General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan WhatsApp Channel

General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan

3.1K subscribers

About General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan

India Contact Email- [email protected] #general Knowledge #samanya Gyan

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/3/2025, 12:21:51 PM

*भारतीय इतिहास (Indian History One Liner Q&A) 1. कौन ‘लोहितवादी’ के उपनाम से प्रसिद्ध हुए? – गोपाल हरि देशमुख 2. 1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था? – कुँवर सिंह ने 3. सल्तनत काल में ‘दार-उल-शफा’ क्या होता था? – चिकित्सालय 4. ‘दीवान-ए-अमीर कोही’ नामक विभाग, जो कृषि से सम्बन्धित था, किसने स्थापित किया था? – मुहम्मद बिन तुगलक ने 5. अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण भारत के किस राज्य पर आक्रमण किया था? – अहमदनगर पर 6. पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन था? – बालाजी बाजीराव 7. विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासकों द्वारा करवाई गई थी? – पालवंश के शासकों द्वारा 8. तमिल में ‘तोलकाप्पियम’ किस विषय से सम्बन्धित पुस्तक है? – तमिल व्याकरण से 9. सूर्य देवी गायत्री को सम्बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है? – ऋग्वेद संहिता में 10. औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी? – गुरु तेगबहादुर को भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement General Knowledge) 11. ‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई? – लाहौर अधिवेशन (1929) में 12. किस वायसराय की अंडमान यात्रा के दौरान एक कैदी द्वारा हत्या करा दी गई थी? – लॉर्ड मेयो 13. ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है? – सर चार्ल्स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को 14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? – रास बिहारी घोष 15. बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशान्ति का जनक किसने कहा था? – वेलेंटाइन चिरोल ने 16. 1904 में लंदन में ‘अभिनव भारत’ की स्थापना किसने की थी? – विनायक दामोदर सावरकर ने 17. असहयोग आंदोलन शुरू करते समय भारत का वायसराय कौन था? – लॉर्ड चेम्सफोर्ड 18. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गाँधी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आंदोलन कहाँ प्रारंभ किया? – चम्पारन में 19. भारत की राजधानी कोलकाता (कलकत्ता) से दिल्ली किस वर्ष परिवर्तित की गई? – 1911 ई. में 20. 23 दिसम्बर, 1912 को भारत के गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्ली के चाँदनी चौक में निकल रहे जुलूस पर बम फेंकने वालों का नेता कौन था? – रास बिहारी बोस --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 👍 3
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/4/2025, 6:10:31 AM

*❇️भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️ 1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ? Ans ➞ 25 Years 2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ? Ans ➞ Britain 3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है ? Ans ➞ राष्ट्रपति 4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? Ans ➞ Prime Minister 5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है ? Ans ➞ Prime Minister 6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? Ans ➞ 5 Years 7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ? Ans ➞ मोरारजी देसाई 8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ? Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू 9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ? Ans ➞ प्रधानमंत्री में 10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ? Ans ➞ Jawahar Lal Nehru 11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ? Ans ➞ तीन 12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ? Ans ➞ President 13. कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ? Ans ➞ Indira Gandhi 14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ? Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा 15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ? Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास 16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ? Ans ➞ राजीव गाँधी 17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ? Ans ➞ Prime Minister 18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ? Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा 19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ? Ans ➞ चौ. चरण सिंह 20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ? Ans ➞ मंत्रिपरिषद में 21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ? Ans ➞ लोकसभा के 22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ? Ans ➞ 6 Months 23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ? Ans ➞ Article-75 24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ? Ans ➞  केंद्रीय मंत्री 25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ? Ans ➞ डॉ. बी. आर. अंबेडकर 26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ? Ans ➞ President 27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ? Ans ➞ लोकसभा से 28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ? Ans ➞ Sardar Patel 29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ? Ans ➞ डॉ. जॉन मथाई 30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ? Ans ➞  Yes --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 1
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/1/2025, 10:57:49 AM

