
Jaag Hindu
122 subscribers
About Jaag Hindu
*।।सभी सनातनी मित्र बंधु वीडियो को अपने अपने मित्रों तक जरूर पहुंचाए🙏🚩।।*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन। श्री रामजन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी कई दिनों से चल रहे थे बीमार, परम रामभक्त महाराज जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति

न्यूरोलॉजिस्ट ने बताया, हनुमान चालीसा से कैसे कम होता है रोग और डर। न्यूरोलॉजिस्ट श्वेता अड़ातिया ने कहा है कि हनुमान चालीसा को ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ मान सकते हैं जिसे ठीक से जपा जाए तो रोग और डर दूर होते हैं। उन्होंने कहा, "हनुमान चालीसा पढ़ने पर सांस अंदर-बाहर जाती है...जो हार्ट रेट वैरिएबिलिटी को प्रभावित करती है।" "इस प्रक्रिया का असर लिम्बिक सिस्टम पर भी पड़ता है...जिससे एंग्ज़ाइटी कम होती है।"

काला बच्चा सोनकर, एक ऐसे रामभक्त का नाम है, जिन पर उत्तर प्रदेश में 'रामकाज' के लिए एक ही दिन में 76 FIR ठोंक दिए गए। इनका होना कानपुर में हिन्दुओं की सुरक्षा की गारंटी थी। जिन्हें 'हिन्दुओं का भौकाल' कहा जाता था। 'खटिक' समाज से आने वाले मुन्ना सोनकर उर्फ़ 'काला बच्चा' सोनकर कानपुर के बिल्हौर के रहने वाले थे। खटिक समाज दलित समुदाय का एक बड़ा हिस्सा है। काला बच्चा सोनकर कानपुर में इसी का नेतृत्व करते थे। वह खटिकों के साथ ही पूरे हिन्दू समाज में काफी पॉपुलर थे। वह भाजपा से जुड़े हुए थे। इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से हिन्दुओं को बचाने वाले काला बच्चा पहले सूअर पालने का काम करते थे। इसी के साथ ही वह स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय थे। काला बच्चा का नाम पहले से प्रसिद्ध तो था ही, वह हीरो बन कर तब उभरे जब उन्होंने बाबरी विध्वंस के बाद कानपुर के भीतर हिन्दुओं को बचाया था। 6 दिसम्बर, 1992 को अयोध्या में बाबरी ढाँचे के विध्वंस के बाद देश के बाकी हिस्सों के साथ कानपुर में भी दंगे भड़के थे। बाबूपुरवा, जूही समेत मुस्लिम बहुल इलाकों के अलावा कई जगह हिंसा हुई थी। 6 दिसम्बर के बाद मुस्लिमों ने एक मार्च निकाला था जिसके चलते खून खराबा हुआ। इस दंगे के दौरान आतातायी मुस्लिम भीड़ से काला बच्चा सोनकर ने हिन्दुओं को बचाया और मुस्लिमों का प्रतिरोध किया। 1992 में उनके ऊपर मुकदमे लगे लेकिन लोकप्रियता बढ़ती गई। काला बच्चा सोनकर को 1993 चुनाव में भाजपा ने बिल्हौर से टिकट दिया लेकिन वह हार गए। इस चुनाव के कुछ ही दिनों के बाद 9 फरवरी, 1994 को उनकी हत्या हो गई। हत्या के दिन काला बच्चा सोनकर स्कूटर पर जा रहे थे। उन पर कानपुर में बम चलाया गया था, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बम धमाके में उनके शरीर का एक ही हिस्सा बचा था। उन पर इतने शक्तिशाली बम मारे गए थे कि बाद में अस्थियों तक से 40 लोहे के टुकड़े निकले थे। काला बच्चा की हत्या मामले में कुछ मुस्लिम आरोपित बनाए गए थे। इस मामले में जाँच में सामने आया था कि काला बच्चा को निशाने पर लेने वाले ISI से जुड़े हुए लोग थे। सोनकर को मारने के लिए मुंबई से पैसा भेजे जाने की बात भी सामने आई थी। काला बच्चा सोनकर के परिवार पर भी मुलायम सिंह यादव की तब की सरकार ने काफी अत्याचार किए थे। काला बच्चा सोनकर के परिवार को उनका शव ही नहीं दिया गया। उनके शव को पुलिस ने जब्त किए रखा। काला बच्चा को पुलिस ने सुबह 4 बजे चुपके से सिंधियों के शमशान में जला दिया। जब काला बच्चा के परिवार ने प्रदर्शन किया और मामले में कार्रवाई की माँग की तो उनकी विधवा और बूढ़ी माँ को मुलायम सिंह यादव की पुलिस ने घेर कर मारा पीटा। प्रदर्शन करने पहुँचे भाजपा कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया और उनकी बेरहमी से पिटाई हुई। काला बच्चा के परिवार के सड़क पर निकलने पर तक बैन लगा दिया गया।

सहयोग हेतु सूचना 🙏🙏 यदि आप प्रयाग में कहीं फसें हुए हैं और बैंक रोड, बालसन चौराहा (भारद्वाज आश्रम), प्रयाग जंक्शन, लल्ला चुंगी के आस-पास हों और रुकने का आश्रम स्थल ढूंढ रहे हों तो उन सभी यात्रियों को सादर सूचनार्थ इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा यात्रियों के रुकने हेतु विश्वविद्यालय खोल दिया गया है एवं टेंट आदि की व्यवस्था भी है अन्दर। अतः आप सभी किसी से पूछते हुए विश्वविद्यालय के गेट नम्बर-1 के पास आ सकते हैं।काशी प्रांत के संघ कार्यकर्ता यथा संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। किसी भी जानकारी एवं अलग स्थान और दिशाओं में जाने हेतु संपर्क नंबर (१)राकेश तिवारी जी,सह प्रांत कार्यवाह,काशी केंद्र 9454940375 (२)आदित्य जी,विभाग प्रचारक,प्रयाग 9452433932 (३)मुकेश जी,भाग कार्यवाह,कुंभ मेला क्षेत्र 9450502262 (४)मनोज जी,भाग कार्यवाह,मध्य शहर,और प्रयाग जंक्शन स्टेशन क्षेत्र,9307025992 (५)प्रेमसागर जी,जिला प्रचारक,गंगापार,पड़ोस जिला, अयोध्या जी या लखनऊ की तरफ से आने वाला क्षेत्र। 9889800307, (६)अजय जी, विभाग बौद्धिक प्रमुख,प्रयाग,नैनी और अरेल क्षेत्र,9838599503 देश भर का हिंदू समाज निश्चिंत रहे, हम जाग रहे हैं - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