INshortkhabar
283 subscribers
About INshortkhabar
इन्शोर्टखबर पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गैजेट, टेक न्यूज और वेब सीरीज व्यापार, बॉलीवुड और एजुकेशन न्यूज | @INshortkhabar
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन· डरूम बंद था, लेकिन कुंडी नहीं लगी थी. तभी अधेड़ उम्र की महिला कमरे में अचानक दाखिल हुई. उसने बेडरूम का जो नजारा देखा उसे देख बुजुर्ग महिला के रोंगटे खड़े हो गए. महिला का पति और बहू आपत्तिजनक हालत में थे. दोनों संबंध बना रहे थे. महिला ने आपा खो दिया और दोनों पर चिल्लाने लगी. कहा- मैं बेटे को सारी बात बता दूंगी. इसके बाद जो हुआ, वो वाकई बेहद खौफनाक था. बुजुर्ग महिला की टॉयलेट की टंकी के अंदर लाश मिली. मामला जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है. यहां एक घर से गुरुवार की शाम से चौकीदार घुरहू यादव की पत्नी गीता देवी (50) गायब थी. गुड़िया ने अपने पति दीपक से बताया कि कोई अनजान व्यक्ति बाइक से आया था, जिनके सास गीता देवी बैठकर चली गई हैं. काफी देर बाद भी गीता देवी वापस नहीं लौटीं तो घरवालों में चिंता बढ़ गई. रिश्तेदारों और गांव में तलाशने के बाद पता नहीं चला, तो घुरहू यादव ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी गीता देवी लापता हो गई है. वहीं, पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.