*प्रमुख भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें ══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══ ❀ पंचतंत्र ➞ विष्णु शर्मा ❀ प्रेमवाटिका ➞ रसखान ❀ मृच्छकटिकम् ➞ शूद्रक ❀ कामसूत्र ➞ वात्स्यायन ❀ दायभाग ➞ जीमूतवाहन ❀ नेचुरल हिस्द्री ➞ प्लिनी ❀ दशकुमारचरितम् ➞ दण्डी ❀ अवंती सुन्दरी ➞ दण्डी ❀ बुध्दचरितम् ➞ अश्वघोष ❀ कादम्बरी् ➞ बाणभटृ ❀ अमरकोष ➞ अमर सिहं ❀ शाहनामा ➞ फिरदौसी ❀ साहित्यलहरी ➞ सुरदास ❀ सूरसागर ➞ सुरदास ❀हुमायूँनामा ➞ गुलबदन बेगम ❀ नीति शतक ➞ भर्तृहरि ❀ श्रृंगारशतक ➞ भर्तृहरि ❀ वैरण्यशतक ➞ भर्तृहरि ❀ मुद्राराक्षस ➞ विशाखदत्त ❀ अष्टाध्यायी ➞ पाणिनी ❀ भगवत् गीता ➞ वेदव्यास ❀ महाभारत ➞ वेदव्यास ❀ मिताक्षरा ➞ विज्ञानेश्वर ❀ राजतरंगिणी ➞ कल्हण ❀ अर्थशास्त्र ➞ चाणक्य ❀ कुमारसंभवम् ➞ कालिदास ❀ रघुवंशम् ➞ कालिदास ❀ अभिज्ञान शाकुन्तलम् ➞ कालिदास ❀ गीतगोविन्द ➞ जयदेव ❀ मालतीमाधव ➞ भवभूति ❀ उत्तररामचरित ➞ भवभूति ❀ पद्मावत् ➞ मलिक मो. जायसी ❀ आईने अकबरी ➞ अबुल फजल ❀ अकबरनामा ➞ अबुल फजल ❀ बीजक ➞ कबीरदास ❀ रमैनी ➞ कबीरदास ❀ सबद ➞ कबीरदास ❀ किताबुल हिन्द ➞ अलबरूनी ❀ चित्रांगदा ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ गीतांजली ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ विसर्जन ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ गार्डनर ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ हंग्री स्टोन्स ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ गोरा ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ चाण्डालिका ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर ❀ भारत-भारती ➞ मैथलीशरण गुप्त ❀ डेथ ऑफ ए सिटी ➞ अमृता प्रीतम ❀ कागज ते कैनवास ➞ अमृता प्रीतम ❀ फोर्टी नाइन डेज ➞ अमृता प्रीतम ❀ इन्दिरा गाँधी रिटर्नस ➞ खुशवंत सिहं ❀ दिल्ली ➞ खुशवंत सिहं ❀ द कम्पनी ऑफ वीमैन ➞ खुशवंत सिहं ❀ सखाराम बाइण्डर ➞ विजय तेंदुलकर ❀ इंडियन फिलॉस्पी ➞ डॉ. एस. राधाकृष्णन ❀ इंटरनल इंडिया ➞ इंदिरा गाँधी ❀ कामयानी ➞ जयशंकर प्रसाद ❀ आँसू ➞ जयशंकर प्रसाद ❀ लहर ➞ जयशंकर प्रसाद ❀ लाइफ डिवाइन ➞ अरविन्द घोष ❀ ऐशेज अॉन गीता ➞ अरविन्द घोष ❀ अनामिका ➞ सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' ❀ परिमल ➞ सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' ❀ यामा ➞ महादेवी वर्मा ❀ ए वाइस ऑफ फ्रिडम ➞ नयन तारा सहगल ❀ एरिया ऑफ डार्कनेस ➞ वी. एस. नायपॉल ❀ अग्निवीणा ➞ काजी नजरुल इस्लाम ❀ डिवाइन लाइफ ➞ शिवानंद ❀ गोदान ➞ प्रेमचन्द्र ❀ गबन ➞ प्रेमचन्द्र ❀ कर्मभूमि ➞ प्रेमचन्द्र ❀ रंगभूमि ➞ प्रेमचन्द्र ❀ कितनी नावों में कितनी बार ➞ अज्ञेय ❀ गोल्डेन थेर्सहोल्ड ➞ सरोजिनी नायडू ❀ ब्रोकेन विंग्स ➞ सरोजिनी नायडू ❀ पल्लव ➞ सुमित्रानन्दन पंत ❀ चिदम्बरा➞ सुमित्रानन्दन पंत्त ❀ कुरूक्षेत्र ➞ रामधारी सिहं 'दिनकर' ❀ उर्वशी ➞ रामधारी सिहं 'दिनकर' ❀ द डार्क रूम ➞ आर. के. नारायण ❀ मालगुड़ी डेज ➞ आर. के. नारायण ❀ गाइड ➞ आर. के. नारायण ❀ माइ डेज ➞ आर. के. नारायण ❀ नेचर क्योर ➞ मोरारजी देसाई ❀ चन्द्रकान्ता ➞ देवकीनन्दन खत्री ❀ देवदास ➞ शरतचन्द्र चटोपाध्याय ❀ चरित्रहीन ➞ शरतचन्द्र चटोपाध --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 👍 2
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/3/2025, 12:21:31 PM

