AIMIM - SAHARANPUR U.P.
907 subscribers
About AIMIM - SAHARANPUR U.P.
ग्रुप के मेम्बरों से गुज़ारिश है जहाँ भी रहो जमात को मज़बूत करने की फिक्र रखो फालतू मैसेज कर के अपना और दूसरो का समय बर्बाद ना करे (याद रखो प्रचार जमात का करना है अपना नहीं) Aimim पार्टी ज़िंदाबाद Up!
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
AIMIM ke 67th Youm-E-Tasees (Foundation Day) के मौके पर Aimim Saharanpur टिम ने गागलहेड़ी के जनता गार्डन पैलेस में झंडा फहरा कर स्थापना दिवस मनाया गया। आज के प्रोग्राम में Aimim सहारनपुर के जीतने भी राजनीतिक बड़े चहरे है वो सभी आज स्थापना दिवस बनाने में मौजूद रहे ! #67YearsOfAIMIM #AIMIMFormationDay #asaduddinowaisi #akbaruddinowaisi #flaghoisting #darussalam #ShaukatAli
Aimim Up प्रदेश अध्यक्ष Mohammad Shaukat साहब द्वारा जो बयान दिया गया हम सब लोग उसका खुला समर्थन करते हैं
बिहार में AIMIM का झंडा देख कर विरोधियों के पसीने छूट रहे है 💥🔥✊ #AIMIM
AIMIM का 67वां यौम-ए-तासीस, 1 मार्च को दारुस्सलाम में अज़ीम-उश-शान जलसा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 67वें यौम-ए-तासीस (स्थापना दिवस) के मौके पर कल यानि 1 मार्च को सुबह 10 बजे एआईएमआईएम के मरकजी दफ्तर दारुस्सलाम में एक अज़ीम-उश-शान जलसा का एहतमाम किया गया है, जिस्मे सद्र-ए-मजलिस बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का खुसूसी ख़ताब भी होगा. आप तमाम लोगों से गुज़ारिश है कि इस जलसे में कसीर त'अदाद में शामिल हों। #67YearsOfAIMIM #aimim #AIMIMFormationDay #असदुद्दीनोवैसी #अकबरुद्दीनोवैसी #ध्वजारोहण #दारुस्सलाम #हैदराबाद #तेलंगाना
"योगी आदित्यनाथ को उर्दू नहीं आती, वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने" ◆ AIMIM नेता ओवैसी ने कहा @asadowaisi @aimim_national | #WaqfBill
http://youtube.com/post/UgkxP0C0vXaSIbPeLZN1WcutxIE6Lynm6S6Y?si=y1xX0bz5drpteRZo
टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों से 4 बार जंग की जबकि सावरकर ने 4 मरतबा अंग्रजों को माफ़ी का खत लिखा: असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM प्रमुख) #AsaduddinOwaisi #Savarkar #TipuSultan
अस्सलाम आलेकुम सभी युवाओं को सूचित किया जाता है 01/03/2025 को पार्टी का स्थापना दिवस बनाया जाएगा ।जो कि 2 तारीख का होता है लेकिन रमजान की वजह से एक दिन पहले बनाया जाएगा गागलहेड़ी जनता गार्डन देहरादून रॉड जिला सहारनपुर ।ओर सुबह 10 बजे जिलाधिकारी को रमजान के लिए ज्ञापन देना तय हुआ सभी जिम्मेदारों का शामिल होना जरूरी है उसमान मलिक, युवा विधानसभा अध्यक्ष, Aimim सहारनपुर दिहात 04 राव नावेद, रेहान मलिक, अमजद विधान सभा अध्यक्ष देहात 04 जिला सहारनपुर !
सुप्रीम कोर्ट ने सफ़ाई मशीन चोरी मामलें में आज़म खान उनके बेटे अब्दुल्लाह व अन्य को जमानत दे दी है, आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह जल्द रिहा होने जा रहे है लेकिन अब तो डर ये भी रहता है कि रिहाई के वक़्त सरकार नई FIR ना काट दें क्योंकि आज़म और उनके परिवार के साथ पिछले 8 वर्षों से ये ही हो रहा है, जैसे ही एक FIR में जमानत मिलती है दूसरा पर्चा काट दिया जाता है जैसे ही एक सजा के मामलें में जमानत मिलती है दूसरे मामलें में सजा सुना दी जाती है, अफसोस सरकार और उसकी कार्रवाई पर नही बल्कि अदालत में बैठे मुंसिफ़ से है कि ये सब उसकी निगरानी में हो रहा है आंखों के सामने और कानों के साइड व नाक के नीचे हो रहा है,कई बार के मंत्री 2 बार के सांसद 9 बार के विधायक पर सफाई की मशीन चोरी करने का आरोप लगाया जाता है और वह 3 साल से जमानत के लिए कभी निचली अदालत तो कभी HC में जाता है और जब जमानत खारिज हो जाती है तो उसे सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ता है, एक मंत्री और कई बार के सांसद विधायक के लिए जब अदालतों का ये रवैया है तो आम लोगों को तो इंसाफ़ के लिए मरता हुआ आंखों के सामने देखा जा सकता है! अदालतों को अपनी शाख बचाने की आवश्यकता थी पर अफ़सोस अब मुंसिफ़ ख़ुद का ताज बजाने की लड़ाई लड़ रहे है! @yadavakhilesh @proframgopalya1 @shivpalsinghyad @samajwadiparty #ReleaseAzamKhan #AzamKhan