Mohsin Csc Nuh
3.2K subscribers
About Mohsin Csc Nuh
Educational News Csc Work आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आए तो शेयर करें और हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल *`Mohsin Csc Nuh`* को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । *Join WhatsApp Chennal* *•┈┈•┈┈•⊰✿ https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E ✿⊱•┈┈•┈┈•* 🌹 💐ㅤ 🌺 📤 *ˡᶦᵏᵉ ᶠᵒˡˡᵒʷ ˢᵗᵃᵗᵘˢ ˢʰᵃʳᵉ*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
*🌸माशाल्लाह रमजान का चांद नज़र आ गया हैं* *मुफ्ती तारीफ सलीम नदवी,वालिद गिरामी सरफुद्दीन, हाजी खुर्शीद SI* आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आए तो शेयर करें और हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल *`Mohsin Csc Nuh`* को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । *Join WhatsApp Chennal* *•┈┈•┈┈•⊰✿ https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E ✿⊱•┈┈•┈┈•* 🌹 💐ㅤ 🌺 📤 *ˡᶦᵏᵉ ᶠᵒˡˡᵒʷ ˢᵗᵃᵗᵘˢ ˢʰᵃʳᵉ*

*🌸महाकुंभ में अमेरिका की आबादी से दोगुने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, पाक-रूस भी पीछे... बना विश्व रिकॉर्ड* _कुंभ मेले में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का महारिकॉर्ड बना है। यह अपने आप में सबसे बड़ा इतिहास है। भारत और चीन की जनसंख्या ही इससे ज्यादा है।_

*🌸हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की उत्तर पुस्तिका के फर्स्ट पेज का प्रारूप। 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थी कृपया इसको भरकर अवश्य देख लें , इसकी प्रैक्टिस करें।*

_*`🌸 जरूरी सूचना👇`*_ _हरियाणा के मलब (नूंह) Govt. Poly. College (GPC) Malab में रोज़गार मेला *25-02-2025* को लगेगा।_ _इस मेले में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई, और डिप्लोमा पास करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।_ _*`रोज़गार मेले के बारे में ज़्यादा जानकारी👇`*_ _रोज़गार मेले के ज़रिए बेरोज़गार लोगों को रोज़गार पाने का मौका मिलता है।_ _इस मेले में नियोक्ता अपने संस्थान में खाली पद भरने में मदद पाते हैं।_ _रोज़गार मेले में शामिल होने के लिए, तारीख, समय, और रजिस्ट्रेशन की जानकारी ज़रूर जान लें। आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आए तो शेयर करें और हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल *`Mohsin Csc Nuh`* को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । *Join WhatsApp Chennal* *•┈┈•┈┈•⊰✿ https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E ✿⊱•┈┈•┈┈•* 🌹 💐ㅤ 🌺 📤 *ˡᶦᵏᵉ ᶠᵒˡˡᵒʷ ˢᵗᵃᵗᵘˢ ˢʰᵃʳᵉ*
*BSEH UPDATE:कल से आरम्भ होंगी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं- बोर्ड अध्यक्ष* भिवानी, 26 फरवरी, 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, भा.प्र.से. ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर में लगभग 1433 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 05 लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होगें, जिसमें 2,72,421 लडक़े व 2,44,366 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 219 उडऩदस्तों का गठन किया गया है, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष व बोर्ड सचिव के प्रभावी उडऩदस्तों के अलावा 22 जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ते, 70 उप-मण्डल प्रश्र पन्न उडऩदस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 08 एस.टी.