🙏🌳जाभाणी आदर्श संस्था 🌳
5.6K subscribers
About 🙏🌳जाभाणी आदर्श संस्था 🌳
*जाम्भाणी आदर्श संस्थान चैनल टीम समाज सेवा का अतुल्य प्रण ले रखा है आपकी सेवा में 24 घण्टे चरण कमल में रहेगी सभी भामाशाहओ का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हू आप सभी का सहयोग सदा सदा बना रहे*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
कुलदीप ने शुरुआत में सोचा कि सब में ही हु प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय चौधरी भजनलाल जी की समाधि स्थल पर नहीं गया फिर जनता ने याद दिलाया कि हम आपके समर्थक नहीं हैं हम भजनलाल जी के समर्थक हैं फिर इसने माहौल को समझा और माना कि में राजनीति सिर्फ भजनलाल जी के नाम से ही कर सकता हु तो इसने मूर्तियां लगानी शुरू कर दी बीच में कोरोना काल में इसने बोला कि समय ने हमारी आँखें खोली और अब मूर्ति नहीं अस्पताल बनायेंगे जैसे ही कोरोना काल खत्म हुआ इसकी आंख बंद हो गई और मूर्तियां लगानी शुरू कर दी इसी कड़ी में कल एक ओर मूर्ति लगनी थी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आमंत्रित थे cm साहब ने दौरा कैंसल कर दिया तो मूर्ति में कमी है मिस्त्री अमेरिका चले गए अरे बहाना तो ढंग का निकाल ले भाई क्योंकि पहले जो मूर्तियां लगी है उसी की ये कॉपी है और अपने एक साथ 11 मूर्तियां बनवाई थी पूरे भारत में अलग अलग जगह लगाने के लिए तो ये मूर्ति गलत कैसे हुई । भाई तेरे सलाहकार हैं ना वो ही तुझे गिरा रहे हैं तुझे कुवै के मेंढक की तरह बना के रख दिया है। जिनकी भी हिंदुस्तान में मूर्तियां लगी हैं आज उनके परिवार की हालात क्या हैं इस देश में जरा एक नजर दौड़ा लीजिए । स्वर्गीय चौधरी भजनलाल जी हमारे भी आदर्श हैं हम चाहते हैं चौधरी भजनलाल जी के नाम से अस्पताल शिक्षा के लिए कुछ प्रयास करने चाहिए बाकी भाई तेरी इच्छा तूने सब कुछ तेरी अकड़ में डूबा दिया है बच्चा खुचा दो चार साल में ओर डूबा देगा हमे क्या लेना ।
*🙏सादर नवण प्रणाम जी🙏* *किसी को बुरा लगे वो सच जरूर बोले।* *लेकिन सच लगे वो झूठ कभी न बोलो।* *जीवन में पीछे देखे तो अनुभव मिलेगा।* *लेकिन आगे देखने से तो आशा बंधेगी।* *दाएं और बाएं देखने से सच मिलता है।* *पर अंदर देखे तो आत्मविश्वास मिलेगा।* *सदा खुश रहो ताकि दूसरे भी खुश रहे।* *🎍आपका हर पल मँगलमय हो।🎍*