: ₹300/- 🔹 Mode: Online 🎓 *Course Details:* ✔ UG: 12वीं पास ✔ PG: ग्रेजुएशन ✔ Integrated: 12वीं पास ✔ Diploma/Certificate: 10वीं/12वीं/Graduation 📑 *जरूरी दस्तावेज़:* Photo & Sign Marksheet, Certificates Domicile, Category Certificate (if applicable) Character Certificate 🗂️ *Merit List & Admission Schedule:* * UG 1st Merit List: 02/07/2025 * PG 1st Merit List: 10/07/2025 * Diploma 1st Merit List: 01/08/2025 🎓 *Classes Start:* ▪️ UG/PG: 01/08/2025 ▪️ Diploma: 20/08/2025 और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल `शिक्षा ही समाधान ( The Public Mood )` को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । https://whatsapp.com/channel/0029Va3v3v38F2pDisqXve36 `शिक्षा ही समाधान ( The Public Mood) 🛜🌊`

सभी प्रकार के जाति, आय, निवास एवं पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संपर्क करें *अब साइट दिन में भी ठीक से वर्क कर रही हैं* ✅ EWS Certificate (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र) ✅ SC Certificate (अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र) ✅ ST Certificate (अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र) ✅ OBC Certificate (अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र) ✅ BC-A Certificate (पिछड़ा वर्ग-A प्रमाण पत्र) ✅ BC-B Certificate (पिछड़ा वर्ग-B प्रमाण पत्र) ✅ Backward Class Certificate (पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र) ✅ Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) ✅ Other Scheduled Caste Certificate (अन्य अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र) ✅ Haryana Resident Certificate (हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र) https://whatsapp.com/channel/0029Va3v3v38F2pDisqXve36

*भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की 4th मेरिट लिस्ट जारी। यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ* 👇👇 https://indiapostgdsonline.gov.in/#

हरियाणा में ग्रुप-C की CET के लिए 13 लाख रजिस्ट्रेशन : 12 लाख ने दस्तावेज किए अपलोड, 5-6 शिफ्ट में हो सकता है एग्जाम, नेगेटिव मार्किंग नहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी की सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए 14 जून 2025 तक का समय दिया था। देर रात तक यह रजिस्ट्रेशन 13 लाख को पार कर गया। यानी वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए 13 लाख से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन इनमें से करीब 12 लाख ही अपने दस्तावेज जमा करा पाए हैं। रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि आयोग की ओर से अभी इसका सही आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि आयोग आज फीस जमा कराने की आखिरी तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन का सही आंकड़ा जारी कर देगा। 5-6 शिफ्टों में HSSC की एग्जाम की तैयारी अब हरियाणा के मुख्य सचिव सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पहले से तय परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने और सीईटी के आयोजन में जिला प्रशासन की भूमिका के बारे में निर्देश देंगे। ऐसे में एक शिफ्ट में करीब 3.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। इस हिसाब से यह पेपर चार शिफ्ट में लिया जा सकता है। अगर एक शिफ्ट में तीन लाख का प्रावधान किया जाता है तो यह परीक्षा पांच या छह शिफ्ट में ली जा सकती है। 🔹यहां पढ़िए एग्जाम का क्या पैटर्न होगा.. 1. 12वीं के स्तर का होगा पेपर हरियाणा सीईटी का पेपर सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं के स्तर का होगा। हालांकि अंग्रेजी और हिंदी विषय का स्तर मैट्रिक यानी 10वीं के लेवल का होगा। परीक्षा OMR शीट पर होगी। यह सीट एग्जाम सेंटर में HSSC देगा। जिसमें आपको सही विकल्प चुनकर गोले भरने होंगे। ये परीक्षा कंप्यूटर पर नहीं होगी। 2. हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा पेपर सीईटी का पेपर हिंदी और अंग्रेजी यानी 2 भाषाओं में होगा। पेपर में 100 सवाल होंगे। हर सवाल के 4 विकल्प यानी ऑप्शन होंगे। जिनमें से सही जवाब चुनकर OMR सीट पर सही विकल्प वाले नंबर पर गोला लगाना होगा। हर सवाल का जवाब देना अनिवार्य होगा। गलत जवाब होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अगर कोई युवा जवाब नहीं देना चाहता तो उसे 5वां गोला या बबल पर निशान लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं किया और किसी सवाल का उत्तर खाली छोड़ा तो 1 नंबर कटेगा। 3. 1 घंटा 45 मिनट का होगा पेपर सीईटी के पेपर में पूरे 100 सवाल होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा। इसे पूरा करने के लिए 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद उसे चेंज नहीं किया जाएगा। अगर आप जनरल कैटेगरी में हैं, तो आपको 50% नंबर लाने होंगे। अगर आप SC, ST और OBC जैसी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी में हैं, तो आपको 40% नंबर लाने होंगे। HSSC की कल से ये होगी तैयारी 1. एग्जाम सेंटर पर HSSC करेगा फोकस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग रजिस्ट्रेशन के बाद आगे की तैयारी में जुटेगा। इसके तहत जितने भी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उसी अनुसार परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे। हालांकि आयोग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र पहले से तैयार किए गए हैं, लेकिन इनकी संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है। 2. CS सभी जिलों के DC से करेंगे मीटिंग हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी सभी जिलों के DC और SP के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में एग्जाम सेंटर के साथ ही सरकार उनकी सिक्योरिटी को लेकर भी चर्चा करेगी। सुरक्षा को देखते हुए जहां तक संभव होगा, उन जिलों में धारा 144 भी लागू कर सकती है।

CET 2025 --- *क्या आपको HSSC की तरफ से फाइनल सबमिट का कंफर्मेशन Email आया ?* Mail आपको जीमेल के Spam में मिलेगा ।। *( मैसेज ने आना का मतलब ये नहीं कि आपका फॉर्म कंप्लीट नहीं हुआ )*

*HSSC Results : Group C का संशोधित परिणाम जारी, 1699 नए अभ्यर्थियों का चयन, 781 हुए बाहर*
