रायबरेली के राहुल ~Raebareli Ke Rahul
14.6K subscribers
Verified ChannelAbout रायबरेली के राहुल ~Raebareli Ke Rahul
Social Media Team Of Raebareli Congress - INCUP
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi आज रायबरेली, यूपी में विभिन्न कार्यकर्मों में शामिल होंगे और साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें- 📺 http://X.com/INCIndia 📺 http://facebook.com/IndianNationalCongress 📺 https://youtube.com/@IndianNationalCongress

Engaging discussion with The Honorable Fred Hochberg, Ambassador Stuart Holliday, and the delegation from Meridien International Centre at 10 Janpath today. We exchanged ideas on global cooperation, economic resilience, and building a better future together.

सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! शिवशक्ति की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे। हर हर महादेव।

छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी। उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

छात्रों के बीच जननायक 📍 रायबरेली

रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान एक महत्वपूर्ण सवाल उठा - क्या करोड़ों भारतीयों की यात्रा की रीढ़ हमारी रेलवे वाकई 21वीं सदी के लिए तैयार है? मौजूदा समय की ज़रूरतों को देखते हुए इसे और आधुनिक, सुरक्षित और सक्षम बनाने के लिए तेज़ी से प्रयास किए जाने चाहिए। रेलवे को सिर्फ यात्रा का साधन न मानकर, प्रोडक्शन और अर्थव्यवस्था के एक मजबूत स्तंभ के रूप में विकसित करना होगा। विदेशी मशीनों, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन पर निर्भर होने के बजाय हमारा लक्ष्य पूरी तरह से लोकलाइज्ड प्रोडक्शन सिस्टम को मज़बूत बनाने पर होना चाहिए। हमारे इंजीनियर्स और टेक्नीशियन रात-दिन मेहनत करते हैं। यदि उनके परिश्रम को सही दिशा दी जाए और समय की मांग के अनुसार ठोस कदम उठाए जाएं तो रेलवे न सिर्फ परिवहन में बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
*न्यूज़लेटर: रायबरेली दौरे का विशेष संस्करण, CEC चयन प्रक्रिया पर असहमति नोट और कांग्रेस संगठन में सुधार* न्यूज़लैटर के इस संस्करण में मेरे घर, रायबरेली के मेरे दौरे के बारे में पढ़ें! इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में मैंने बेरोज़गारी और महंगाई जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात की। क्षेत्र के दलित छात्रों, महिलाओं से लेकर रेलवे फ़ैक्ट्री के कर्मचारियों तक अलग-अलग समूहों से मेरी मुलाकात और संवाद के बारे में जानें। साथ ही, कांग्रेस संगठन में हुए सुधारों और CEC चुनाव की प्रक्रिया पर मेरे असहमति नोट के बारे में भी पढ़ें। ज़रूर पढ़ें! *न्यूज़लेटर का लिंक:* 📌 *English:* https://bit.ly/RGNews-Feb-28-2025-en 📌 *हिंदी:* https://bit.ly/RGNews-Feb-28-2025-hi *सब्सक्राइब करें:* https://bit.ly/RGNews-sf आपका, राहुल गांधी

जब जब बाज़ार गिरता है, खुदरा निवेशक का ही सबसे ज़्यादा नुकसान होता है। मेरे लिए मध्यमवर्ग से आने वाले इन Retail Investors के बचत, हितों और निवेश की रक्षा करना सबसे अहम है - और इसके लिए सबसे ज़रूरी है transparent market regulation!
रायबरेली की मोहब्बत और मिठास का कोई मुकाबला नहीं!

देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! - नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी
