CSC HARYANA
6.1K subscribers
About CSC HARYANA
इसी ग्रुप में आप सभी को सीएससी में होने वाली सभी सर्विस के बारे में बताया जाएगा। और सरकारी स्कीम की जानकारी सबसे पहले मिलेगी । नोट :> आप व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट भेज कर भी हमसे फार्म भरवा सकते हैं 9992897498, 9896037201🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
https://whatsapp.com/channel/0029VaAMjNI29756mYSWPD32

https://whatsapp.com/channel/0029VaAMjNI29756mYSWPD32

CET SYLLABUS https://whatsapp.com/channel/0029VaAMjNI29756mYSWPD32

*04 जुलाई को संचालित होगी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की एक दिवसीय परीक्षा* *🟥05 से 14 जुलाई तक आयोजित करवाई जाएगी सैकेण्डरी (शैक्षिक) की परीक्षाएं* भिवानी, 02 जून, 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार व सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय कम्पार्टमैंट परीक्षा तथा सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.), पूर्ण विषय एवं अंक सुधार परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 04 जुलाई, 2025 को करवाया जाएगा। इसी प्रकार सैकेण्डरी (शैक्षिक)की कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.), पूर्ण विषय एवं अंक सुधार परीक्षाएं 05 जुलाई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित होंगी। दोनों परीक्षाओं के तिथि-पत्र की विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी। सम्बन्धित परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAMjNI29756mYSWPD32
https://whatsapp.com/channel/0029VaAMjNI29756mYSWPD32
