Ministry of Cooperation- “Sahakar se Samriddhi “
5.7K subscribers
About Ministry of Cooperation- “Sahakar se Samriddhi “
This is Official WhatsApp Channel of Ministry of Cooperation, Government of India. It intends to disseminate all useful information on Various Initiatives taken in Cooperative Sector which will benefit all 30 Crore members associated with 8 Lakh Cooperative Societies of our Country!
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                https://youtu.be/JtaBPrMGiUA?si=owdXQVJEMhXoyNrY
                                    
                                PACS (प्राथमिक कृषि ऋण समितियां) पहले कृषि के लिए लघु अवधि के ऋण प्रदान करती थीं, लेकिन अब इन्होने डेयरी, मछली पालन, गोदाम, सस्ती दवाइयों की दुकानें, पेट्रोल पंप, एलपीजी सिलेंडर, पानी वितरण एवं अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया है।
                                
                                    
                                केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने 13 राज्यों की 100 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के 200 से अधिक प्रतिनिधियों से बातचीत की। इन प्रतिनिधियों को 76वें गणतंत्र दिवस के दौरान विशेष अतिथि के तौर पर नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया था।
                                    
                                https://youtube.com/shorts/D5gut9rs8uA?si=SiA0rJz10jAGdiOy
                                    
                                https://youtube.com/shorts/b39EMAdFEbE?si=cjN6iT80jwHPHPLU
                                    
                                आज सहकारिता मंत्रालय के सचिव, डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने सहकारी क्षेत्र में समग्र विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए की गई विभिन्न पहलों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस बैठक में श्री पंकज कुमार बंसल, अतिरिक्त सचिव, MoC; श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त सचिव, MoC; श्री मुकेश कुमार, निदेशक, MoC; श्री कपिल मीणा, निदेशक, MoC; श्री कुमार राम कृष्णा, निदेशक, MoC के साथ सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
                                    
                                केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, कोडिनार और तलाला चीनी मिलों के पुनरुद्धार, आधुनिकीकरण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 🗓️ 15 फरवरी, 2025 🕑 दोपहर 02:00 बजे 📍 कोडिनार चीनी मिल, गिर सोमनाथ, गुजरात