
विश्व हिंदू परिषद, छत्तीसगढ़
461 subscribers
About विश्व हिंदू परिषद, छत्तीसगढ़
यह चैनल का उद्देश्य धर्म प्रसार एवं विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के कार्यक्रमों की जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

https://panchjanya.com/2025/06/12/411959/bharat/uttar-pradesh/vhp-love-jihad-dharmantaran-temple-freedom-2025/ *कृपया छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें* https://whatsapp.com/channel/0029VagW3fDBA1ewOD6u1u1V

*मां चंडिका मंदिर में विद्यारंभ संस्कार संपन्न* विश्व हिन्दू परिषद मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग की पहल पर मां चंडिका मंदिर न्यास समिति एवं श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन व हेल्पिंग हैंड संस्था के सहयोग से दुर्ग नगर में पहली बार सामूहिक विद्यारंभ संस्कार कराया गया। विद्यारंभ संस्कार में मुख्य रूप से मां चंडिका मंदिर न्यास समिति के व्यवस्थापक पं. जय शर्मा ,श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन हेल्पिंग हैंड संस्था की प्रमुख समाजसेवी डॉ श्रीमती मानसी गुलाटी, चंडी मंदिर न्यास समिति के ट्रस्टी गिरधर शर्मा विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख डॉ आचार्य नीलेश शर्मा , मंदिर संरक्षण समिति दुर्ग के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता उपस्थित थे। गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में लगभग 61 बच्चों का सामूहिक विद्यारंभ संस्कार कराया गया जिसमें 25 अभिभावक और 61 बच्चे शामिल हुए। पुस्तक कॉपी पेन पेंसिल कटर पाठ्य सामग्री नारियल मिष्ठान के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर विद्यारंभ संस्कार कराया गया। डॉ श्रीमती मानसी गुलाटी ने विद्यारंम संस्कार की महत्ता को विस्तार से बताया। प्राचीन काल से मंदिर संस्कार के प्रमुख केन्द्र रहे हैं, भारतीय संस्कृति के अंतर्गत 16 संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार है। जब बच्चा विद्यालय पढ़ने जाता है तो बच्चे में ज्ञान की वृद्धि बौद्धिक क्षमता का विकास एवं सहज रूप से विद्या की प्राप्ति हो इसलिए इस संस्कार को वैदिक मंत्रों के साथ करने की परंपरा रही है। मां चण्डिका मंदिर दुर्ग में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले बच्चों का वैदिक विधि विधान से मंत्रों के साथ सामूहिक विद्यारंभ संस्कार कराया गया। डॉ आचार्य नीलेश शर्मा ने बताया कि दुर्ग नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा, मंदिर संस्कार का केंद्र है । पं जय शर्मा ने कहा कि हर वर्ष मां चंडिका मंदिर में विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा इसके लिए चंडी मंदिर न्यास समिति पूरा सहयोग करेगी।


हिंदू कन्याओं के शील रक्षक, हिन्दू धर्म रक्षक, गौ-ब्राह्मण प्रतिपालक, हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी "हिन्दू साम्राज्य दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। 🚩🚩🚩


अच्छी शुरुआत, कहीं से भी शुरू हुई पर अच्छी हुई। *कृपया छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें* https://whatsapp.com/channel/0029VagW3fDBA1ewOD6u1u1V


भारत के सामाजिक व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रेरणास्रोत, विश्व हिंदू परिषद् की संस्थापक व प्रेरणा स्रोत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्य गुरुजी माधव सदाशिव गोलवलकर “गुरुजी”की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन! https://x.com/VHPDigital/status/1930506891685245344?t=UOWioskFcSeSLzdcFCda-g&s=19 *कृपया छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें* https://whatsapp.com/channel/0029VagW3fDBA1ewOD6u1u1V


"दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे" अपने जीवन की अंतिम सांस तक इस प्रतिज्ञा को निभाने वाले माँ भारती के महान सपूत, क्रांतिकारीयों के सिरमौर अमर हुतात्मा चंद्रशेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। https://x.com/VHPDigital/status/1894988314144301099?t=OQLrlTiN21B83nBkt6croA&s=19 *कृपया छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें* https://whatsapp.com/channel/0029VagW3fDBA1ewOD6u1u1V


माँ काली के अनन्य उपासक, महान संत एवं विचारक व मानव कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले स्वामी राम कृष्ण परमहंस जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। *कृपया छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें* https://whatsapp.com/channel/0029VagW3fDBA1ewOD6u1u1V


*कृपया छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें* https://whatsapp.com/channel/0029VagW3fDBA1ewOD6u1u1V