*🔻 Important Oneliners ✅ 📕 Q – कोडरमा किस खनिज का खनन क्षेत्र है? उत्‍तर – अभ्रक का 📕 Q – क्‍लाइमोग्राफ (Climograph) में प्रदर्शित दशाएं है? उत्‍तर – आर्द्र बल्‍ल तापमान आपेक्षिक आर्द्रता 📕 Q – पर्वत शिखर लहोत्‍से किस देश में है? उत्‍तर – नेपाल में 📕 Q – तापीय संकुचन सिद्धान्‍त के प्रतिपादक कौन है? उत्‍तर – जे. फ्रीज 📕 Q – स्‍वीडन की राजधानी है? उत्‍तर – स्‍टॉकहोम 📕 Q – कोटोपेक्‍सी ज्‍वालामुखी किस देश में तथा किस पर्वत श्रेणी में है? उत्‍तर – इक्‍वेडर में एण्‍डीज पर्वतमाला में 📕 Q – पश्चिमी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – मालाबार तट 📕 Q – हीराकुंड योजना किस राज्‍य में है? उत्‍तर – उड़ीसा में 📕 Q – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका तथा कनाडा की सीमा किस रेखा से निर्धारित होती है? उत्‍तर – 49वीं समान्‍तर रेखा से 📕 Q – दो स्‍थानों के देशान्‍तारों में 10के अन्‍तर होने पर दोनों स्‍थानों के समय में कितना अन्‍तर होता है? उत्‍तर – 4 मिनट 📕 Q – लोहा किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है? उत्‍तर – आग्‍नेय चट्टानों में 📕 Q – मेसेटा पठार कहाँ स्थित है? उत्‍तर – स्‍पेन में 📕 Q – कौन सी नहर अटलाण्टिक और प्रशान्‍त महासागर को जोड़ती है? उत्‍तर – पनामा नहर 📕 Q – ‘सेरीकल्‍चर’ किसके उत्‍पादन से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – रेशम 📕 Q – न्‍यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है? उत्‍तर – बंगाल की खाड़ी में 📕 Q – मलेरिया की दवा कुनैन किस वृक्ष की छाल से प्राप्‍त की जाती– सिनकोना की छाल से 📕 Q – ‘महाद्वीपों का महाद्वीप’ किसे कहा जाता है? उत्‍तर – एशिया को 📕 Q – विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है? उत्‍तर – जेनेवा में 📕 Q – विश्‍व का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित पठार कौनसा है? उत्‍तर – तिब्‍बत का पठार 📕 Q – ‘लिटिल वेनिस’ के उपनाम से जाना जाता है? उत्‍तर – वेनेजुएला 📕 Q – लाई (Lai) जनजाति का निवास क्षेत्र है? उत्‍तर – म्‍यांमार 📕 Q – वर्तमान में विश्‍व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम भारत के किस राज्‍य में स्थित है? उत्‍तर – मेघालय में 📕 Q – दुर्गापुर इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया? उत्‍तर – ग्रेट ब्रिटेन के सहयोग से 📕 Q – बेकाल झील किस देश में स्थित है? उत्‍तर – रूस में --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 👍 2
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/1/2025, 10:58:09 AM

