
Shashank Mani BJP शशांक मणि
508 subscribers
About Shashank Mani BJP शशांक मणि
Member of Parliament, Deoria Loksabha Kshetra// Founder - Jagriti Yatra, Jagriti Enterprise Centre Purvanchal www.facebook.com/shashankmanibjp
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

पनामा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने अधिकारिक कार्यक्रम की शुरुआत पनामा सिटी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना से की। सौजन्य - ANI

देवरिया लोकसभा की देवतुल्य जनता के स्नेह और दुलार से अभिभूत हूं। आपने 2024 में अपनी माटी की सेवा करने का अवसर दिया, यह मेरे लिए परम सौभाग्य है। संसद टीवी की टीम का आभारी हूं जिन्होने देवरिया की आवाज को देश-दुनिया में पहुंचाया है। सौजन्य – संसद टीवी

आतंकवाद के खिलाफ संदेश लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पनामा सिटी में बुद्धजीवियों से संवाद किया। यहां महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भारत के शांति संदेश को साझा किया और पाकिस्तान में चल आतंकी अड्डों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत को भी पनामा के लोगों को बताया।

ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ संदेश लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पनामा पहुंचा। यहां पहुंचते ही प्रतिनिधिमंडल दल पनामा नेशनल असेंबली के स्पीकर और सदस्यों से मिलकर आतंकवाद की वैश्विक समस्या के साथ ऑपरेशन सिंदूर के संदेश को साझा किया। पनामा यात्रा के दौरान हम भारतीय समुदाय, शीर्ष नेताओं, मीडिया, बुद्धिजीवी वर्ग आदि लोगों से मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध भारत का संदेश साझा करेंगे।