
Nitendra Singh Rathore
1.3K subscribers
About Nitendra Singh Rathore
👉👉 *देश और राज्य की सभी सरकारी योजनाओ , भर्ती परीक्षा , एग्जाम , सब्सिडी , से सम्बंधित जानकारी सबसे पहले और सटीक पाने के लिए आज ही जुड़े RJ SARKARI YOJANA के सबसे बड़े मंच से ||* *जहा से आपको हमारे द्वारा सबसे सटीक और सही सुचना आपको सबसे पहले एक दम आसान तरीके से दी जाती है |* 👉👉 *आज ही जुड़े हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से बिलकुल फ्री में , और पाए एजुकेशन की जानकारी सबसे पहले |*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*📢 राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025 – आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा शुरू! 📝🚨* 👉 जिन अभ्यर्थियों ने *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025* के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उनके लिए खुशखबरी! अब आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन (Edit/Correction) कर सकते हैं। 🗓 *संशोधन की तिथि:* 📅 *26 मई 2025 से 30 मई 2025, रात 11:59 बजे तक* 🔗 *विज्ञप्ति डाउनलोड करें:* 📄 https://police.rajasthan.gov.in/uploads/1940_1_fc79f2ed40.pdf ⚠️ यह मौका अंतिम है, समय रहते आवश्यक सुधार कर लें!

राजस्थान Pre.D.El.Ed. 2025 के एडमिट कार्ड जारी ; Download your Admit Card : 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 Direct Link : https://predeledraj2025.in/BstC25/gEtAdMIt.php


*🎉 राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी!* RBSE Class 10th Result 2024 – Check Now 📌 रिजल्ट रोल नंबर से देखें – डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध हैं। *🔗 रिजल्ट लिंक:* https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ 📍 वेबसाइट पर 3 अलग-अलग लिंक दिए गए हैं – अगर एक लिंक काम न करे तो दूसरे लिंक का इस्तेमाल करें। ⚠️ ध्यान दें: ट्रैफिक अधिक होने के कारण वेबसाइट धीमी चल सकती है, कृपया धैर्य रखें और बार-बार रिफ्रेश न करें।


कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा के बाद निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। छात्र-छात्राएं कृपया इन दस्तावेजों को समय रहते तैयार रखें:- कॉलेज एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज़:- 1. 10वीं की अंकतालिका (Marksheet) – मूल एवं फोटो कॉपी 2. 12वीं की अंकतालिका (Marksheet) – मूल एवं फोटो कॉपी 3. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate - TC) 4. चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) 5. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) – यदि आवश्यक हो 6. आधार कार्ड की फोटो कॉपी 7. पासपोर्ट साइज फोटो (6-8 नग) 8. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) – (यदि आरक्षित श्रेणी से हैं) 9. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) – (छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक) 10. मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) 11. माइग्रेशन सर्टिफिकेट 12. अभिभावक की फोटो पहचान पत्र की कॉपी 13. ABC 🆔 14. EWS प्रमाण पत्र (पात्रता के अनुसार ) 15. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र 16. बैंक पासबुक 17. पैन कार्ड 18. जन आधार कार्ड सभी डाक्यूमेंट्स में नाम , जन्मतिथि , पिता का नाम समान होना चाहिए , अंग्रेजी में स्पेलिंग भी एक समान होनी चाहिए! सभी दस्तावेजों समय रहते बनवा लेवे

*इंडियन एयरफोर्स/IAF भर्ती 2025 : फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी के 284 पदों पर भर्ती के लिए 02 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन*


✅ *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025* *कुल पद:* 10000 *पद नाम:* पुलिस कांस्टेबल *योग्यता:* 12वीं पास *आवेदन प्रक्रिया:* ऑनलाइन *अंतिम तिथि:* 25 मई 2025 *आवेदन लिंक:* https://sso.rajasthan.gov.in/signin *अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे* -