*🔴🔴ONE LINER QUESTIONS 🔴🔴 🔴 कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है? ➖विटामिन ‘D’ 🔴 नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है? ➖कोर्निया 🔴 किस विटामिन में कोबाल्ट होता है? विटामिन बी-12 🔴 कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है? ➖माइटोकोंड्रिया 🔴 लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है? ➖अस्थि मज्जा (Bone Marrow) 🔴 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है? ➖28 फरवरी 🔴 ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? ➖स्फिग्मोमैनोमीटर 🔴 कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है? ➖ROM-Read Only Memory 🔴 किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी? ➖1907 के सूरत अधिवेशन में 🔴 तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था? ➖राजराजा प्रथम चोल --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 👍 3
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/1/2025, 10:57:30 AM

*☑️ INDIAN GEOGRAPHY QUESTIONS लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग मुंबई बंदरगाह के प्रमुख लाभार्थी हैं? उत्तर. सूती कपड़ा और पेट्रो रसायन उद्योग प्रश्न:- पश्चिम बंगाल कितने देशों के साथ सीमाएँ साझा करता है? उत्तर. - तीन प्रश्न:- नाथपा झाकड़ी विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है? उत्तर. हिमाचल प्रदेश प्रश्न:- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है? उत्तर. तिब्बत में कैलाश पर्वत से प्रश्न:- पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा कितने देशों से लगी हुई है? उत्तर. 3 प्रश्न:- भारत की स्थल सीमा की कुल लंबाई कितनी है ? उत्तर. 15200 किलोमीटर प्रश्न:- भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ? उत्तर. 3287263 वर्ग किलोमीटर प्रश्न:- विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? उत्तर. नेपाल प्रश्न:- हिमालय किस प्रकार के पवन का उदाहरण है ? उत्तर. नवीन वलित पर्वत या मोड़दार पर्वत प्रश्न:- भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन सी है ? उत्तर. दामोदर परियोजना, जिसकी स्थापना सन 1948 में हुई प्रश्न:- भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है ? उत्तर. ब्रह्मपुत्र --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 1
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/4/2025, 6:10:55 AM

