NoorPost.Com WhatsApp Channel

NoorPost.Com

12 subscribers

About NoorPost.Com

आज मीडिया संस्थानों की भरमार होने के बावजूद, कई महत्वपूर्ण खबर और सूचना आप तक पहुंच ही नहीं पाती है। क्यूं कि आज की मीडिया संस्थान निजी संबंधों के लाभ के लिए चुने हुए खबरों को चलाने, पेड न्यूज चलने, राजनैतिक एजेंडा सेट करने, और धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने में लगीं हुई हैं, जबकि मीडिया वालों का काम होता है सही इंफॉर्मेशन लाना और लोगों तक पहुंचाना उन्हें जागरूक करना। बड़ी-बड़ी मीडिया संस्थान अपने रास्ते से भटक चुकीं हैं। इन्हीं कारणों से 'द नूर पोस्ट' की नींव पड़ी। हम आप को महत्वपूर्ण सूचनाओं और खबरों को साफगोई से पेश करेंगे ना की अपने फायदे को देख कर। 'द नूर पोस्ट' जनहिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बहुत कम संसाधनों के साथ इसे शुरू कर रहे हैं, जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और इसे बेहतर करने के लिए सुझाव दें।

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

No posts available for this channel.
Link copied to clipboard!