एफ. एवं 02 नियंत्रण कक्ष उडऩदस्ते गठित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उप-मण्डल अधिकारी (ना०) के 70 उडऩदस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी के 22 उडऩदस्ते एवं उप-सचिव (संचालन) व सहायक सचिव (संचालन) के उडऩदस्ते भी गठित किये गये हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-163 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्र पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई व्यक्ति प्रश्र पत्र की फोटो लेता है तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्र पत्र किस परीक्षार्थी का है एवं कहां से आउट हुआ है, जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है, तो उस केन्द्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक व नकल में संलिप्त परीक्षार्थी के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकतर परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में रहेंगे। यह कदम पेपर लीक की संभावना को समाप्त करने और परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें। नियमित रूप से सिलेबस का रिवीजन करें, पुराने प्रश्र पत्र हल करें और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ छोटे विराम भी आवश्यक हैं, जो परीक्षा का तनाव कम करने में सहायक होते है। इसके अतिरिक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड.(रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाओं का संचालन भी 03 मार्च से करवाया जा रहा हैं। इस परीक्षा में 5,070 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे।
*رمضان کا تحفہ* *جس پارہ پر ٹچ کریں گے اس پارہ کی تلاوت مع اردو ترجمہ شروع ہوجائےگی* *آپ کے صرف ایک شیئر سے لاکھوں لوگ تلاوت سن سکتے ہیں* * https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E *پارہ نمبر 1* *http://bit.ly/2qpLHGY* *پارہ نمبر2* *http://bit.ly/2qnS2Ha* *پارہ نمبر3* *http://bit.ly/2sbSqoq* *پارہ نمبر4 http://bit.ly/2r6TOeq* *پارہ نمبر5 http://bit.ly/2qzzsYk* *پارہ نمبر6 http://bit.ly/2qI4EE2* *پارہ نمبر7 http://bit.ly/2rW88HS* *پارہ نمبر8 http://bit.ly/2qK0aO4* *پارہ نمبر9 http://bit.ly/2rBqzB0* *پارہ نمبر10 http://bit.ly/2s3dkdd* *پارہ نمبر11 http://bit.ly/2so5po5* *پارہ نمبر12 http://bit.ly/2rzgVP9* *پارہ نمبر13 http://bit.ly/2rSIJ1l* *پارہ نمبر14 http://bit.ly/2sk5Lid* *پارہ نمبر15 http://bit.ly/2rKJHw3* *پارہ نمبر16 http://bit.ly/2sMTr7y* *پارہ نمبر17 http://bit.ly/2r9opp2* *پارہ نمبر18 http://bit.ly/2rpK4c8* *پارہ نمبر19 http://bit.ly/2rpq1iW* *پارہ نمبر20 http://bit.ly/2rAX4Mc* *پارہ نمبر21 http://bit.ly/2rBv2Aa* *پارہ نمبر22 http://bit.ly/2sbmkft* *پارہ نمبر23 http://bit.ly/2rtPXpH* *پارہ نمبر24 http://bit.ly/2sfUCOE* *پارہ نمبر25 http://bit.ly/2smfZxF* *پارہ نمبر26 http://bit.ly/2tLUEvC* *پارہ نمبر27 http://bit.ly/2tru5wz* *پارہ نمبر28 http://bit.ly/2rXeW98* *پارہ نمبر29 http://bit.ly/2s5NLEk* *پارہ نمبر30 http://bit.ly/2s1BBB4* *صدقه جاريه سمجھ کر دوسروں کو بھی ارسال کریں* *جزاکم اللّٰہ خیرا*
*🌸REET परीक्षा संबंधित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महत्त्वपूर्ण निर्देश:-* 1. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। ( समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं) 2. कोई भी एक वैलिड रंगीन फोटोयुक्त ओरिजनल आईडी कार्ड साथ ले जाना है, और एक स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी साथ लेकर जानी है। 3. परीक्षा के बाद आपको पेपर साथ नहीं लाने दिया जाएगा और उस पर QR Code भी होंगे तो किसी ने भी अगर Pdf बनाने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। 4. हर परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक (शादियों का सीजन चल रहा है मेंहदी ना लगाए, प्रॉब्लम हो सकती हैं) और फेस रिकग्निशन की प्रकिया अपनायी जाएगी। 5. पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन ( नेगेटिव मार्किंग नहीं है) इसलिए सभी साथी पूरे प्रश्न हल करें। 6. सबसे पहले आप वो प्रश्न हल करे जो आपको अच्छे से आते हैं और आप 100% उत्तर को लेके sure है। 7. तुक्के मारने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप धीरे-धीरे करके विकल्प को कट करे, लास्ट में बचे दो विकल्पों से तुक्का लगाने के बाद 50% प्रश्न सही होने की संभावना रहती है। 8. अगर कोई गोला खाली छोड़ा तो निगेटिव होगी यह भी ध्यान रखें । 9. गहने, लूंग, घड़ी इत्यादि पहनकर न जाएं, परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 10. अंतिम तीन दिन मैराथन क्लासों के चोंचले से बचें। 