*🔘 'सम्पूर्ण भूगोल के टॉप Gk प्रश्‍न 1. सूरत शहर किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर – ताप्ती नदी प्रश्‍न 2. भारत की किस नदी में अंतर्देशीय जल निकासी है ? उत्तर – लूनी प्रश्‍न 3. भारत के कृत्रिम बंदरगाह कौन से है ? उत्तर – चेन्नई या मद्रास प्रश्‍न 4. भारत में कितने मुख्य बंदरगाह है ? उत्तर – 12 प्रश्‍न 5. मूल रूप से पर्यावरण नियोजन से संबंधित संगठन है ? उत्तर – नीरी प्रश्‍न 6. शांत घाटी किस राज्य में है ? उत्तर – केरल प्रश्‍न 7. केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वनों के उदाहरण है ? उत्तर – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन प्रश्‍न 8. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन से है ? उत्तर – कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान प्रश्‍न 9. पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में जंगल का अनुपात कितना होना चाहिए ? उत्तर – 31-34% प्रतिशत प्रश्‍न 10. गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहते है ? उत्तर – सुंदरबन प्रश्‍न 11. हरियाणा में प्रसिद्ध पक्षी अभयारण्य कौन-सा है ? उत्तर – सुल्तानपुर प्रश्‍न 12. ये एकमात्र सेक्यूरी है जहाँ कश्मीरी किंवदंतियां पाई जाती है ? उत्तर – दाचीग्राम प्रश्‍न 13. प्रसिद्ध गिर वन कहाँ स्थित है ? उत्तर – गुजरात प्रश्‍न 14. मैंग्रोव क्या है ? उत्तर – डेल्टाई वन, वर्षा वन, उष्णकटिबंधीय वन प्रश्‍न 15. सुंदरी वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है ? उत्तर – ज्वारीय वन प्रश्‍न 16. बायोस्फीयर रिजर्व की पहली परियोजना योजना कौन-सी थी ? उत्तर – नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व प्रश्‍न 17. वैश्विक विरासत वन किसे माना जाता है ? उत्तर – असम में काजीरंगा, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन प्रश्‍न 18. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर – गैंडा प्रश्‍न 19. भारत में समुद्री गाय किस बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ? उत्तर – मन्नार की खाड़ी में प्रश्‍न 20. मध्य प्रदेश में शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए महत्वपूर्ण है ? उत्तर – तेंदुआ और चीता --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 👍 2
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
1/31/2025, 10:28:21 AM

*📓📙मुग़ल साम्राज्य का रोचक इतिहास – Mughal History In Hindi📓📒 ❂ मुगल वंश के बारे मे जानकारी ❂ 🏆🥇PART - 2 🥇🏆 🔹🔸 मुगल सम्राट हुमायूं 🔹🔸 पूरा नाम :- नासीरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं जन्म :- 6 मार्च, सन् 1508 ई., क़ाबुल पिता :- बाबर माता :- माहम बेगम शासन काल :- (26 दिसंबर, 1530 – 17 मई, 1540 ई. और 22 फ़रवरी, 1555 – 27 जनवरी, 1556 ई.) उत्तराधिकारी :- अकबर मृत्यु :- 27 जनवरी, सन् 1555 ई., दिल्ली 🔹🔹मुगल सम्राट अकबर द महान🔹🔹 नाम :- अबुल-फतह जलालउद्दीन मुहम्मद अकबर जन्म :- 15 अक्टूबर, 1542, अमरकोट पिता :- हुमांयू माता :- नवाब हमीदा बानो बेगम साहिबा शासनकाल :- 11 फरवरी 1556 से 27 अक्टूबर 1605 उत्तराधिकारी :- जहांगीर मृत्यु :- 27 अक्टूबर 1605 (फतेहपुर सीकरी, आगरा) अकबर के दरबार के नवरत्न :- बीरबल, अबुल फजल, मानसिंह, भगवानदास, तानसेन, फैजी। अब्दुर्रहीम खानखाना, मुल्ला दो प्याजा, टोडरमल, 🔷 मुगल शासक जहांगीर (1605से1627तक)🔷 पूरा नाम :- मिर्ज़ा नूर-उद्दीन बेग़ मोहम्मद ख़ान सलीम जहाँगीर जन्म :- 30 अगस्त, सन् 1569, फ़तेहपुर सीकरी पिता :- अकबर माता :- मरियम उज़-ज़मानी विवाह :- नूरजहाँ, मानभवती, मानमती शासनकाल :- सन 15 अक्टूबर, 1605-8 नवंबर, 1627 --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 1
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
1/31/2025, 10:28:40 AM

