MS Education TV
1.3K subscribers
About MS Education TV
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HBSE, CBSE, HSSC CET, RBSE, JBT D.EL.ED, B.ED, NAVODAYA, SAINIK, MISSION BUNIYAAD, SUPER 100 Website: www.MsEducationTv.com Admin : Monu Sheoran Address : Charkhi Dadri (Haryana) ✅ Follow बटन पर क्लिक करें इसके बाद (🔕) घंटी के निशान पर क्लिक करके क्रॉस के निशान को हटा लें। ✅ चैनल को सेलेक्ट करके PIN भी कर सकते हैं ताकि सभी अपडेट सबसे ऊपर दिखाई दें।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
✅ *हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2025 10वी 12वी* एग्जाम में दोस्त की मदद करना अच्छी बात है But एक Advice है, आपकी भलाई के चक्कर में अगर दोस्त के आपसे ज्यादा Marks आ गए तो फिर आपको दुःख भी होगा 😂 ⚠️ *नोट:* पहले खुद का भला, फिर पड़ोसियों का भला
*✅CET परीक्षा रजिस्ट्रेशन : मार्च में खुलेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल : 11-12 अप्रैल को परीक्षा संभावित, 2300 सेंटर बनेंगे, एक सत्र में 4 लाख अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा* *हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार हो गया है। मार्च के पहले सप्ताह में एचएसएससी इसे खोल देगा, इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके 30 दिन बाद एग्जाम कराया जाएगा। जल्द ही कमीशन के अधिकारी एग्जाम कराने के लिए नोडल एजेंसी फाइनल करने को लेकर मीटिंग कर फैसला ले सकते हैं।* *हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी ने एचएसएससी अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इसमें सीईटी तारीखों और एग्जाम एजेंसी को लेकर चर्चा हो चुकी है* *बोर्ड एग्जाम के कारण हुआ डिले* *सीएम नायब सैनी के साथ हुई एचएसएससी की मीटिंग में सीईटी के लिए 28-29 मार्च या 11-12 अप्रैल की तारीखों पर विचार-विमर्श किया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेंगी* *इस कारण सीईटी 11-12 अप्रैल को कराने की ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं। एजेंसी फाइनल होने के बाद ही सरकार सीईटी की तारीखों का ऐलान कर देगी* *2300 एग्जाम सेंटर बनेंगे* *सीईटी एग्जाम के लिए चंडीगढ़ व प्रदेश के जिलों में 2300 सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें एक सत्र में 3.50 से 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। एचएसएससी ने ग्रुप-सी में 13-14 लाख और ग्रुप-डी में 15-16 लाख अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान जताया है। इस बार स्कूलों के साथ कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना है* *एग्जाम सेंटर की सिक्योरिटी रिव्यू करेगा* *HSSCएचएसएससी की टीम ने पिछले दिनों सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर चुकी है। इसकी रिपोर्ट भी आयोग के पास आ चुकी है। अब आयोग जल्द ही सभी जिलों के डीसी के साथ फिर से मीटिंग करेगा। इस मीटिंग में जिलों में फाइनल हुए परीक्षा केंद्रों की सिक्योरिटी को लेकर मंथन करेगा* *सरकार का कहना है कि सीईटी का एग्जाम पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाए, विपक्ष को इस पर उंगली उठाने का कोई मौका सरकार देना नहीं चाहती है।* *HSSC खुद करा सकता है एग्जाम* *सरकार ने एचएसएससी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), नेशनल रिक्रूटिंग एजेंसी (NRA) से संपर्क करने को कहा है। अगर इनमें से कोई एजेंसी परीक्षा कराने को तैयार नहीं होती है तो हरियाणा बोर्ड या एचएसएससी खुद परीक्षा करा सकता है। सूत्रों का कहना है कि एचएसएससी के अधिकारी जल्द एनटीए व एनआरए से संपर्क करेंगे। इसी हफ्ते तय होगा कि परीक्षा कौन कराएगा। सरकार चाहती है कि हरियाणा के पास क्षमता है तो बाहरी एजेंसियों से परीक्षा क्यों कराई जाए। इस संबंध में भी आयोग मंथन कर रहा है।*
🔥 *हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE)* ✅ *Class 10 Solved Question Papers*👇 https://youtube.com/playlist?list=PLPlBq-vZBJ3ymYa9g_4TDfmf797b6MeDU&si=Es109BnlEoEE58F1 ✅ *Class 10 Important Questions*👇 https://youtube.com/playlist?list=PLPlBq-vZBJ3wEHPHjrKgllmgu-6MsKQku&si=21GEV6o7OPEb0TMI ✅ *Class 10 Sample Papers*👇 https://youtube.com/playlist?list=PLPlBq-vZBJ3wiPaHmTMCapPwuIbiMuJuT&si=QPCAsGwjSjmfdYI0
✅ *Haryana Cheerag Scheme 2025-26: कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के निःशुल्क शिक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करना* 👇 https://tinyurl.com/mwfu3hmb
