संविदा राजस्थान
8.0K subscribers
About संविदा राजस्थान
https://whatsapp.com/channel/0029Va6X0ZoIN9ipa203ec2B https://t.me/samvidarajasthan अपने जिले के सविदा ग्रुप से जुड़ने के लिये निम्न लिंक पर क्लिक करे सविदा राजस्थान टेलिग्राम ग्रुप https://t.me/samvidarajasthan सविदा बिकानेर https://chat.whatsapp.com/LpIVasvqY7n9Utvawv1VVR सविदा हनुमानगढ https://chat.whatsapp.com/HVqjajx6BcVD1AvkkyMQkQ सविदा जोधपुर https://chat.whatsapp.com/JxxxIsh6VHPGDEdb7fKbIO सविदा भरतपुर https://chat.whatsapp.com/JgOjGRArZbmFSvkmV5vWIV सविदा भीलवाडा https://chat.whatsapp.com/H3uTHS0xtPyGMAkgrIHTHP सविदा धौलपुर https://chat.whatsapp.com/IN0c6iZAZgh2j0195ceCYY सविदा नागौर https://chat.whatsapp.com/J0DVZxlHSBeBIP7z7ld6GW सविदा सीकर https://chat.whatsapp.com/LovPniFK90i9Uj6oegh0tm सविदा अजमेर https://chat.whatsapp.com/Ec2PmqjtqED11RxlGZvCWy सविदा बुंदी https://chat.whatsapp.com/Bv5aSY6eiIcKXl7FwYLms8 सविदा जयपुर https://chat.whatsapp.com/BvqKZqjiWSJ2og5PrPNB5K सविदा उदयपुर https://chat.whatsapp.com/JIby8FSfhgiDYeA0A1Z2fz सविदा अलवर https://chat.whatsapp.com/KJzqlMm5nJrBY5NiIxgYEx सविदा पाली https://chat.whatsapp.com/GarOQpHbujA3MlNBTLASNL सविदा जैसलमेर https://chat.whatsapp.com/KXVQnv4CFl70H9KM1dE7Ir https://chat.whatsapp.com/KzI4KyeRgrDAVDK0yxL8j3 संविदा बाड़मेर https://chat.whatsapp.com/F2JBaOwwVXvGn2X10Cex9R
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
*जयपुर: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म, कल 4:30 बजे जारी होगा परिणाम; आया बड़ा अपडेट* *27 मई मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* राजस्थान में 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कल यानी बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कल रिजल्ट जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी है. मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम कल यानी 28 मई 2025 को कोटा से जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. इससे पहले 26 मई को राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिए बैठक हुई थी, जिसके बाद 28 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया. कल शाम साढ़े 4 बजे राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद परीक्षार्थी परिणाम बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट से परीक्षार्थी चेक कर सकते हैं. *रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट:* जानकारी के अनुसार, इस बार राजस्थान में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि से अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. हालांकि छात्र अपना रिजल्ट ndtv.in पर भी जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. *कैसे चेक करे रिजल्ट:* सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं फिर 10th Result 2025 पर क्लिक करें इसके बाद रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य डिटेल दर्ज करें जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप रिजल्ट स्क्रीन पर सामने दिख जाएगा. रिजल्ट जारी होते ही कभी-कभी आधिकारिक वेबसाइट खुलने में समय लगता है या नहीं खुलती है तो इसके लिए परेशान न हों, क्योंकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा एक साथ वेबसाइट पर विजिट करने के चलते होता है. वेबसाइट कुछ समय बाद जब वेबसाइट खुल जाए तो रिजल्ट चेक कर सकते हैं. *SMS या अन्य तरीकों से चेक करें:* आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की ओर से निर्धारित नंबर पर तय फॉर्मेट में रोल नंबर के साथ SMS भेजना होगा. छात्र DigiLocker ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके भी रिजल्ट के साथ अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. https://whatsapp.com/channel/0029Va6X0ZoIN9ipa203ec2B
Follow the संविदा राजस्थान channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va6X0ZoIN9ipa203ec2B