_📓📙मुग़ल साम्राज्य का रोचक इतिहास – Mughal History In Hindi📓📒 ❂ मुगल वंश के बारे मे जानकारी ❂ 🏆🥇PART - 3 🥇🏆 🔹🔹मुगल शासक शाहजहां(1628-1658)🔹🔹 पूरा नाम :- मिर्ज़ा साहब उद्दीन बेग़ मुहम्मद ख़ान ख़ुर्रम जन्म :- 5 जनवरी, सन् 1592, लाहौर, पाकिस्तान पिता :- जहांगीर माता :- जगत गोसाई (जोधाबाई) विवाह :- अर्जुमन्द बानो (मुमताज) शासनकाल :- 8 नवम्बर 1627 से 2 अगस्त 1658 ई.तक निर्माण :- ताजमहल, लाल क़िला दिल्ली, मोती मस्जिद आगरा, जामा मस्जिद दिल्ली उपाधि :- अबुल मुज़फ़्फ़र शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी, शाहजहाँ (जहाँगीर के द्वारा प्रदत्त) 🔸🔸मुगल शासक – औरंगजेब🔸🔸 पूरा नाम :- अब्दुल मुज़फ़्फ़र मुहीउद्दीन मुहम्मद औरंगज़ेब बहादुर आलमगीर पादशाह गाज़ी जन्म :- 4 नवम्बर, सन् 1618 ई., दाहोद (गुजरात) पिता :- शाहजहाँ माता :- मुमताज महल शासनकाल :- 31 जुलाई, सन् 1658 से 3 मार्च, सन् 1707 तक निर्माण :- लाहौर की बादशाही मस्जिद 1674 ई. में, बीबी का मक़बरा, औरंगाबाद, मोती मस्जिद उपाधि :- औरंगज़ेब आलमगीर --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------_

❤️ 1
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
2/3/2025, 12:21:18 PM

*रसायन सूत्र 1. आक्सीजन—O₂ 2. नाइट्रोजन—N₂ 3. हाइड्रोजन—H₂ 4. कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂ 5. कार्बन मोनोआक्साइड—CO 6. सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂ 7. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂ 8. नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO 9. डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O 10. क्लोरीन — Cl₂ 11. हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl 12. अमोनिया — NH₃ ▪️अम्ल 13. हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl 14. सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄ 15. नाइट्रिक एसिड — HNO₃ 16. फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄ 17. कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃ ▪️क्षार 18. सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH 19. पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH 20. कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂ लवण 21. सोडियम क्लोराइड—NaCl 22. कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃ 23. कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃ 24. कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄ 25. अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄ 26. नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃ आम रसायनों के व्यावसायिक एवं रासायनिक नाम व्यावसायिक नाम — IAPUC नाम — अणु सूत्र 27. चाक — कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃ 28. अंगूर का सत — ग्लूकोज — C6H₁₂O6 एल्कोहल — एथिल 29. एल्कोहल — C₂H5OH 30. कास्टिक पोटाश — पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH 31. खाने का सोडा — सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃ 32. चूना — कैल्सियम आक्साईड — CaO 33. जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O 34. टी.एन.टी. — ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃ 35. धोने का सोडा — सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃ 36. नीला थोथा — कॉपर सल्फेट — CuSO₄ 37. नौसादर — अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl 38. फिटकरी — पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O 39. बुझा चूना — कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂ 40. मंड — स्टार्च — C6H10O5 41. लाफिंग गैस — नाइट्रस आक्साईड — N₂O 42. लाल दवा — पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄ 43. लाल सिंदूर — लैड परआक्साईड — Pb₃O₄ 44. शुष्क बर्फ — ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂ 45. शोरा — पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃ 46. सिरका — एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH 47. सुहागा — बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O 48. स्प्रिट — मैथिल एल्कोहल — CH₃OH 49. स्लेट — सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O 50.हरा कसीस — फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄)₃ --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w ---------------------------------------------------------*

❤️ 👍 2
Link copied to clipboard!