अखंड भारत 🚩
245 subscribers
About अखंड भारत 🚩
जय श्री राम 🙏🏻 भुल जाओ अपनी जात,करो सिर्फ़ हिंदुत्व की बात *अखण्ड भारत*🚩
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                प्रयागराज में देर रात को लिया गया दिव्य दुर्लभ फोटो यहाँ 144 वर्षों में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा एक साथ पंक्तिबद्ध देखे गये । शायद अब युवा पीढ़ी समझ पाये महाकुंभ के स्नान का महत्व !! 🙏🏻 फिर भी नास्तिक और अधर्मी को महाकुंभ में केवल नैगेटिव ही नजर आ रहा है
                                    
                                *थियेटर में फिल्म छावा देखने के बाद शो खत्म होने पर सभी लोग हाजी अली में दाखिल हुए।* 🛕🇮🇳🚩
                                    
                                The Divine Conjunction that Became the Basis of Life For the Eternity ❤️🕉️🔱 हर हर महादेव , जय मां आदिशक्ति🌟🚩
                                    
                                सौराष्ट्र सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् । उज्जयिन्यां महाकालम् ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् । सेतुबंधे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥२॥ एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः । सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥४॥ वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे। हिमालये तु केदारम् घुश्मेशं च शिवालये ॥३॥
                                    
                                महाशिवरात्रि पर्व का वैज्ञानिक तथ्य महाशिवरात्रि की रात में पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध इस तरह होता है कि मनुष्य के अंदर की ऊर्जा ऊपर की ओर जाने लगती है. महाशिवरात्रि के दिन चंद्रमा और पृथ्वी की स्थिति.....मानव शरीर पर कई तरह से असर डालती है........वैज्ञानिकों के अनुसार.......इस दिन व्रत रखने से शरीर डिटॉक्स होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.........साथ ही......इस दिन रात को जागने से मन शांत होता है और ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है शिव ही सत्य है......शिव अनंत है.......शिव अनादि है......शिव भगवंत हैं सभी सनातनी मित्रों को महाशिवरात्रि पर्व की अनंत...शुभकॉमनाए....... महाकाल सदैव आपकी रक्षा करें.......🚩🇮🇳🚩🙏🕉
                                    
                                आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं । हर हर महादेव 🙏🔱
                                    
                                यह जो विशाल जन समुद्र आप लोग देख रहे हैं, इसमें कोई ST, SC, OBC, GENERAL, महाराष्ट्री, कन्नड़, राजस्थानी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, बिहारी, ओडिया, उत्तर भारतीय या फिर दक्षिण भारतीय नहीं हैं, यह सभी हिन्दू हैं. भारत के आधे से अधिक हिन्दू, इस महाकुंभ में स्नान करके एकाकार हो गए हैं और विश्व को ये संदेश भी दिया है की हमें तुम जातिवाद में बांट नहीं सकते. इसलिए तो भारत में रह रहे समाजवादी, वामपंथी, कांग्रेस और पूरा विपक्ष बिफरा हुआ हैं कि एसे कैसे हो रहा है.... इसीलिए यह कभी कुंभ को मृत्यु का कुंभ कहते हैं कभी कुंभ वुंभ कहते हैं कोई गंगा को गंदी होने का कह रहा है कोई दूषित पानी का कह रहा है कोई टॉयलेट का कह रहा है और कोई इनका ही व्यक्ति कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के चित्र भी खींच रहा है जो पकड़े भी जा रहे हैं जब केंद्र और उत्तर प्रदेश दोनों जगह पर कांग्रेस की सरकार थी तब एक बार अमावस को स्नान करने में भी हरिद्वार गया था सच पूछो तो वर्णन नहीं कर सकता कि हरिद्वार में गंगा के पास ही टॉयलेट के ढेर लगे हुए थे आज भी उस दृश्य को याद करता हूं तो उबकाई आने लगती है तो यह क्या सफाई पर सवाल खड़े करेंगे अब जबकि वहां पर कोई टॉफी का छिलका भी नजर नहीं आ रहा है इनकी मुख्य समस्या आपकी एक होने से हैं और कई जगह देखा है कि जो लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं उनके परिवार वाले प्रयागराज में स्नान करके आ रहे हैं और कुंभ की तारीफ कर रहे हैं सही बात तो यह है कि ऐसे दोगला की बात उनके घर वाले भी नहीं सुन रहे हैं इसलिए जो भी कुंभ के बारे में कोई प्रलाप करता है तो उसको अपने जूते की नोक पर रखो