Haryana Information Hubb
24.8K subscribers
About Haryana Information Hubb
इस चैनल पर आपको हरियाणा,भारत की योजना ओर नोकरियो की जानकारी सबसे पहले सबसे तेज सबसे सटीक सबसे विश्वसनीय देना का काम करूंगा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नोकरी अपडेट HSSC हरियाणा लोकसेवा आयोग नोकरी अपडेट HPSC हरियाणा कौशल रोजगार निगम नोकरी अपडेट HKRNL सक्षम युवा योजना नोकरी अपडेट HBSE बोर्ड भिवानी 10वी 12वी रिजल्ट फॉर्म आदि हरियाणा कॉलेज,विवि,कोर्ट,बैंक या किसी भी विभाग की सरकारी कच्ची पक्की नोकरी सभी की जानकारी सबसे पहले सटीक व विश्वसनीय देने का काम करता हु | हरियाणा की सभी सरकारी भर्तियो की जानकारी सबसे पहले सबसे तेज सबसे सटीक व सबसे विश्वसनीय देने का काम करता हु प्लीज चैनल सब्सक्राइब जरूर करे | धन्यवाद
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
✅ *HSSC CET फॉर्म CET Exam Date हरियाणा पुलिस भर्ती*👇 https://youtu.be/Jm7X6TIPwks ✅ *13 लाख CET फॉर्म 5 शिफ्ट में होगा पेपर*☝️
*हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का विज्ञापन वापस होगा नए cet के बाद जारी होगा विज्ञापन*

#सरपंच चुनाव जीत की पहली मिठाई बड़े भाई के नाम इंस्पेक्टर जंगशेर जी

#सरपंच बन गया शुक्र अल्लाह ताला का भूरियाकी ग्राम पंचायत उपचुनाव से 2 वोट से आज में सरपंच बन गया धन्यवाद समस्त भूरियाकी सरदारी

🙏 सभी छात्रों की तरफ से विनम्र निवेदन 🙏 सबसे पहले हम मुख्यमंत्री जी हरियाणा सरकार और HSSC Chairman का धन्यवाद करते हैं कि आपने CET फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में 2 दिन की बढ़ोतरी की, जिससे कई छात्रों को राहत मिली। लेकिन अभी भी कुछ अहम समस्याएं बनी हुई हैं – 📌 कई छात्रों के certificate अब तक नहीं बन पाए हैं, क्योंकि Saral Portal पर तकनीकी दिक्कतें चल रही हैं। 📌 बहुत से छात्रों ने जल्दबाज़ी या तकनीकी कारणों से गलतियाँ कर दी हैं — जैसे नाम, कैटेगरी, डॉक्यूमेंट आदि में। इसलिए सभी विद्यार्थियों की तरफ से आपका फिर से अनुरोध है – ✅ CET OTR की अंतिम तिथि को कुछ दिन और बढ़ाया जाए। ✅ साथ ही Edit/Correction का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाए। 🔹 साथ ही हम CET Portal टीम की सराहना भी करना चाहेंगे, जिन्होंने भारी ट्रैफिक के बावजूद वेबसाइट को निरंतर सुचारू रूप से चलाया। जो भी छोटी-मोटी समस्याएं आईं, उन्हें तुरंत ठीक भी किया गया — इसके लिए धन्यवाद। ➡️ कृपया छात्रों की इन समस्याओं को समझते हुए ऊपर दी गई दोनों मांगों को स्वीकार करें। आपका यह निर्णय लाखों छात्रों को राहत देगा और वे सब आपको दिल से दुआएं देंगे। धन्यवाद 🙏 — CET 2025 के सभी उम्मीदवारों की ओर से https://whatsapp.com/channel/0029VaFNxogHrDZiHCnTlp2k
*मेरा पिता जी* ✅ *सरपँच चुनाव जीत के बाद जश्न मेरा मान मेरा सम्मान मेरा गर्व मेरा अभिमान मेरा सबसे बेहतरीन दोस्त मेरे पिता जी यूसुफ सरपँच*
ग्रुप सी के लिए cet जल्दी करने में जुटा आयोग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिय निर्देश

✅ *हाथ मत फैलाओ phone pe से लोन ले लो*👇 https://youtu.be/vCbD24Ty8mo ✅ *तुरन्त 2 मिनट में मोबाइल फोन से*☝️