काशी क्षेत्र सहसंयोजक भाजपा
19 subscribers
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                आज भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर के दिशा निर्देश पर आगामी 24 मई को शाम 4:00 काशी विद्यापीठ मैदान से एक 'वृहद #शौर्य_तिरंगा_यात्रा' के संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल की अति आवश्यक बैठक नीची बाग कार्यालय पर आज संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि *महानगर उपाध्यक्ष एवं बाल विकास आयोग के सदस्य ई°अशोक यादव जी* ने कार्यक्रम का विस्तार से चर्चा किया जिसमें सम्मानित दक्षिणी विधानसभा के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सभी मंडल पदाधिकारी सेक्टर संयोजक सभी मोर्चे के अध्यक्ष एवं समस्त विभाग और प्रकोष्ठ के सम्मानित पदाधिकारी सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष एवं देवतुल कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आपका अपना *दीपक कुमार* *काशी क्षेत्र सहसंयोजक* *राहत आपदा प्रबंधन विभाग* *भारतीय जनता पार्टी*
                                
                                    
                                आज दिनांक 23/5/25 को गुलाब बाग भाजपा कार्यालय पर तिरंगा यात्रा की व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बैठक हुई, बैठक में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रहरि जी ने मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ, बैठक में प्रमुख रूप से श्री दीपक राय, श्री अजय गुप्ता जी, ; जेपी सिंह जी और वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, *दीपक कुमार* काशी क्षेत्र सहसंयोजक राहत आपदा प्रबंधन विभाग *भारतीय जनता पार्टी*
                                
                                    
                                आज।।भारत शौर्य तिरंगा यात्रा ।। स्थान- टाउनहाल से दिनांक - 15 मई समय - 5 बजे शाम दिन- बृहस्पतिवार को ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में महानगर और दक्षिणी विधानसभा के नेतृत्व में यह यात्रा निकल गया जिसमें सम्मानित पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष और वर्तमान महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष सम्मानित मंत्रीगण एवं सम्मानित विधायक सम्मानित पाषर्दगढ़ एवं सम्मान पदाधिकारी एवं सभी मोर्चा के पदाधिकारी सम्मानित कार्यकर्ता और अन्य वरिष्ठ सम्मानित नागरिक एवं व्यापारिक गढ़ उपस्थित रहे *दीपक कुमार* *काशी क्षेत्र सहसंयोजक* *राहत आपदा प्रबंधन विभाग* *भारतीय जनता पार्टी* @highlight भारतीय जनता पार्टी Chief Minister Office Uttar Pradesh PMO India Pradeep Agrahari RSS - KASHI PRANT Dr. Neelkanth Tiwari दिलीप पटेल समर्थक काशी क्षेत्र गंगा समग्र काशी प्रांत Sudama Patel Amit Shah Rajnath Singh भारतीय जवान अधिवक्ता वाराणसी कोर्ट Sanjay Gupta Adhikarimayum Sharda Devi Ajit Mishra Vidyasagar Rai Mahesh Chand Srivastava Ravindra Jaiswal Dayashankar Mishra
                                
                                    
                                मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में #OperationSindoor में भारतीय सेना की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली गई। #TirangaYatra
                                    
                                आज *धर्म संस्कृति संगम काशी प्रांत* की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी मेंछत्रपति श्री शंभू शिवाजी महाराज के समाधि क्षेत्र में आई जगत जननी परिवार की मात्र शक्तियों का स्वागत अभिनंदन करने का अवसर प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ माधवी तिवारी जी (प्रो•BHU )एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर श्री माधव जनार्दन रटाटे एवं अध्यक्ष श्री शंभू शरण जी(S D m) निवेदक -धैर्यवर्धन सिंह अजय सिंह एवं सम्मानित मातृशक्ति का मैं आभार प्रकट करता हूं *दीपक कुमार* *काशी क्षेत्र सहसंयोजक* *राहत आपदा प्रबंधन विभाग भारतीय जनता पार्टी*
                                
                                    
                                ।।भारत शौर्य तिरंगा यात्रा ।। स्थान- टाउनहाल से दिनांक - 15 मई समय - 5 बजे शाम दिन- बृहस्पतिवार ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में आपकी उपस्थिति निवेदित है । निवेदक आयोजक डॉ नीलकंठ तिवारी सामाजिक संगठन विधायक दक्षिणी । वाराणसी *दीपक कुमार* *काशी क्षेत्र सहसंयोजक* *राहत आपदा प्रबंधन विभाग* *भारतीय जनता पार्टी* @highlight भारतीय जनता पार्टी Chief Minister Office Uttar Pradesh PMO India Pradeep Agrahari RSS - KASHI PRANT Dr. Neelkanth Tiwari गंगा समग्र काशी प्रांत दिलीप पटेल समर्थक काशी क्षेत्र Amit Shah Rajnath Singh Ajit Mishra