SATYAM GUPTA (MD CLASSES)
41.7K subscribers
About SATYAM GUPTA (MD CLASSES)
बच्चों यह What's app का नया feature है। इसके माध्यम से हम बहुत महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे। ऐसी बहुत सी भर्तियां हैं जो आपके काम की है लेकिन आपको जानकारी ना होने की वजह से उससे वंचित रह जाते हैं। परन्तु ये चैनल बनने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको सही समय पर सटीक जानकारी भी मिलेगी और आपको समय समय पर Motivation भी इस ग्रुप के माध्यम से मिलता रहेगा। चैनल की खास बात ये है कि इसमें कोई भी फालतू के msg नहीं कर सकता। आपके Teachers की बात ही आप तक पहुंचेगी। आपका contact number किसी और को नहीं दिखाई देगा हम लोगों को भी नहीं। आपको कोई पर्सनल msg करके यहां डिस्टर्ब नहीं कर सकता।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
🙈आज मैं बना डिलीवरी बॉय.. 🙏 बच्चों इधर NTPC AMRIT BOOK पर OFFER के बाद आपने इसपर खूब प्यार दिखाया, इसी क्रम में एक बच्चे का एड्रेस ऑफिस के एकदम पास में था,तो सोचा क्यों ना बच्चे के घर पर किताब को खुद पहुंचाया जाए और बच्चे पढ़ाई के बारे में जाना जाए.. और हमारी मुलाकात हुई धर्मात्मा से, धर्मात्मा एनटीपीसी की तैयारी कर रहे हैं और उनकी परीक्षा 21 जून को होने वाली है.. परीक्षा को लेकर यह बेहद सीरियस है और लगातार चैनल पर होने वाले सैंपल पेपर से पढ़ाई कर रहे हैं... ❤️ धर्मात्मा को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं...

*🔴 अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश –अपडेट* *✈️ विमान सीधे BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर गिरा, जिससे वहां भयानक तबाही मच गई।* अब तक की जानकारी के अनुसार: 🔹 20 से ज़्यादा मेडिकल छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। 🔹 हॉस्टल में कई इंटर्न डॉक्टर्स भी रहते थे जो हादसे के समय वहीं मौजूद थे। 🔹 राहत व बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है, लेकिन मलबा हटाने में समय लग सकता है। ये हादसा न सिर्फ प्लेन में सवार यात्रियों बल्कि ज़मीन पर मौजूद मासूम ज़िंदगियों के लिए भी बड़ा झटका बन गया है।
SSC GD 2025 RESULT OUT 🥳❤️ Result pdf list aap md classes telegram channel par jake check kar sakte hai Sabhi selected candidates ko bahot bahot shubhkamnaye

✨ " *कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* ..." ✨ आज का दिन उन सभी UPP छात्रों की मेहनत, संघर्ष और विश्वास की जीत का दिन है। 💐 📍 लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 60,244 पुलिस कर्मियों को उनके सपनों की मंज़िल – नियुक्ति पत्र – सौंपे गए। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, यह एक गौरव है... *यह उन अनगिनत रातों का इनाम है जब नींद छोड़कर सिर्फ एक सपना देखा था* – "वर्दी पहनकर देश की सेवा करना।"💪 🎉 हम सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए दिल से बधाई देते हैं। आपकी सफलता हर मेहनती छात्र के लिए प्रेरणा है। 🌟 *वर्दी आपका स्वाभिमान बने, सेवा आपका धर्म* । 🇮🇳

🟥 *अहमदाबाद से लंदन जा रहा प्लेन टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया।* 👥 विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। 🔥 टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई। 📍 हादसा गुजरात के अहमदाबाद में एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। *इस दुखद घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।* #mdclasses

*RRB Technician 2025 शॉर्ट नोटिस* ➡️ 28 जून से 28 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे फॉर्म ➡️ टोटल पद:- 6180

*UPSSSC PET के आधार पर उपलब्ध प्रमुख नौकरियां* ♦️लेखपाल (Revenue Lekhpal) ♦️ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari) ♦️ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer - VDO) ♦️वन रक्षक (Forest Guard) ♦️कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant/Clerk) ♦️आशुलिपिक (Stenographer) ♦️कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) ♦️एक्स-रे तकनीशियन (X-Ray Technician) ♦️प्रयोगशाला तकनीशियन (Laboratory Technician) ♦️महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM - Auxiliary Nurse Midwife) ♦️कृषि तकनीकी सहायक (Agricultural Technical Assistant) ♦️आंतरिक लेखा और लेखा परीक्षक (Internal Accounts and Auditor) ♦️गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane Supervisor) ♦️नेट्रा परिक्षक अधिकारी (Netra Parikshak Adhikari) ♦️राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) ♦️ट्यूबवेल ऑपरेटर (Tubewell Operator)
📢 बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित! CSBC Bihar ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत कांस्टेबल के 19,838 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी हैं ✅ 📅 परीक्षा तिथियाँ: 👉 16 जुलाई 2025 (बुधवार) 👉 20 जुलाई 2025 (रविवार) 👉 23 जुलाई 2025 (बुधवार) 👉 27 जुलाई 2025 (रविवार) 👉 30 जुलाई 2025 (बुधवार) 👉 03 अगस्त 2025 (रविवार) 🕛 परीक्षा समय: दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक 🕘 रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 09:30 बजे 📍 परीक्षा राज्य के 38 जिलों में आयोजित की जाएगी। 🔗 Admit Card और सेंटर संबंधी जानकारी जल्द ही https://csbc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी।

UP होमगार्ड के लिए शासन से मिली मंजूरी ❤️

*1 मिलियन डाउनलोड* — *यह सिर्फ एक नंबर नहीं, एक सपना है जो अब हकीकत बना है* । ❤️इस सफर में साथ देने के लिए हर सदस्य को सलाम! आपकी लगन और टीमवर्क ने इस लक्ष्य को छुआ है। और *सबसे बड़ा धन्यवाद उन बच्चों और माता-पिता को, जिन्होंने हम पर भरोसा किया* । 🥳🥳🥳🥳
