Piyush Sahariya [ All Education Content ]
393 subscribers
About Piyush Sahariya [ All Education Content ]
*शिक्षा जगत से संबंधित हर बड़ी अपडेट्स व हर बडी खबर, सबसे पहले पाने के लिए हमें फोलो करिये* watsapp channel :https://whatsapp.com/channel/0029VaW5SkYAu3aMsdQkm83a Telegram channel:https://t.me/piyushsahariya *अपनों के लिए समर्पित, तब भी और अब भी।❤🌱*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20th किस्त 20 जून 2025 को प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी की जाएगी।
*#BIGBREAKINGNEWS* 🚨 अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत की पुष्टि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कर दी है. _*जानकारी के मुताबिक, विजय रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे.*_
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने कहा कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बेहद कम लग रही है. _*उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी और उन्हें बचा पाना कठिन साबित हो रहा है.*_
*यूक्रेन का रूस पर ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’* ✅ यूक्रेन ने 1 जून 2025 को रूस के साथ युद्ध का अपना सबसे बड़ा लंबी दूरी का हमला पूरा किया, तस्करी किए गए ड्रोन का उपयोग करके चार सैन्य ठिकानों पर कम से कम 40 रूसी युद्धक विमानों पर बड़ा हमला किया। ✅ यूक्रेन ने पाँच क्षेत्रों में सैन्य हवाई अड्डों के खिलाफ ड्रोन हमले शुरू किए थे: मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाज़ान और अमूर। ✅ राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि एसबीयू सुरक्षा सेवा द्वारा तथाकथित "स्पाइडर वेब" ऑपरेशन में 117 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें "रूस के 34% रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहक" पर हमला किया गया था। ✅ मुख्य लक्ष्यों में रूसी आर्कटिक में लगभग 1,900 किलोमीटर दूर स्थित ओलेन्या एयरबेस और पूर्वी साइबेरिया में लगभग 4,300 किलोमीटर दूर स्थित बेलाया एयरबेस इरकुत्स्क क्षेत्र में शामिल थे। ✅ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया। मॉस्को वर्तमान में यूक्रेन के लगभग 20% क्षेत्र को नियंत्रित करता है, जिसमें 2014 में कब्जा किए गए दक्षिणी क्रीमिया प्रायद्वीप भी शामिल है।
*दिल्ली पुलिस में जल्द होगी 8 हजार पदो पर भर्तियां..* • कॉन्स्टेबल - 5293 • SI ( CPO) - 212 • MTS - 1020 • Constable ( ड्राइवर) - 633 • हवलदार ( Min. ) - 404
*राजस्थान के उच्चतम पर्वत शिखर ✓* *➨गुरु शिखर सिरोही 1722 मी.* *➨सेर सिरोही 1597 मी.* *➨दिलवाडा सिरोही 1442 मी.* *➨जरगा उदयपुर 1431 मी.* *➨अचलगढ सिरोही 1380 मी.* *➨आबू पर्वत सिरोही 1295 मी.* *➨कुम्भलगढ़ राजसमंद 1224 मी.* *➨रघुनाथगढ सीकर 1055 मी.* *➨धौनिया - 1183 मीटर* *बस 1 LIKE 👍🏼 चाहिए*
*कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए* [GD, RR, BSR व कॉमर्स कॉलेज] सहित जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में 4 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। Admission start from :- 4 Jun 2025 Last date :- 16 Jun 2025
सबेरे की शुरुआत एक नई जीत के साथ :~ सुप्रभात साथियों 😌🙏 विश्व चैंपियन डी गुकेश ने मैग्सन कार्लसन को दी मात! हताशा में टेबल पर मुक्का मारते दिखे पूर्व वर्ड नंबर - 1
विलियम बैंटिक का अजमेर दरबार (1832): 1832 ई. में गर्वनर जनरल विलियम बैंटिक ने अजमेर में देशी राजाओ का दरबार आयोजित किया। इस दरबार मे 6 राजपूत शासको ने भाग लिया (i) जयपुर के महाराजा जयसिंह (ii) कोटा महाराव रामसिंह (iii) किशनगढ महाराजा कल्याणसिंह (iv) टोंक नवाब अमीर खां (v) बूंदी महाराव किशोरसिंह (iv) उदयपुर महाराणा जवान सिंह