
All India registered nurses federation
2.3K subscribers
About All India registered nurses federation
AIRNF is an organization that aims to provide a dynamic platform for all registered nursing personnel in India. Its primary goals include providing economic, social, political, legal, and cultural support to registered nurses, registered midwives, community health officers or community health nurses, auxiliary nurse midwives, and nursing students. The federation aims to raise awareness and address the challenges faced by the nursing profession, as well as establish support systems and ventures for skill development and mental health support. https://airnf.in
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

महानिदेशक के ऊपर फेडरेशन द्वारा किए गए अवमानना में केश में महानिदेशक द्वारा कहा गया है कि मा.न्यायालय द्वारा ऑटोनॉमस मेडिकल (अलाउंस के संबंध में )देने हेतु आदेश पारित है जिसके अधिष्ठान का कार्य महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यालय से व्यवहारित नहीं किया जाता है। और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण ने यह भी कहा है कि चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत नर्सेज को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य भत्ते दिए जाते है। अभी लड़ाई बाकी है । कमेटी और लीगल पैनल से बातचीत कर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसकी जानकारी आप लोगों तक उचित माध्यम से पहुंचती रहेगी । आप सभी लोग फेडरेशन पर भरोसा बनाए रखे नर्सिंग भत्ता की जो लड़ाई फेडरेशन ने शुरू की उसमें जीत हासिल कर के ही रहेगे । साथ ही साथ या भी निवेदन है कि जिन लोगों ने अभी तक फेडरेशन को किसी प्रकार का सहयोग किन्हीं कारणों वस नहीं किया है उनसे अपेक्षा और उम्मीद है कि उनका भी सहयोग फेडरेशन को मिलेगा और हम सभी मिल कर इस लड़ाई को आगे और मजबूती से लड़ेंगे और लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। **Follow the All India registered nurses federation channel on WhatsApp:* https://whatsapp.com/channel/0029Va99xwpKrWR5sEjy7e1K **Take fedration membership through*👇 **https://airnf.in/membership-3/* **All India Registered Nurses Federation has launched its app for social information only* All members are invited to join using below link and get their member ID card - Powered by Kutumb App https://kutumb.app/a-i-r-n-f?ref=KSUZL&screen=star_share **Twitter*:-https://x.com/airnfofficial?s=21&t=gnLdMUJOI0k8Eni4cwSTCg **Facebook*:-https://www.facebook.com/profile.php?id=100086409735384&mibextid=LQQJ4d *Contact us:-* Email I’d:[email protected] [email protected]