
Motivation Quotes Success Videos Hindi Shayari Suvichar Status
31.3K subscribers
About Motivation Quotes Success Videos Hindi Shayari Suvichar Status
Quotes जो आप को Motivate करें💯 Be Positive😇 आने वाला पल जाने वाला है⏳
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

जितना ज़्यादा सीखोगे, उतना ही ज़्यादा आपके पास Famous होने को मौक़ा है। जितनी ज़्यादा मेहनत करोगे, उतना ही ज़्यादा आपके अमीर बनने का मौक़ा है। जितना ज़्यादा आप बातचीत में Pause लोगे, उतना ही ज़्यादा आपके Peaceful होने का मौक़ा है। जितना ज़्यादा दूसरों की मदद करोगे, उतना ही ज़्यादा आपके पास Grow करने का मौक़ा है।


चुनौतियों को अपने Mission में बदल दो, पीड़ा को मोटिवेशन में बदल दो, अपमान को आगे बढ़ने के कारण में बदल दो, हर हार को सीख में बदल दो… मुश्किलों को मंज़िल तक पहुँचने के रास्ते में बदल दो, तुम्हारी खूबियों को अपनी ताक़त में बदल दो, और अंत में… अपने सपनों को हक़ीक़त में बदल दो।


शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकते है, किन्तु शब्द आत्मा को भी घायल कर देते है, कोशिश करें अच्छा बोलें... अच्छा सुनें... अच्छा व्यवहार करें...


आपको अकसर वही चीज़ें परेशान करती है जिन्हें आप सच मानने लगते है, क्या लोगों के पसंद ना करने से आपको डर लगता हैं? क्योंकि आपको लगता हैं कि आप में कमी हैं…। क्या Insult आपको Affect करती हैं? क्योंकि आप सिर्फ़ अपनी कमज़ोरियों पर Focus करते हैं। खुद से प्यार करना सीखो, नहीं तो ये दुनिया आपको तोड़ कर रख देगी…


जब भी कोई परेशानी हो तो यह कभी मत सोचो कि भगवान ने यह परेशानी मुझे ही क्यों दी है? यदि इस बात को इस तरह से देखा जाए कि ईश्वर ने ये कष्ट हमें शायद इसीलिए दिया है, क्योंकि हम दूसरों के मुकाबले इसका हल बेहतर तरीके से निकाल सकते हैं और इस परेशानी को देखकर हम कभी घबराएंगे नहीं।


*सफलता के 3 गुरु-मंत्र:* 1⃣ *ख़ुद को समझना:* यदि आपको ये नहीं पता की आप किस काम में ज़्यादा अच्छे है और किस में कम, तो सफलता पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। 2⃣ *धैर्य रखना:* लोगों की सबसे बड़ी Problem है कि, ज़्यादातर लोग रातों-रात सफलता पाना चाहते है जबकि सफलता के लिए धैर्य ज़रूरी है। 3⃣ *फ़ालतू बातें Ignore करना:* लोग आपके बारे में क्या कहते है, इन बातों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि ज़्यादातर लोग आपको ख़ुद से आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते।


*प्रेम हो तो ऐसा...* यदि तुम संसारी लोगों पर 99 उपकार करो पर उनका एक नुकसान कर दो तो वे तुम्हारा मुंह भी देखना पसंद नहीं करेंगे। परन्तु ईश्वर के समक्ष यदि तुम 99 अपराध करो पर 1 कार्य उनकी पसंद का करो तो वे तुम्हारे सब अपराध माफ़ कर देंगे। मनुष्य के प्रेम में और भगवान् के प्रेम में जमीन आसमान का अंतर है। *🙏जय श्री कृष्णा🙏*


*"नीयत"* कितनी भी अच्छी हो, दुनिया आपको आपके *"दिखावे"* से जानती है..! और . . *"दिखावा"* कितना ही अच्छा हो , *"ऊपरवाला"* आपको *"नीयत"* से पहचानता है..!!


कई लोग कुछ ऐसा सोचकर खुद को दूसरों से कम समझते है: - मैं अक़्लमंद नहीं हूँ, - मैं कामयाब नहीं हूँ, - मैं बहुत मोटा/छोटा/बदसूरत हूँ। हमेशा याद रखो, जब तक आप खुद को नहीं समझेंगे तब तक आपको कोई और नहीं समझ सकता… खुद की इज़्ज़त करना सीखो, सबसे पहले खुद से प्यार करो।


*बहुत ही सुंदर कहानी* एक चूहे ने हीरा निकल लिया, तो हीरे के मालिक ने उस चूहे को मारने के लिए एक शिकारी को ठेका दिया। जब शिकारी चूहे को मारने पहुंचा तो वहां हजारों चूहे झुंड बनाकर एक दूसरे पर चढ़े हुए थे, मगर एक चूहा वहां उन सब से अलग बैठा था। शिकारी ने सीधा उस चूहे को पकड़ा, और उसी चूहे ने हीरा निकला था। हीरे के मालिक ने अचंभित होकर शिकारी से पूछा की हजारों चूहे में से किस चूहे ने हीरा निकला यह तुम्हें कैसे पता चला? शिकारी ने जवाब दिया, "बहुत ही आसान था जब मूर्ख धनवान बन जाता है तब अपनों से मेल मिलाप छोड़ देता है"