11. परीक्षा की तैयारी की लंबी प्रक्रिया में निराशा हावी हो सकती है, ऐसे में यह भरोसा रखना आवश्यक है कि अलभ्य कुछ भी नहीं है। जब आप एक सटीक रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो मंज़िल आपसे ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकती। 12. नकारात्मक लोगों से दूरी बनाए रखें। आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आए तो शेयर करें और हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल *`Mohsin Csc Nuh`* को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । *Join WhatsApp Chennal* *•┈┈•┈┈•⊰✿ https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E ✿⊱•┈┈•┈┈•* 🌹 💐ㅤ 🌺 📤 *ˡᶦᵏᵉ ᶠᵒˡˡᵒʷ ˢᵗᵃᵗᵘˢ ˢʰᵃʳᵉ*
*रीट दिशा निर्देश* * परीक्षा शुरू होने से *1 घंटे पूर्व* मुख्य दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे समय का विशेष ध्यान रखें * अपनी *एक मूल/ओरिजनल फोटो id* अवश्य साथ लाएं उसके अभाव में प्रवेश नहीं मिलेगा। * अपने साथ एक फोटो युक्त आईडी प्रूफ की स्वयं प्रमाणित *फोटोकॉपी* भी अवश्य लेकर जाए * *2 पासपोर्ट साइज फोटो*, जो आवेदन फॉर्म में लगी फोटो से मेल खाती हो। * कल इंटरनेट सेवा बन्द रह सकती हैं अतः फोन pay, G pay के भरोसे न रहे। 27/28 फरवरी को राजस्थान में रीट परीक्षा के कारण इंटरनेट बंद रहेगा,, "यात्रा के दौरान GPay,या फोन पे के भरोसे न रहकर Cash पास में रखें एडमिट कार्ड भी आज ही निकलवा लेवे https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E
*27/28 फरवरी को राजस्थान में रीट परीक्षा के कारण इंटरनेट बंद रहेगा* *🌸"यात्रा के दौरान Google Pay, या फोन पे के भरोसे न रहकर कैश रूपए 💵 पास में रखें* https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E
🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मानेसर से सरकार का विशेष लगाव है। यहाँ दुनिया भर से लोग आते हैं, ऐसे में मानेसर के विकास को लेकर हरियाणा सरकार की नीति व नीयत बिल्कुल स्पष्ट है। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने सौ दिन के कार्यकाल में जनता के हित से जुड़े 18 मजबूत फैसले लिए हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है, जिसमें 'हर घर गृहणी' जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ बहनों को दिया गया है। 🌟 Union Minister of Housing, Urban Affairs & Energy, Sh Manohar Lal, said that with record crowd & gathering of artists, Surajkund Mela can be called the Maha Kumbh of crafts & art. It is more than just a market—it's a grand celebration of Haryana’s rich culture, food & heritage. The Surajkund Crafts Mela is a vibrant showcase of India's diversity, where one can experience Mini India. This festival has become a national pride & a true symbol of Haryana’s cultural identity, attracting artisans & visitors from across the world. 🌟 Haryana Tourism Minister Dr. Arvind Sharma said that the Surajkund Crafts Mela is realizing Prime Minister Sh Narendra Modi's vision of a Viksit Bharat. This International Mela marks a key milestone in the resolutions set by the PM to make India a developed nation by 2047. He said that Union Minister Sh Manohar Lal & Chief Minister Sh Nayab Singh Saini have played a pivotal role in shaping the success of Surajkund Mela, giving it a grand & panoramic appeal. This globally renowned fair continues to celebrate India’s rich cultural heritage & craftsmanship. आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आए तो शेयर करें और हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और अधिक जानकारी ( अपडेट्स ) के लिए हमारे WhatsApp चैनल *`Mohsin Csc Nuh`* को फॉलो और अपने दोस्त ( ग्रुप ) में शेयर करे । *Join WhatsApp Chennal* *•┈┈•┈┈•⊰✿ https://whatsapp.com/channel/0029VaCyUEZLikgEzDkh3M2E ✿⊱•┈┈•┈┈•* 🌹 💐ㅤ 🌺 📤 *ˡᶦᵏᵉ ᶠᵒˡˡᵒʷ ˢᵗᵃᵗᵘˢ ˢʰᵃʳᵉ*