Arun Singh
540 subscribers
Verified ChannelAbout Arun Singh
National General Secretary , BJP ☆ Member of Parliament, Rajya Sabha ☆ Incharge BJP HQ,
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
https://x.com/ArunSinghbjp/status/1933054977397961168?t=kGj9j14mEjRha-5Cd4ZTvg&s=19
https://x.com/ArunSinghbjp/status/1933053939005427887?t=cdL7Mjp32Jduff5AXFQWKw&s=19

आज कौशाम्बी में मोदी सरकार के ऐतिहासिक 11वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित अद्वितीय विकास यात्रा को दर्शा रही प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’, के मन्त्र का अनुसरण करते हुए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति सहित सभी वर्गों को सशक्त करने वाली राष्ट्रव्यापी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन पूरे देश में आशा और आत्मविश्वास का नव संचार किया है। #11YearsOfSeva #SankalpSeSiddhi

https://x.com/ArunSinghbjp/status/1933054123466793066?t=HIwWc2k1K-7rh8ZlPPJrmA&s=19
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है। भारत माँ के वीर सपूत, प्रख्यात कवि व महान क्रांतिकारी अमर शहीद पंडित राम प्रसाद 'बिस्मिल' जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन।

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की सूचना से हृदय अत्यंत ही द्रवित और व्यथित है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में कई लोगों के हाताहत होने की जानकारी मिल रही है, मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को यह असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य़ लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभाकर अपने प्राणों की आहुति देने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।

सार्वजनिक कार्यक्रम: मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक पुणे महाराष्ट्र।

"जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान, मोल करो तरवार का पड़ा रहन दो म्यान।" भक्ति काव्य परंपरा के प्रवर्तक, महान कवि और समाज सुधारक संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
