Cracker Exam hub
1.2K subscribers
About Cracker Exam hub
Cdp By Durgesh Sir For all Government Job Teaching Exam Ctet Uptet Supertet BTET STET HTET ALL STATE TEACHING EXAM
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
शिक्षक भर्ती के लिए धरना कब होगा https://www.youtube.com/live/MLMRCC8Sfk4?si=RDdUuJek987bwHRG
जय हिंद सभी छात्रों आप सभी कैसे है I hope आप सभी अच्छे होंगे! बहुत से छात्र सुबह से मेरे पास मैसेज कर रहे थे मैं लखनऊ क्यों गया ! आप सवाल उचित था लेकिन मेरे दिमाग भी आपके जैसे शिक्षक भर्ती ही चलती है आप सभी डीएलएड बीएड छात्र 6 वर्ष से परेशान है मै भली भांत समझता हू लेकिन भर्ती मांग के लिए हमेशा आपके साथ हू अब मेरे विचार सुने Scert बैठे अधिकारी द्वारा मिली जानकारी पढ़े ! नई शिक्षक भर्ती के लिए कार्य चल रहा है ! इसकी स्वीकृत जल्द सरकार भी देगी ! रिक्त पदों डाटा एक संशोधन ट्वीट के माध्यम आपको जल्द अपडेट मिलेगा ! प्रयागराज में जो धरना चल रहा है अनवरत चलता रहे ! जिसे और भी जल्दी कुछ पॉजिटिव देखने मिलेगा ! आज का धरना कही न माननीय मुख्यमंत्री जी तक बात पहुंची ! जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी ! धन्यवाद दुर्गेश सिंह
💫 *HTET Exam 2024 - HTET परीक्षा 26 व 27 जुलाई को*
अभ्यर्थियों ने शुरू किया बेमिसादी धरना कहा,जबतक भर्ती नहीं देंगे तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा शिक्षक भर्ती धरना प्रदर्शन प्रयागराज
इसका हिंदी प्रारूप भी पढ़ लीजिए। मार्च 2026 तक बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।💯✅
आज के tweet की पूरी कहानी Government of UP (@upGovt) बेशक एक सरकारी हैंडल है। लेकिन इसको एक व्यक्ति चला रहा है जिसको केवल 3 काम दिए गए है। उसको सरकार की भविष्य की नीतियों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। उसके काम निम्न हैं- 1. सुबह उठो, सारे अखबार पढ़ो, जहां भी UP की खबर छपी हो, उसको tweet कर दो। 2. बाकी सरकारी handle के tweet retweet करो। 3. पिछले भाषणों में से कोई क्लिप उठाओ उसको पोस्ट कर के वर्तमान की नीति को पब्लिसिटी दिलाओ। आज सुबह भी पहला करते समय ये tweet हो गया। शायद उसको सरकार के स्टैंड के बारे में पता नहीं था। हो सकता है उसके घर में कोई सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी न कर रहा हो तो अनुपात समानुपात का भी न पता हो। इसलिए उसने बिना verify किए ये tweet कर दिया। बात बस इतनी सी है कि जब रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री जी दे रहे है तो इतनी बड़ी भर्ती की सूचना भी आपको उनसे ही मिलेगी। किसी अखबार में या किसी और हैंडल से नहीं। केवल उनका tweeter हैंडल देखिए। धन्यवाद
UP D.El.Ed वालो को भर्ती का इंतजार 7 साल से है लेकिन अगर याद हो तुमने D.El.Ed की है तो ट्वीट के किये तैयार रहो वरना 2027 की उम्मीद जो तुमको दे रहा वो बस हुतिया बना रहा ✓💯