
Sarkari File
448 subscribers
About Sarkari File
Join Sarkari File Facebook Page - https://facebook.com/groups/224490516085691/ Join Telegram Channel - https://t.me/ibn20news
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई DM समेत 14 IAS और 6 PCS अफसरों के तबादले* उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया। चार जिलों के जिलाधिकारियों और दो जिलों के मुख्य विकास अधिकारी समेत 14 आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। जिन जिलाधिकारियों को बदला गया है उनमें पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर और बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी बदल गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं। उनके पास पहले से मौजूद विभाग के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भी तक यह अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास था। इसके अलावा हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एक बार फिर पूर्वांचल लौटे हैं। उन्होंने बलिया का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वह बलिया के पड़ोसी जिले गाजीपुर के जिलाधिकारी रहे हैं। वाराणसी में भी कई पदों पर रह चुके हैं। बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के पद पर भेजा गया है। महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा को इसी पद पर हरदोई भेजा गया है। संतोष कुमार शर्मा अब महाराजगंज के जिलाधिकारी होंगे। संतोष कुमार शर्मा फिलहाल अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अयोध्या के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दे दी गई है। जयेंद्र अब अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और यहां के नगर आयुक्त होंगे। वहीं, सुश्री मृणाली अविनाश जोशी को संयुक्त मैजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद से मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के पद पर भेजा गया है। रवीन्द्र कुमार-1 को विशेष सचिव संस्कृति विभाग और निदेशक धर्मार्थ कार्य से अब विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग भेजा गया है। संयुक्त प्रबंध निदेशक, उप्र जल निगम (नगरीय) ज्ञानेन्द्र सिंह को पीलीभीत का जिलाधिकारी बनाया गया है। पीलीभीत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को अब विशेष सचिव, संस्कृति विभाग और निदेशक धर्मार्थ कार्य होंगे। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती अपूर्वा दुबे को सूडा का निदेशक बनाया गया है। अपूर्वा दुबे की जगह कुलदीप मीणा अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। कुलदीप मीणा के पास इस समय बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी है। अब बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मथुरा की संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमति निशा संभालेंगी। इसके अलावा सूडा की निदेशक श्रीमती प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भेजा गया है। पीसीएस अधिकारियों में प्रकाश चंद्र अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल एवं कानून-व्यवस्था वाराणसी को अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस, शिव नारायण अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बागपत, विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद, हिमांशु वर्मा नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरखपुर, उत्कर्ष श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी संत कबीर नगर को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, अलंकार अग्निहोत्री सहायक नगर आयुक्त लखनऊ को नगर मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है।

*उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 एवं उसकी सहयोगी वितरण कंपनियों के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को दिनांक 01-01-2016 से पुनरीक्षित पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर दिनांक 01 जनवरी 2025 से महंगाई राहत की स्वीकृति के सम्बन्ध में यूपीपीसीएल सर्कुलर पीडीएफ* https://www.sarkarifile.com/2021/09/uppcl-revised-dr-circular.html *Join WhatsApp* https://whatsapp.com/channel/0029Va44HFeLSmbU2jwhJc2E

69000 शिक्षक भर्ती में जो भी अभ्यर्थी 22-12-2018 तक शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं करते थे और नौकरी कर रहे थे उन सभी की सेवा समाप्ति के संबंध में आदेश


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्कल आधारित अधिकारियों की भर्ती


उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में

विद्यालयों के सोशल ऑडिट हेतु विश्वविद्यालय की टीम को निर्धारित प्रपत्र सूचना एवं सम्बन्धित अभिलेखों को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में


BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा Exam Date:- 10, 11, 12, 13 जुलाई 2025


*ब्रेकिंग न्यूज़: बड़ा फैसला, उत्तराधिकारी के अधिकारों को प्रभावित नहीं कर सकता नॉमिनी : हाईकोर्ट* https://sarkarifile.blogspot.com/2025/05/blog-post.html *Join WhatsApp* https://whatsapp.com/channel/0029Va44HFeLSmbU2jwhJc2E

*उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन एवं उसकी सहयोगी वितरण कंपनियों के समस्त पूर्णकालिक अधिकारियों / कर्मचारियों, जो दिनांक 01-01-2016 से प्रभावी वेतन संरचना में वेतन आहरित कर रहे हैं, को दिनांक 01 जनवरी 2025 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में यूपीपीसीएल सर्कुलर पीडीएफ* https://www.sarkarifile.com/2022/08/uppcl-revised-da-circular.html *Join WhatsApp* https://whatsapp.com/channel/0029Va44HFeLSmbU2jwhJc2E