Brihaspati Welfare Foundation
24 subscribers
About Brihaspati Welfare Foundation
The Brihaspati Welfare Foundation promotes art, culture, and devotion through various activities and programs to celebrate and support our cultural heritage in ways. C-102, Block- B, Sector-62, No "हमारी एनजीओ, बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन, कला, संस्कृति और भक्ति को विभिन्न कार्यक्रमों के मध्यम से बढ़ावा देती है। हम सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक उन्नति के लिए काम करते हैं।" C-102, Block- B, Sector-62, No
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                🏆 Award Ceremony | Gomti Nagar Mahotsav 2025 "सम्मान उन प्रतिभाओं का, जिन्होंने मेहनत को सफलता में बदला!" Brihaspati Welfare Foundation के इस विशेष आयोजन में, हम उन सभी प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित कर रहे हैं, जिनकी कला, समर्पण और योगदान ने इस महोत्सव को अद्वितीय बनाया। आइए, इस सम्मान समारोह का हिस्सा बनें और उन सितारों की चमक का साक्षी बनें, जिन्होंने अपने परिश्रम से नई ऊंचाइयों को छुआ है। 🌟
                                
                                    
                                Gomti Nagar Mahotsav | Brihaspati Welfare Foundation हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता सिंह (निदेशक, कृषि विभाग) का हार्दिक स्वागत एवं आभार 🙏 आपकी उपस्थिति ने इस सांस्कृतिक उत्सव को और भी गरिमामयी बना दिया। आप जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व का मार्गदर्शन ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। 🌾✨
                                
                                    
                                Gomti Nagar Mahotsav | Brihaspati Welfare Foundation हमारे मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद 🙏 आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस सांस्कृतिक महोत्सव को और भी खास बना दिया। आप जैसे सम्मानित व्यक्तित्व का सानिध्य हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। 🌟✨
                                
                                    
                                उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर गोमती नगर महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक माहौल बनाते हैं और नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देते हैं।
                                    
                                Gomti Nagar Mahotsav | Brihaspati Welfare Foundation हमारे मुख्य अतिथि माननीय डॉ. दिनेश शर्मा (पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद) का हार्दिक स्वागत एवं आभार 🙏 आपकी उपस्थिति ने महोत्सव की गरिमा को चार चाँद लगा दिए। आप जैसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि का मार्गदर्शन हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। 🇮🇳✨