*आज से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी _विद्यार्थियों को शुभकामनाएं_* 🤗
🔥 *हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE)* ✅ *Class 12 Solved Question Papers*👇 https://youtube.com/playlist?list=PLPlBq-vZBJ3zYTCoMP6t2nTH7FWogbBXW&si=LfwvVx74q2Xd3pjO ✅ *Class 12 Important Questions*👇 https://youtube.com/playlist?list=PLPlBq-vZBJ3wEHPHjrKgllmgu-6MsKQku&si=s_QeHOv9L305Eelx ✅ *Class 12 Sample Papers*👇 https://youtube.com/playlist?list=PLPlBq-vZBJ3wiPaHmTMCapPwuIbiMuJuT&si=4mE_xW1bx76Hc2c-
*💠CBSE 10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार : पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी* *केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 से साल में 2 बार कराएगा। बोर्ड ने मंगलवार को इससे जुड़े ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।* *इस फैसले का फायदा 26 लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगा। 2025 के एग्जाम में 24 लाख से ज्यादा बच्चे बैठ रहे हैं।* बोर्ड ने यह फैसला बच्चों के एग्जाम स्ट्रेस को देखते लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि JEE की तरह 2 बार परीक्षा से बच्चों को मानसिक तौर पर फायदा होगा। एक बार स्कोर कम होने पर वह दूसरी बार उसे बेहतर कर सकें। CBSE ने 25 फरवरी को जारी सर्क्यूलर में बताया कि 2026 में 26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। CBSE ने 25 फरवरी को जारी सर्क्यूलर में बताया कि 2026 में 26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। 2 बार बोर्ड एग्जाम कब से होंगे, क्या 2 बार एग्जाम देना जरूरी होगा, फाइनल रिजल्ट कैसे तय होगा? जानें हर सवाल का जवाब- `सवाल 1- दो बार एग्जाम होने का नियम कब से लागू होगा` जवाब - ये नियम 2025-26 सेशन से लागू होगा। इसका मतलब है कि साल 2026 में बोर्ड एग्जाम 2 बार आयोजित होंगे। `सवाल 2- क्या दोनों बार एग्जाम देना जरूरी होगा` जवाब: नहीं। स्टूडेंट्स के पास 3 ऑप्शन होंगे- 1. साल में एक बार परीक्षा दें। 2. दोनों परीक्षाओं में शामिल हों। 3. किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर, दूसरी परीक्षा में उस विषय का दोबारा एग्जाम दें। `सवाल 3: अगर एग्जाम 2 बार दिए हैं, तो रिजल्ट कैसे तय होगा` जवाब: जो स्टूडेंट्स दोनों बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे, उनका वो रिजल्ट फाइनल माना जाएगा, जो दोनों में से बेहतर होगा। यानी अगर दूसरी बार एग्जाम देने पर नंबर घट जाएंगे, तो पहली परीक्षा के नंबर ही फाइनल माने जाएंगे। `सवाल 4: क्या दोनों परीक्षाओं में आधा-आधा सिलेबस पूछा जाएगा` जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी। एग्जाम का फॉर्मेट भी दोनों परीक्षाओं में एक जैसा ही होगा। `सवाल 5: क्या दो एग्जाम्स के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम भी देने का मौका मिलेगा` जवाब: नहीं। 10वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम अब खत्म कर दिया जाएगा। `सवाल 6: क्या दोनों बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए अलग-अलग एग्जाम सेंटर मिलेगा` जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर एक ही रहेगा। `सवाल 7: क्या दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन अलग-अलग करना होगा? फीस भी 2 बार लगेगी?` जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना होगा। हालांकि, दो बार परीक्षा देने का ऑप्शन चुनने पर फीस एक साथ ली जाएगी। `JEE की तरह 2 बार एग्जाम से स्ट्रेस घटेगा- धर्मेंद्र प्रधान` अगस्त 2024 में इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया था। इस दौरान शिक्षामंत्री जिस तरह स्टूडेंट्स के पास साल में दो साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम देने का ऑप्शन होता है उसी तरह स्टूडेंट्स 10वीं के एग्जाम साल में दो बार दे सकेंगे। इससे बच्चों पर बोर्ड एग्जाम्स का जबाव कम होगा। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने पिछले सप्ताह 19 फरवरी को CBSE बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर चर्चा की थी। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CBSE, NCERT, KVS, NVS और कई स्कूल पदाधिकारियों के साथ साल में 2 बार परीक्षाएं कराने पर चर्चा की जिसके बाद ये फैसला लिया गया।