
Dr.Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Uttar Pradesh
7.8K subscribers
About Dr.Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Uttar Pradesh
अवध विश्वविद्यालय अयोध्या...... परीक्षा से सम्बन्धित सूचना...✍️ "असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्मामृतं गमय.!"🙏 Email: [email protected] Official RMLAU Website👇 https://www.rmlau.ac.in व्हाट्सएप लिंक-👇 https://whatsapp.com/channel/0029VahewEd1SWszZIyvJh2W Teligram Channel link👉 https://t.me/Rmlu0001 Channel Owner-: Helpline Teligram link-: @maa2886 Timing 10:00AM-10:00PM
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया* समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में नवप्रवेशित किये जाने वाले छात्र-छात्राओं का समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है। नये प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्रा शीघ्र/समय से समर्थ पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


विश्वविद्यालय की अधिसूचना पत्रांकः लो०अ०वि०/सा०प्र०/2025/228 दिनांक 23 अप्रैल, 2025 द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में दिनांक 01.06.2025 से दिनांक 30.06.2025 तक घोषित किया गया है। ग्रीष्मावकाश में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं दिनांक 14 जून, 2025 तक प्रस्तावित हैं। तङ्कम में माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार शिक्षकहित में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश दिनांक 07 जुलाई, 2025 तक विस्तारित किया जाता है।


समस्त राज्य विश्वविद्यालय / संस्थान, उत्तर प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (दिनांक 21.06.2025) पर प्रातः 07:00 बजे "एक साथ सूर्य नमस्कार योग मुद्रा" कार्यक्रम सम्पन्न कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में।


पी०एच०-डी० प्रवेश-2023 में अंग्रेजी विषय के कोर्सवर्क के सम्बन्ध में


✅ *एल.एल.बी. सत्र 2025-2026 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ* आप सभी को सूचित किया जाता है कि जैसा कि आपको पूर्व में अवगत कराया गया था कि अवध विश्वविद्यालय एल.एल.बी. का प्रवेश परीक्षा नहीं कराएगा विश्वविद्यालय ने अपने सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय को स्वतंत्र कर दिया है वह चाहे तो प्रवेश परीक्षा अथवा मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकता हैं जैसा की साकेत महाविद्यालय अयोध्या में एल.एल.बी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 26 मई 2025 से प्रारंभ हो गया आप आवेदन करने के लिए साकेत महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है जैसा कि आप देख पा रहे हैं जिसकी प्रारंभ एवं अंतिम तिथि उपर्युक्त में दर्शाया गया...!! https://onlinemyselection.com/register_user.php


डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या (उ०प्र०.) के कुलपति के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करने के संबंध में सूचना


परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सप्लीमेन्ट्री) भूगोल, अर्थशास्त्र, एम०काम, रसायन विज्ञान (महाविद्यालयीय), हिन्दी भाषा एवं साहित्य, व्यवहारिक मनोविज्ञान, बायोटेक्नालॉजी (आवासीय परिसर) वर्ष-2024 (सप्लीमेन्ट्री) Old Syllabus (सत्र 2024-2025) की विश्वविद्यालयीय परीक्षाएं संलग्न विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम👇


✅ *परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि 2 जून 2025* जैसा कि आपको अवगत कराया जा रहा हैं कि LLB-3 Year- II, IV & VI Sem.-2025 and L.L.B-5Year II, IV, VI VIII & Xh Sem.-2025 (Main & Ex. Student)/B.Sc.Ag. II, IV VI VIII & M.Sc.Ag. II & IV Sem.-2025/B.P.Ed. & M.P.Ed. II & IV सेमेस्टर Main-2025 & Ex. Student (आवासीय एवं महाविद्यालयीय) की परीक्षा हेतु आनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भराये जाने की आज दिनांक 2 जून 2025 अन्तिम तिथि निर्धारित हैं जो कि जल्द से जल्द आज रात्रि 12 बजे तक किसी भी दशा में परीक्षा फॉर्म को भरकर अपने शिक्षण संस्थान में 3 जून 2025 तक आवश्यक रूप से जमा कर दें जिससे आपका परीक्षा फॉर्म शिक्षण संस्थान स्तर से विश्वविद्यालय को अग्रसारित किया जा सके परीक्षा फॉर्म जमा न करने की दशा में परीक्षा से वंचित होने पर उसके जिम्मेदार छात्र छात्रा स्वयं होंगे ...!! *नोट-:* इसे अधिक से अधिक छात्रों तक शेयर करे जिससे कोई भी छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित न हो क्योंकि समय मूल्यवान हैं...! *ज्वॉइन टेलीग्राम चैनल लिंक* 👇 https://t.me/Rmlu0001

छात्रहित में अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए बी०बी०ए० चतुर्थ, बैक पेपर, बी०बी०ए० षष्टम मुख्य / बी०सी०ए० द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर / बी०सी०ए० चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर (NON NEP) (आवासीय एवं महाविद्यालयलीय) की वर्ष 2025 की परीक्षा हेतु आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भराये जाने के सम्बन्ध में https://exam25.rmlauexams.in/Exam_Form_Back_Ex.aspx


अवध विश्वविद्यालय ने बैचलर इन फार्मेसी के इन सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम किया जारी https://result25.rmlauexams.in/Marks_Sheet/Main.aspx
