Gaurav Bhatia National Spokesperson BJP Senior Advocate
182 subscribers
About Gaurav Bhatia National Spokesperson BJP Senior Advocate
Narendra Modi ji BJP Amit Shah JP Nadda Indian Politics Judiciary Lawyers Advocates
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री @vijayrupanibjp जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। उनका जाना न केवल गुजरात, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने जनसेवा और सिद्धांतों की राजनीति की जो मिसाल पेश की, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारजनों व समर्थकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। ॐ शांति।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ रखें तथा दीर्घायु का आशीर्वाद प्रदान करें, आप हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। @nitin_gadkari
अनुच्छेद 370 को हटाना एक समय असंभव माना जाता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व और आदरणीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से यह संभव हुआ। संसद में जब कुछ नेताओं ने इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताया, तब भी सरकार अपने संकल्प पर अडिग रही। कश्मीर भारत का आंतरिक मामला था, है और रहेगा। जो लोग बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, वे राष्ट्रहित नहीं, केवल अपनी राजनीति देखते हैं। जब नियत में खोट हो, तो सुधार संभव नहीं होता। #OperationSindoor #IndianArmy #JammuKashmir #article370
जब देश की सरहदों पर हमला होता है, तो जवाब सिर्फ शब्दों से नहीं दिया जाता — कार्रवाई होती है, संकल्प होता है, और नेतृत्व होता है। उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक और अब पहलगाम के बाद ऑपरेशन सिंदूर I ये सब इस बात के प्रतीक हैं कि भारत अब चुप नहीं बैठता, मुंह तोड़ जवाब देता है ! पाकिस्तान की संसद में राहुल गांधी के बयानों की चर्चा होती है — क्या यह भारत की रणनीतिक जीत है या फिर हमारी राजनीतिक कमजोरियों का नतीजा? #OperationSindhoor #IndianArmy #PakistanIsATerrorState
अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका मिटना भी तय है। इसलिए OperationSindoor सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। ये हम भारतीयों के संस्कारों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। हमारे शूरवीरों ने सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 22 तारीख को उन्होंने जो खेल खेला था, 6 तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया। -आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #NarendraModi #OperationSindoor
आज 26 मई का दिन है। साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। आपके आशीर्वाद की शक्ति से मैं दिन रात देशवासियों की सेवा में जुटा रहा। इन वर्षों में देश ने वो फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व हैं। इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है। -आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #NarendraModi
प्रस्तावित अनुच्छेद 306, जो बाद में अनुच्छेद 370 बना, उसके विरुद्ध बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने भी संविधान सभा में आपत्ति दर्ज की थी और उस प्रस्ताव को उन्होंने पेश नहीं किया था! 📌पूरे देश की जनता जानती है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर पाकिस्तान का कब्जा पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में हुआ था। 📌कश्मीर के मुद्दे को UN सिक्योरिटी काउंसिल कौन ले गया था ? जबकि है यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है। #OperationSindoor #POk #TirangaYatra #IndianArmy #article370
जहां एक तरफ मोदी सरकार में भारत राफेल एवं आधुनिक उपकरणों के साथ सैन्य शक्ति के रूप में उभर रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार में जब जवान बुलेट प्रूफ जैकेट मांगते थे तब कांग्रेसी वीवीआइपी चॉपर लाने में व्यस्त थे। #OperationSindoor #CongressExposed
🇮🇳 मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। उनका जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा की अद्वितीय मिसाल है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत उनका प्रत्येक विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है। 🙏 क्रांतिवीर सावरकर को श्रद्धांजलि। #VeerSavarkar #SavarkarJayanti
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीय सेना ने महज 22 मिनट में पूरे पाकिस्तान को उसकी 'नानी याद दिला' दी। सवाल यह है कि जब-जब पाकिस्तान के पसीने छूटते हैं, तब-तब कांग्रेस पार्टी अपना रुमाल क्यों निकाल लेती है? क्या पाकिस्तान के पसीने में नकली गांधी परिवार का नमक मिला हुआ है? #OperationSindoor #CongressParty #Tiranga #IndianArmy