
Vishnu Deo Sai Official
3.3K subscribers
About Vishnu Deo Sai Official
Welcome to the official WhatsApp channel of Vishnu Deo Sai, Chief Minister of Chhattisgarh State. Receive daily updates on decisions and statements made by the Chief Minister of Chhattisgarh. Stay connected with the latest developments in Chhattisgarh and receive insightful content regularly. Hit the subscribe button to stay updated on all the happenings.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

निवेशकों को भा रही हमारी नई औद्योगिक नीति, प्रदेश को अब तक मिले साढ़े पांच लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव।

डबल इंजन सरकार में बस्तर बदल रहा है, आशा, आत्मविश्वास और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार के प्रयासों से बस्तर अंचल के सुदूर गांवों तक अब शासकीय योजनाओं का लाभ एवं बुनियादी सुविधाएं प्रभावी रूप से पहुँच रही हैं। जहां कभी लाल आतंक का साया था, वहां अब विकास की रौशनी है। हमारे प्रयासों से क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है बस्तर अब भय नहीं, सुशासन के विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। #संवर_रहा_छत्तीसगढ़

सुशासन के संकल्प के साथ, जनजातीय उत्थान की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है हमारा छत्तीसगढ़। जनजातीय गौरव और स्वाभिमान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों तक सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुँच रही हैं, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। #संवर_रहा_छत्तीसगढ़

हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई "महतारी वंदन योजना" प्रदेश की लाखों माताओं-बहनों के जीवन में आर्थिक संबल और आत्मविश्वास की नई किरण बनकर उभरी है। इस योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता ने छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति को न केवल आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि उनके भीतर स्वावलंबन और सशक्तिकरण का संकल्प भी जागृत किया है।

*प्यारे बच्चों,* *आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है।* *आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए और आगे बढ़िए।* *आपकी शिक्षा, आपका उज्ज्वल भविष्य हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। हम हर वह प्रयास कर रहे हैं, जिससे शिक्षा का बेहतर वातावरण बने।* *हमने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नई शिक्षा शिक्षा नीति के संकल्पों के अनुरूप बदलाव कर पूरे प्रदेश के भविष्य को संवारने का प्रयास किया है। आप केवल मन लगाकर पढ़िये, बाकी की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिये।* *खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो।* *आप सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।*

https://x.com/vishnudsai/status/1934423179906453736?t=YK8PebN-3rj4F3RR5DB4Cg&s=19

https://x.com/vishnudsai/status/1934182586068181185?t=WACoyNV2IX-kISIkXKXEdQ&s=19